बुधवार, 16 मई 2012

नहर में डूबने से पिता-पुत्र की मौत

नहर में डूबने से पिता-पुत्र की मौत

सांचौर (जालोर)। निकटवर्ती अगार गांव स्थित नहर में पाइप ठीक करने गए पिता-पुत्र की मंगलवार को डूबने से मौत हो गई। अगार निवासी खेताराम पुत्र सगताराम गर्ग ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका भतीज पारसाराम (25) पुत्र मिश्राराम नर्मदा नहर मुख्य केनाल के पाइप में पानी भरने के लिए गया था।

पांव फिसलने के कारण वह डूबने लगा तो, उसके पिता मिश्राराम (52) पुत्र सगताराम उसे बचाने के लिए नहर में कूदा। पिता-पुत्र दोनों गहरे पानी में चले गए और उनकी डूबने से उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शवों को नहर से बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों शवों का राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। एक साथ पिता-पुत्र की मौत होने से अगार गांव में शोक की लहर छा गई।

राजेन्द्र राठौड़ को नहीं मिली राहत

राजेन्द्र राठौड़ को नहीं मिली राहत

जयुपर। दारिया मुठभेड़ प्रकरण में आरोपी भाजपा विधायक राजेन्द्र राठौड़ को बुधवार को कोर्ट से राहत नहीं मिली। जिला एवं सत्र न्यायालय ने राजेन्द्र राठौड़ की ओर से 309 के तहत दायर प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया। कोर्ट के इस आदेश के बाद राठौड़ को दूसरे आरोपियों की तरह चार्ज बहस के लिए पेश होना होगा। चार्ज बहस के लिए तारीख 19 मई मुकर्रर की गई है।

कोर्ट के इस आदेश से राठौड़ को तगड़ा झटका लगा है। उनकी जेल से रिहा होने की उम्मीदें धूमिल हो गई है। मामले पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि राजेन्द्र राठौड़ की न्यायिक अभिरक्षा को अवैध नहीं कहा जा सकता। राठौड़ के वकील एके जैन ने बताया कि राठौड़ को बिना किसी आदेश के न्यायिक हिरासत में नहीं रखा गया है इसलिए उनकी अभिरक्षा को अवैध अभिरक्षा नहीं कहा जा सकता।

महिलाओं के प्राइवेट पार्ट्स की 'गोराई बढ़ाने वाली' क्रीम के विज्ञापन पर गाज

नई दिल्ली .अब बच्चों को 'एडल्ट' विज्ञापनों से बचाने की कवायद शुरू हो गई है। विज्ञापनों पर नजर रखने वाली संस्था 'एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया' (एएससीआई) ने ऐसे कई टीवी विज्ञापनों का प्रसारण रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच करने की सिफारिश की है।
 
सूचना व प्रसारण मंत्रालय इस प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। काउंसिल की यह सिफारिश विशेषकर 'फास्ट ट्रैक' (इसमें एक पुरुष और स्त्री को एक कार में आपत्तिजनक अवस्था में दिखाया गया था), 'वाइल्ड स्टोन डिओ' (कार में पुरुष और स्त्री आपत्तिजनक अवस्था में), 'टाटा डोकोमो' जैसे विज्ञापनों के संदर्भ में दी गई। इन विज्ञापनों के खिलाफ शिकायतों को हालांकि काउंसिल ने सही नहीं ठहराया।
रात 11 बजे के बाद का स्लॉट ए सर्टिफिकेट प्राप्त फिल्मों के लिए माना जाता है। पुरुषों के परफ्यूम हों या फिर मोबाइल फोन, बच्चों के कपड़े हों या साबुन, टीवी पर इन उत्पादों के कई विज्ञापनों को अश्लील मानते हुए पिछले एक साल में कई शिकायतें हुई हैं। एएससीआई (विज्ञापन इंडस्ट्री द्वारा गठित आत्म नियंत्रण से जुड़ी संस्था) ने संबंधित विज्ञापनदाताओं को विज्ञापन हटाने की अपनी सलाह दी है और सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने ऐसे विज्ञापनों के प्रसारण करने वाले चैनलों को कारण बताओ नोटिस भेजे हैं।

हाल में टीवी पर सबसे अधिक दिखने वाले डियोडरेंट के विज्ञापनों को सबसे अधिक अश्लील मानते हुए देश भर से व्यक्तियों और समूहों या संगठनों ने सरकार और एएस सीआई के सामने एक्स इफैक्ट, जटक, सेट वेट, किलर डिओ, वाइल्ड स्टोन डिओ, एक्स्ट्रा स्ट्रांग एक्स जैसे कई उत्पादों के टेलीविजन विज्ञापनों को बंद करने से जुड़ी शिकायतें भेजी हैं जिनमें महिलाओं को आपत्तिजनक तरीके से पेश करने के कारण इन्हें अश्लील माना गया है।

एएससीआई ने कई विज्ञापनदाताओं को इन विज्ञापनों में संशोधन करने या इन्हें हटाने के निर्देश दिए हैं लेकिन इनमें से कई विज्ञापन हर चैनल पर बाकायदा जारी हैं। ऐसी कुछ शिकायतों को इसने सही नहीं ठहराया और उन विज्ञापनों को जारी रखने की सलाह भी दी है । इनमें आयडिया थ्री जी मोबाइल, मेनफोर्स कंडोम , लिलिपुट किड्सवेयर आदि से जुड़े टीवी विज्ञापन थे।

हाल में जिस एक उत्पाद के टीवी विज्ञापन (क्लीन एंड ड्राइ इंटिमेट वाश) को निहायत ही अश्लील माना गया है(रिलेटेड आर्टिकल में देखें ऐड का वीडियो), उसके विज्ञापनदाताओं को एएससीआई ने सलाह दी कि वे या तो विज्ञापन को सुधार लें या फिर इसे हटा लें। सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने भी हाल में इस विज्ञापन का प्रसारण करने वाले चैनलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

सरकार बुलाएगी बैठक
टीवी पर आपत्तिजनक विज्ञापनों पर रोक लगाने के लिए विभिन्न दलों की राय ली जाएगी। इसके लिए सरकार सर्वदलीय बैठक बुलाएगी। सूचना-प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने लोकसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल में यह जानकारी दी। सोनी ने बताया कि इस संबंध में मंत्रियों का एक समूह बनाया गया है। यह समूह सभी पहलुओं पर विचार कर रहा है।

इससे पहले विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने इस बैठक का सुझाव दिया था। उनके मुताबिक विपक्षी दल इस बैठक में न केवल अपनी राय देंगे बल्कि सरकार को सहयोग भी करेंगे। सोनी ने कहा कि ऐसे विज्ञापनों पर रोक लगाने के लिए 15 कानून मौजूद हैं। लेकिन इस बारे में कोई सख्त कानून नहीं होने से उनका मंत्रालय इन्हें पूरी तरह नहीं रोक पा रहा। इसलिए इस दिशा में सही निर्णय लेने के लिए संसद के सभी सदस्यों का सहयोग चाहिए।

दिल्‍ली: दिन में दो बार किया गैंगरेप, तीसरी बार ना कहने पर महिला का रेत दिया गला

नई दिल्ली लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) में मिले महिला के शव के मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि चार युवकों ने महिला के साथ एक ही दिन में दो बार सामूहिक दुष्कर्म किया और तीसरी बार फिर उसे अपनी हवस का शिकार बनाना चाहा। महिला ने विरोध जताया तो चारों ने धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया।
 
अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि जैतपुर इलाके में रहने वाले एक परिवार ने महिला की पहचान करने का दावा किया है, जिसके लिए पुलिस ने महिला के डीएनए सैंपल को जांच के लिए भेजा है।

पुलिस के अनुसार 25 अप्रैल को एलएनजेपी अस्पताल में शिशु वार्ड के पास झाड़ियों में एक महिला का सड़ा-गला अर्धनग्न शव बरामद किया गया था। पोस्टमार्टम से पता चला कि हत्या से पहले महिला के साथ दुष्कर्म किया गया है। आई.पी. स्टेट थाना पुलिस ने जांच शुरू की। इस बीच सूचना मिली कि अस्पताल के समीप सब्जी बेचने वाला युवक मोहम्मद याहिया 22 अप्रैल की शाम अस्पताल में मौजूद था और उसके साथ तीन युवक व एक महिला भी देखी गई थी।

पुलिस ने याहिया से पूछताछ की तो वह कई बार अपने बयानों से पलटा। जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि महिला की हत्या उसने अपने साथियों के साथ की थी। मध्य जिला के अतिरिक्त आयुक्त पुलिस देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि याहिया ने खुलासा किया कि वह उस महिला से अप्रैल के शुरू में एलएनजेपी अस्पताल की ओपीडी में मिला था। उसकी महिला के साथ दोस्ती हो गई। उसने महिला की कुछ मदद भी की। इसके बाद 22 अप्रैल को वह महिला उसे फिर अस्पताल में मिली। उस समय याहिया के तीन और दोस्त भी थे।

चारों ने महिला के साथ टॉयलेट में दुष्कर्म किया और फिर उसे बुद्धा गार्डन ले गए। वहां फिर चारों ने महिला को हवस का शिकार बनाया। इसके बाद वे महिला को वापस एलएनजेपी अस्पताल ले आए और तीसरी बार उसके साथ दुष्कर्म करना चाहा लेकिन इस बार महिला चिल्लाने लगी, जिसके बाद चारों ने धारदार हथियार से महिला पर वार किए और गला भी रेत दिया। आरोपियों ने शव को एक चादर में लपेट कर झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने याहिया की निशानदेही पर उसके दो साथियों सलमान उर्फ चिमन व आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है जबकि चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है।

एसपी ने किया एमपीटी व थाने का निरीक्षण


एसपी ने किया एमपीटी व थाने का निरीक्षण

सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा


कवास  मंगला प्रॉसेसिंग टर्मिनल नागाणा का एसपी राहुल बारहट ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार सुबह 9 बजे निरीक्षण किया। उन्होंने एमपीटी में केयर्न के कंट्रोल रूम प्रोजेक्ट ऑफिस, इंट्रोगेशन मैंनेजर इंतजाम, ऑयल क्षेत्र और एमपीटी की सुरक्षा व्यवस्था को देखा । केयर्न के सुरक्षा मैंनेजर कर्नल अनिल सहगल के साथ एसपी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने एमपीटी के अंदर जाने के सभी गेटों की सुरक्षा को जांचा कि कोई भी एमपीटी में प्रवेश किस प्रकार से करता है।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने एमपीटी और सभी वेलपेड पर लगे सीसीटीवी कैमरों व सेंट्रल कंट्रोल रूम में सुरक्षा संबंधी उपकरणों को भी देखा। इसके बाद बारहट पुलिस थाना नागाणा पहुंचे जहां पर थानाधिकारी महेंद्रसिंह भाटी ने 87 लाख रुपए की लागत से बन रहे नये थाने के कार्य को दिखाया। भाटी ने बताया कि नया थाना इसी वर्ष 15अगस्त से पहले तैयार हो जाएगा। इस दौरान थाने का रिकार्ड रूम, ऑफिस और सिपाहियों के रहने की व्यवस्था का निरीक्षण किया।

मंगलवार, 15 मई 2012

ट्रांसफर की ख़बर सुन महिला कांस्टेबल ने खुद का भेजा उड़ा लिया

नई दिल्ली द्वारका सेक्टर आठ स्थित सीआरपीएफ कैंप में एक महिला सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में ड्यूटी के दौरान गोली लगने से मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि महिला ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को उड़ाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। घटना की सूचना पश्चिम बंगाल में रहने वाले उसके परिजनों को दे दी गई है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। महिला सिपाही कुछ दिनों पहले ही सीआरपीएफ कैंप में स्थानांतरित होकर आई थी और तभी से तनाव में थी। 
पुलिस के अनुसार रविवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे सूचना मिली कि सीआरपीएफ कैंप में एक महिला कांस्टेबल मृत पाई गई है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शव की पहचान सिउली पात्रा (26) के रूप में की गई। वह मूलरूप से 24 परगना, पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी। सिउली की डच्यूटी रविवार आधी रात के दो बजे से तड़के चार बजे तक फोर्स कैंप के वाच टॉवर पर थी। सुबह चार बजे जब अन्य महिला सिपाही डयूटी के लिए पहुंची तो देखा कि सिउली लहूलुहान अवस्था में पड़ी हुई थी। उसके पेट से खून बह रहा था और उसकी एसएलआर भी हाथ में ही थी। उसने यह जानकारी कैंप के आला अधिकारियों को दी। सिउली को नजदीक के अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि सिउली वर्ष 2009 में सीआरपीएफ में भर्ती हुई थी। उसकी पोस्टिंग विकासपुरी स्थित 135 बटालियन में की गई थी। कुछ दिनों पहले ही उसे 135 बटालियन से द्वारका सेक्टर आठ स्थित 88 बटालियन में भेजा गया था।


सीआरपीएफ के अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि एक कार्यक्रम के चलते महिला सिपाहियों के एक दल को बैंड सीखाने के लिए गुड़गांव भेजा जाना था, इसलिए कुछ लड़कियों का तबादला किया गया था। सिउली भी उनमें से एक थी। बताया जा रहा है कि उसे यहां आना अच्छा नहीं लगा और उसने इस बाबत अधिकारियों से शिकायत भी की थी। सीआरपीएफ के अधिकारी फिलहाल घटना को खुदकुशी मान रहे हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। सिउली के सहकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है।

जल्द ही आयकर छूट की सीमा 3 लाख होगी!

नई दिल्ली.सब कुछ सही रहा तो देश में जल्द ही आयकर छूट की सीमा 1.80 लाख से बढ़कर 3 लाख रुपये सालाना हो जाएगी। यह उम्मीद मंगलवार को वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के बयान के बाद जगी। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने राज्यसभा में वित्त विधेयक 2012 को चर्चा के लिए रखते हुए मंगलवार को कहा, 'मुझे बजट सेशन खत्म होने के बाद सभी सिफारिशों (स्थायी समिति की) पर गौर करने का मौका मिलेगा। फिर कैबिनेट की मंजूरी के बाद डीटीसी विधेयक को दोनों सदनों की मंजूरी के लिए उसे अगले मॉनसून सेशन में पेश किया जाएगा।' वित्त विधेयक को लोकसभा की पहले ही मंजूरी मिल गई है।
 
सूत्रों के मुताबिक इस बारे में स्थायी समिति की अधिकतर सिफारिशों को स्वीकार कर लिया जाएगा। बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवन्त सिन्हा की अध्यक्षता वाली संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट में अन्य सुझावों के साथ ही प्रमुखता से इनकम टैक्स छूट की सीमा को मौजूदा 1.8 लाख से बढ़ाकर 3 लाख रुपये करने का भी सुझाव दिया है।

राज्यसभा में वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि उन्हें स्थायी समिति की सभी सिफारिशों पर गौर करने का मौका नहीं मिल सका क्योंकि उसकी रिपोर्ट 9 मार्च को सौंपी गई जबकि 16 मार्च को वित्त विधेयक पेश किया गया। डीटीसी विधेयक का देश के इनकम टैक्स कानूनों पर व्यापक असर पड़ेगा क्योंकि यह इनकम टैक्स कानून 1961 का स्थान लेगा। प्रणव मुखर्जी के मुताबिक जीएएआर वित्त वर्ष 2014 से लागू होगा। जिन मामलों का निपटारा हो चुका है, उन पर जीएएआर नहीं लगाया जाएगा। आयकर कानून में पुरानी तारीख से हुए बदलाव का 82 देशों के साथ टैक्स संधि पर असर नहीं पड़ेगा। प्रणव मुखर्जी का कहना है कि मॉरिशस के साथ टैक्स संधि पर अगली बैठक की तारीख तय नहीं हुई है।

जिला कलक्टर की अभिनव पहल पब्लिक स्कूलों से एकल कन्या के मामलों में शुल्क में छुट देने का आग्रह


जिला कलक्टर की अभिनव पहल 


पब्लिक स्कूलों से एकल कन्या के मामलों में शुल्क में छुट देने का आग्रह 

जयपुर, 10 मई। कन्या भ्रूण हत्या जैसे संवेदनशील मामले में जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल करते हुए पब्लिक स्कूलों को एकल बच्चे (कन्या) के लिए स्थान आरक्षित रखते हुए फीस माफी एवं राहत देने की सुविधा प्रदान करने का आग्रह किया है। 
जिला कलक्टर श्री नवीन महाजन ने जिले के पब्लिक स्कूलों को पत्र लिखकर बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन तथा कन्या भू्रण हत्या रोकने के सकारात्मक प्रयास में योगदान देने का सुझाव दिया है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि पब्लिक स्कूलों की यह पहल बालिका शिक्षा में भागीदारी के साथ कन्या भू्रण हत्या रोकने जैसे संवेदनशील मुद्दे में ॔प्रोएक्टिव’ योगदान देने का एक सार्थक प्रयास बन सकेगा। 
श्री महाजन ने अपने पत्र में बताया कि कन्या भू्रण हत्या आज पूरे राज्य के समक्ष गंभीर एवं चिंताजनक मुद्दे के रूप में सामने है। ऐसे एकल बच्चे (कन्या) के लिए पब्लिक स्कूलों में स्थान आरक्षित करने के लिए स्कूलों को आगे आना चाहिए। एकल बच्चे (कन्या) को प्रवेश देते समय अभिभावकों से यह शपथ पत्र लिया जा सकता है कि उनके एकमात्र बालिका शिशु है और परिवार कल्याण की अवधारणा की पालना कर रहे है। 
जिला कलक्टर ने अपने पत्र में लिखा है कि स्कूल प्रबंधन एकल बालिका के प्रवेश के समय उनकी शुल्क में राहत के लिए विशोष नियम बनाये। पत्र में दो बालिकाओं वाले परिवारों को भी शुल्क में छूट का प्रावधान किया जाये। 
श्री महाजन ने इन सुझावों पर आगे ब़कर अमल करने में पब्लिक स्कूल प्रबंधकों से सहयोग का आव्हान किया है। 

जिले के शहीद जवानों की पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टी पुत्री ने दी शहीद पिता को मुखाग्नि


जिले के शहीद जवानों की पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टी 


पुत्री ने दी शहीद पिता को मुखाग्नि 

जयपुर, 15 मई। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में कार्यरत जिले के तीन जवानों का मंगलवार को अपनेअपने पैतृक गांवों में गमगीन माहौल में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार किया गया। इस दौरान सी.आई.एस.एफ. व राजस्थान पुलिस की टुकड़ियों ने अलगअलग 21 राउण्ड फायर कर शहीदों को सलामी दी। अन्तिम संस्कार से पूर्व शहीद जवानों की सेना के ट्रक में शव यात्रा निकाली गयी। जहां लोगो ने ॔॔जब तक सूरज रहेगा चांद, शहीदों तुम्हारा नाम रहेगा’’ नारे लगाकर तथा पुष्प वर्षा कर शहीदों को नम आंखों से विदाई दी। उल्लेखनीय है कि रविवार 13 मई को छत्तीसग़ राज्य के दंतेवाड़ा जिले में नक्सली मुठभेड में जिले के तीन जवान शहीद हो गये थे। 
शहीद कैलाश नारायण मीणा पुत्र प्रेम नारायण मीणा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम गीदडवास तहसील बस्सी को उनकी 5 वर्षीया पुत्री कृष्णा ने घर के सामने स्थित खेत में किये गये अंतिम संस्कार के दौरान मुखाग्नि दी। इसी प्रकार शहीद अशोक कुमार वर्मा पुत्र हरीनारायण वर्मा उम्र 27 वर्ष निवास रैगरों का मोहल्ला ग्राम बांसखोह तहसील बस्सी को उनके छोटे भाई ने बांसखो के सार्वजनिक श्मशान में मुखाग्नि दी। अन्तिम संस्कार के दौरान जिला कलक्टर श्री नवीन महाजन, पुलिस उपायुक्त पूर्व श्री सत्यवीर सिंह, अतिरिक्त कलक्टर शहर पूर्व श्री रामवतार मीणा, सांसद दौसा डा. किरोड़ीलाल मीणा, विधायक बस्सी श्रीमती अंजू खंगवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। 
शहीद प्रकाश मीणा पुत्र किशन मीणा उम्र 22 वर्ष ग्राम जयसिंहपुरा तहसील जमवारामग़ का अन्तिम संस्कार बाणगंगा नदी श्मशान घाट पर किया गया। शहीद को मुखाग्नि छोटे भाई सोमेन्द्र ने दी। अंत्येष्टी के दौरान सांसद डा. किरोड़ीलाल मीणा, विधायक गोपाल मीणा, सरपंच श्री महेन्द्र शर्मा, अतिरिक्त कलक्टर शहर दक्षिण श्री जसवंत सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल सहित सैंकडो ग्रामीण उपस्थित थे। 
-- 

थार की धार जैसलमेर आज की खबर मंगलवार


थार की धार जैसलमेर आज की खबर मंगलवार 


पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त स्थानों के उपचुनाव 17 मई को, 


निर्वाचन क्षेत्राों मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित 


जैसलमेर, 15 मई/ सामान्य प्रशासन (ग्रुप2) विभाग राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार प्रदत्त शक्तियों के अनुसरण में जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने एक आदेश जारी कर 17 मई को होने वाले पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त स्थानों के निर्वाचन क्षेत्राों के लिए उपचुनावों को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित निर्वाचन क्षेत्राों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया हैं। 
जैसलमेर पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त स्थानों के लिए 17 मई ,गुरुवार होने के फलस्वरूप पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत मो़ा के वार्ड संख्या 5 एवं पंचायत समिति सांकड़ा की ग्राम पंचायत चौक के वार्ड संख्या 7 एवं ग्राम पंचायत बारठका गांव के वार्ड संख्या 10 निर्वाचन क्षेत्राों में मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। 
-000-- 
जिला कलक्टर की अनुमति के बिना न कोई छुट्टी, न मुख्यालय से मुक्ति 


शुचि त्यागी ने अधिकारियों के लिए जारी किए सख्त आदेश 


जैसलमेर, 15 मई/उपखण्ड और जिलास्तरीय अधिकारियों को अब मुख्यालय छोड़ने तथा अवकाश पर जाने के लिए जिला कलक्टर से पूर्वानुमति लेनी होगी। 
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने एक आदेश जारी कर जिले के समस्त जिला स्तरीय एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगणों के बिना पूर्वानुमति के अवकाश एवं मुख्यालय परित्याग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। 
जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी जिलाधिकारीगण को निर्देशित किया गया हैं कि वे जिला कलक्टर की पूर्वानुमति आवश्यक रूप से प्राप्त करने के पश्चात ही अवकाश इत्यादि स्वीकृत करवा कर मुख्यालय परित्याग करें। 
उन्होंने बताया कि यदि मुख्यालय परित्याग की अनुमती मौखिक/दूरभाष पर ली गई है तो उसकी लिखित सूचना मय कारण उसी दिन हर हालत में जिला कार्यालय जैसलमेर को आवश्यक रूप से भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। आदेश की अवहेलना करने वाले अधिकारीगण के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। 
-000-- 
ग्राम देवा में जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल शुक्रवार को 


ग्रामीणजनों की जनसमस्याओं से जिला कलक्टर होगें रुबरुं 


जैसलमेर, 15 मई/राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में ग्रामीण अंचलों में ग्रामीणजनों की जन समस्याओं के निराकरण के लिए त्वरित कार्यवाही किए जाने के लिए प्रतिमाह रात्रि चौपालों के आयोजन की कड़ी में 18 मईशुक्रवार को ग्राम देवा ( तहसील जैसलमेर ) में जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन रखा गया है। जिला कलक्टर त्यागी द्वारा रात्रि चौपाल में ग्रामीणजनों की सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत जन समस्याओं का विभिन्न विभागों के माध्यम से निस्तारण की कार्यवाही कराई जाएगी। 
जिला कलक्टर शुचि त्यागी द्वारा जारी किए गये आदेश के अनुसार जैसलमेर तहसीलदार एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर को निर्देशित किया गया है कि वे इन नियत तिथियों में आयोजित होने वाली रात्रि चौपालों का संबंधित क्षेत्रा में व्यापक स्तर पर प्रचारप्रसार करवाएं ताकि इसमें अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणजन रात्रि चौपाल में उपस्थित हो सकें। 
आदेशानुसार संबंधित विभिन्न विभागों को अधिकारीगण को निर्देशित किया गया है कि वे जनोपयोगी योजनाओं एवं जन सुविधों से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारीगण स्वयं 18 मई शुक्रवार को ग्राम देवा में आयोजनीय रात्रि चौपाल में पूरे दिन उपस्थित रह कर अपनेअपने विभाग से संबंधित समस्याओं एवं शिकायतों के निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करेगें। यदि किसी विशेष परिस्थितिवश कोई जिला स्तरीय अधिकारीगण रात्रि चौवाल में स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हैं तो जिला कलक्टर से पूर्व अनुमति आवश्यक अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य है। 
उन्होंने उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर को निर्देश दिये कि वे रात्रि चौपाल के दौरान समस्त अपेक्षित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। प्राप्त होने वाले अभ्यावेदनों को सूचीबद्ध कराते हुए उनके त्वरित निस्तारण की कार्यवाही करेंगे। 
-000-- 

IPL: स्टिंग में फंसे 5 खिलाड़ी सस्पेंड

नई दिल्ली. निजी टीवी चैनल 'इंडिया टीवी' के स्टिंग ऑपरेशन में दिखाए गए पांच खिलाड़ियों-शलभ श्रीवास्तव, मोहनीश मिश्रा, अभिनव बाली, अमित यादव और टीपी सुधींद्र पर बीसीसीआई ने गाज गिरा दी है। इन सभी को 15 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि 15 दिनों में इस मामले की जांच की जाएगी। बीसीसीआई की गवर्निंग काउंसिल ने रवि सवानी के नेतृत्व में जांज समिति गठित की है। इस पूरे मामले पर बुलाई गई बीसीसीआई की गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आईपीएल के अध्यक्ष और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पांच खिलाड़ियों को सस्पेंड किए जाने की पुष्टि की है। इस बीच, स्टिंग करने वाला चैनल इंडिया टीवी अपनी खबर पर कायम है और वह पूरे मामले की जांच के लिए सहयोग देने के लिए तैयार है।
 
दूसरी तरफ, बीसीसीआई द्वारा सस्पेंड किए गए शलभ श्रीवास्तव ने कहा है कि वह बेकसूर हैं। उत्तर प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी और किंग्स 11 पंजाब के लिए आईपीएल खेलने वाले शलभ ने कहा कि स्टिंग में दिखाए जा रहे ऑडियो क्लिप के साथ छेड़छाड़ की गई है और वह टीवी चैनल पर मुकदमा ठोक सकते हैं। शलभ ने अपने बचाव में कहा, 'मैं इस पूरे मामले को समझ नहीं पा रहा हूं। फोन पर सुनाई जा रही बात में मैं शामिल नहीं हूं। टेप से छेड़छाड़ कर किसी पर भी आरोप लगाए जा सकते हैं।'


इससे पहले स्टिंग ऑपरेशन में आईपीएल से जुड़े खिलाड़ियों द्वारा खुले आम पैसे की मांग करते हुए दिखाए जाने के बाद इस मामले की गूंज मंगलवार को लोकसभा में भी सुनाई दी। बीजेपी और समाजवादी पार्टी के सदस्यों द्वारा यह मुद्दा उठाए जाने के बाद केंद्रीय खेल मंत्री अजय माकन ने सदन को आश्वासन दिया है कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


लोकसभा में दरभंगा संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आज़ाद ने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन में लगे आरोपों की जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। आज़ाद ने सरकार से अपील की है कि सभी खेलों के लिए गठित संस्थाओं के खातों की जांच की जाए और स्पॉट फिक्सिंग पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में जब से नेता पदाधिकारी बने हैं तब से इस खेल में भ्रष्टाचार बढ़ा है। लोकसभा में इस मुद्दे पर सबसे पहले समाजवादी पार्टी के सांसद शैलेंद्र कुमार 'शून्य काल' में बोले। उन्होंने निजी टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में उठाए गए सवालों की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की। शैलेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि आईपीएल काले धन को सफेद करने का जरिया बन चुका है।

एनरकोन कम्पनी में तार चोरी करने वालो में 01 चोर गिरफतार,


एनरकोन कम्पनी में तार चोरी करने वालो में 01 चोर गिरफतार, 


बाकी तलाश जारी 


जैसलमेर जिले की पुलिस ने निजी कंपनी के तार चोरी करने वालो के क्ल्हिलाफ धरपकड़ का अभ्याँ जारी रक्ल्ह आज एक जाने को गिरफ्तार किया .पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की कल दिनांक  उम्मेदसिंह पुत्र सगतसिंह राजपुत नि0 बडोडा गॉव हाल सुरक्षा कर्मी एनरकॉन कम्पनी ने पुलिस थाना खुहडी पेश होकर रिपोर्ट पेश कि की दिनांक 29.03.2012 की रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा सरहद उगवा में एनरकॉन कम्पनी के टॉवरो की अर्थिग केबल चोरी कर ले गये है, जिनकी हम सुरक्षा कर्मियों द्वारा काफी तलाश की गई, लेकिन वह मिले नहीं। जिस पर पुलिस थाना खुहडी में कल दिनांक 14.05.2012 को मुकदमा दर्ज कर तफतीश नारायणसिंह हैड कानि0 को दी गई। उक्त रिपोर्ट पर नारायणसिंह हैड कानि0 मय जाब्ता द्वारा कार्यवाही करते हुए, थाना खुहडी हल्खा में चोरो की तलाश की गई। पुलिस की तलाशी ओर अलगअलग जगहो पर दबीश देकर चोरो की तलाशी के फलस्वरूप आखिरकार पुलिस को काम्याबी हाथ लगी जब उक्त चोरी में सामिल चोरो की गैंग में से एक चोर दुर्जनसिंह पुत्र इन्द्रसिंह जाति राजपुत नि0 म्याजलार पुलिस थाना झिझनियाली को हल्खा खुहडी से गिरफतार किया गया तथा पुछताछ की गई तो उसने चोरी करना कबूल किया ओर बताया कि उक्त चोरी करने में मेरे साथ दोतीन साथी ओर सामिल थे। जिनकी तलाश जारी है। दुर्जनसिंह को आज न्यायालय में पेश किया गया। जहॉ से उसे 01 दिन के पुलिस रिमांड पर दिया गया। अनुसंधान जारी हैं। 

पीएचडी के बदले अस्मत मांगने वाले प्रोफेसरों के खिलाफ आरोप तय


जयपुर। पीएचडी कराने की एवज में स्टूडेंट की अस्मत मांगने और दुष्कर्म प्रयास के मामले में महानगर की महिला उत्पीडऩ मामलों की विशेष अदालत ने राजस्थान यूनिवर्सिटी के दो सहायक प्रोफेसरों के खिलाफ मंगलवार को आरोप तय किए। अदालत ने ऋषी कुमार सिंघल के खिलाफ दुष्कर्म प्रयास व सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन में आरोप तय किए हैं। जबकि सत्यनारायण डोरिया के खिलाफ लज्जा भंग का आरोप तय किया है।

पीडि़ता ने 27 जून 2011 को एसपी ईस्ट को डाक द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह राजस्थान यूनिवर्सिटी के भौतिकी विभाग के सहायक प्रोफेसर रिषी कुमार सिंघल के निर्देशन में फरवरी 2010 से पीएचडी कर रही थी। जबकि सत्यनारायण डोरिया सह मार्गदर्शक थे। 24 फरवरी 2011 को वह रिषी कुमार को अपनी बहन की शादी का कार्ड देने गई थी तो उन्होंने कहा कि उसका पेपर पब्लिश हो गया है मिठाई खिलानी पड़ेगी। वह कुछ कहती इससे पहले ही रिषी ने उसे पकड़ा और फिजीकल होने की कोशिश की। वह चिल्लाकर भाग आई।

बहन की शादी के बाद वापस लौटी तो दोनों उसे सुनसान जगह में बुलाते। एक दिन सिंघल ने उसे बताया कि उसकी अश्लील फोटो किसी ने उसके घर भेजी हैं। बाद में उसने परिष्कार कॉलेज ज्वाइन कर लिया तो वहां पर भी 25 अपै्रल 2011 को एक लिफाफा उसके नाम से भेजा जिसमें उसके फोटो भी थे। पीडि़ता के भाई ने डोरिया से बात की तो उसे फोटो सार्वजनिक करने की धमकी दी और पीडि़ता को उनकी शिकायत नहीं करने के लिए कहा। इस मामले में गांधीनगर पुलिस थाने ने मामला दर्ज किया।

हत्यारे ने बेटी को छुआ तक नहीं, महिला को हथियार से मार दिया

 

पाली। जिले में हत्या की वारदात का सिलसिला थम नहीं रहा है। चार दिन पहले एक ही रात में दो लोगों को कत्ल की वारदात से अभी तक पर्दा नहीं उठा था कि दिल दहलाने वाली एक और घटना मंगलवार को सामने आ गई। रात के समय नींद में सो रही महिला की किसी ने धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी। हत्यारे पर किस कदर खून सवार था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने हथियार से महिला को जगह-जगह से काट दिया।

सोमवार की रात को यह सनसनीखेज वारदात जैतारण थाना क्षेत्र के हुनावास कलां गांव में पेश आई। घटना के समय 52 वर्षीया महिला सुखी देवी पत्नी पांचाराम बावरी घर के चौक में चारपाई पर सो रही थी। महिला के पास ही दूसरी चारपाई पर उसकी दस साल की बेटी भी थी। हत्यारों ने महिला की बेटी को छुआ तक नहीं, लेकिन महिला की निर्मम हत्या कर फरार हो गए। मंगलवार सुबह शव मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन शुरू की, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।

जयपुर में ज्वैलर से 20 लाख की लूट

जयपुर में ज्वैलर से 20 लाख की लूट
जयपुर। जयपुर के वैशाली नगर थाना इलाके के जसवंत नगर में बदमाशों ने मंगलवार सुबह एक ज्वैलर से 20 लाख रूपए लूट लिए। बाइक पर आएबदमाश ज्वैलर को झांसा देकर हैंडबैग लूटकर ले गए। बैग में करीब 20 लाख रूपए के आभूष्ाण व नकदी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की।

पूछताछ के दौरान पता चला कि बदमाशों ने चेहरे पर नकाब पहना हुआ था। उनके पास काले रंग की मोटरसाइकिल थी। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी करवाई लेकिन लुटेरे हाथ नहीं लगे। पुलिस का मानना है कि वारदात में स्थानीय बदमाशों का हाथ हो सकता है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जसवंत नगर में अशोक सोनी की ज्वैलरी शॉप है। मंगलवार सुबह अशोक हैंडबैग लेकर दुकान के ताले खोल रहा था। इसी दौरान अशोक के मोबाइल पर एक फोन आया। दुकान के पीछे रहने वाले दान सिंह नाम के एक व्यक्ति के हादसे का शिकार होने की जानकारी दी गई। फोन करने वाले ने दान सिंह के परिजनों से बात कराने को कहा।

हड़बड़ाहट में सोनी ने दुकान का शटर थोड़ा ऊपर उठा कर बैग को भीतर डाला और दुकान के पीछे रहने वाले दान सिंह के घर पहुंचा लेकिन तब तक फोन करने वाले ने फोन काट दिया। इसके बाद जब अशोक लौट कर अपनी दुकान पर पहुंचा तो उसने शटर से सटा कर अंदर रखा हैंडबैग गायब देखा।