मंगलवार, 15 मई 2012

जिले के शहीद जवानों की पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टी पुत्री ने दी शहीद पिता को मुखाग्नि


जिले के शहीद जवानों की पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टी 


पुत्री ने दी शहीद पिता को मुखाग्नि 

जयपुर, 15 मई। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में कार्यरत जिले के तीन जवानों का मंगलवार को अपनेअपने पैतृक गांवों में गमगीन माहौल में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार किया गया। इस दौरान सी.आई.एस.एफ. व राजस्थान पुलिस की टुकड़ियों ने अलगअलग 21 राउण्ड फायर कर शहीदों को सलामी दी। अन्तिम संस्कार से पूर्व शहीद जवानों की सेना के ट्रक में शव यात्रा निकाली गयी। जहां लोगो ने ॔॔जब तक सूरज रहेगा चांद, शहीदों तुम्हारा नाम रहेगा’’ नारे लगाकर तथा पुष्प वर्षा कर शहीदों को नम आंखों से विदाई दी। उल्लेखनीय है कि रविवार 13 मई को छत्तीसग़ राज्य के दंतेवाड़ा जिले में नक्सली मुठभेड में जिले के तीन जवान शहीद हो गये थे। 
शहीद कैलाश नारायण मीणा पुत्र प्रेम नारायण मीणा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम गीदडवास तहसील बस्सी को उनकी 5 वर्षीया पुत्री कृष्णा ने घर के सामने स्थित खेत में किये गये अंतिम संस्कार के दौरान मुखाग्नि दी। इसी प्रकार शहीद अशोक कुमार वर्मा पुत्र हरीनारायण वर्मा उम्र 27 वर्ष निवास रैगरों का मोहल्ला ग्राम बांसखोह तहसील बस्सी को उनके छोटे भाई ने बांसखो के सार्वजनिक श्मशान में मुखाग्नि दी। अन्तिम संस्कार के दौरान जिला कलक्टर श्री नवीन महाजन, पुलिस उपायुक्त पूर्व श्री सत्यवीर सिंह, अतिरिक्त कलक्टर शहर पूर्व श्री रामवतार मीणा, सांसद दौसा डा. किरोड़ीलाल मीणा, विधायक बस्सी श्रीमती अंजू खंगवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। 
शहीद प्रकाश मीणा पुत्र किशन मीणा उम्र 22 वर्ष ग्राम जयसिंहपुरा तहसील जमवारामग़ का अन्तिम संस्कार बाणगंगा नदी श्मशान घाट पर किया गया। शहीद को मुखाग्नि छोटे भाई सोमेन्द्र ने दी। अंत्येष्टी के दौरान सांसद डा. किरोड़ीलाल मीणा, विधायक गोपाल मीणा, सरपंच श्री महेन्द्र शर्मा, अतिरिक्त कलक्टर शहर दक्षिण श्री जसवंत सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल सहित सैंकडो ग्रामीण उपस्थित थे। 
-- 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें