मंगलवार, 15 मई 2012

जयपुर में ज्वैलर से 20 लाख की लूट

जयपुर में ज्वैलर से 20 लाख की लूट
जयपुर। जयपुर के वैशाली नगर थाना इलाके के जसवंत नगर में बदमाशों ने मंगलवार सुबह एक ज्वैलर से 20 लाख रूपए लूट लिए। बाइक पर आएबदमाश ज्वैलर को झांसा देकर हैंडबैग लूटकर ले गए। बैग में करीब 20 लाख रूपए के आभूष्ाण व नकदी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की।

पूछताछ के दौरान पता चला कि बदमाशों ने चेहरे पर नकाब पहना हुआ था। उनके पास काले रंग की मोटरसाइकिल थी। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी करवाई लेकिन लुटेरे हाथ नहीं लगे। पुलिस का मानना है कि वारदात में स्थानीय बदमाशों का हाथ हो सकता है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जसवंत नगर में अशोक सोनी की ज्वैलरी शॉप है। मंगलवार सुबह अशोक हैंडबैग लेकर दुकान के ताले खोल रहा था। इसी दौरान अशोक के मोबाइल पर एक फोन आया। दुकान के पीछे रहने वाले दान सिंह नाम के एक व्यक्ति के हादसे का शिकार होने की जानकारी दी गई। फोन करने वाले ने दान सिंह के परिजनों से बात कराने को कहा।

हड़बड़ाहट में सोनी ने दुकान का शटर थोड़ा ऊपर उठा कर बैग को भीतर डाला और दुकान के पीछे रहने वाले दान सिंह के घर पहुंचा लेकिन तब तक फोन करने वाले ने फोन काट दिया। इसके बाद जब अशोक लौट कर अपनी दुकान पर पहुंचा तो उसने शटर से सटा कर अंदर रखा हैंडबैग गायब देखा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें