मंगलवार, 15 मई 2012

थार की धार जैसलमेर आज की खबर मंगलवार


थार की धार जैसलमेर आज की खबर मंगलवार 


पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त स्थानों के उपचुनाव 17 मई को, 


निर्वाचन क्षेत्राों मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित 


जैसलमेर, 15 मई/ सामान्य प्रशासन (ग्रुप2) विभाग राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार प्रदत्त शक्तियों के अनुसरण में जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने एक आदेश जारी कर 17 मई को होने वाले पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त स्थानों के निर्वाचन क्षेत्राों के लिए उपचुनावों को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित निर्वाचन क्षेत्राों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया हैं। 
जैसलमेर पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त स्थानों के लिए 17 मई ,गुरुवार होने के फलस्वरूप पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत मो़ा के वार्ड संख्या 5 एवं पंचायत समिति सांकड़ा की ग्राम पंचायत चौक के वार्ड संख्या 7 एवं ग्राम पंचायत बारठका गांव के वार्ड संख्या 10 निर्वाचन क्षेत्राों में मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। 
-000-- 
जिला कलक्टर की अनुमति के बिना न कोई छुट्टी, न मुख्यालय से मुक्ति 


शुचि त्यागी ने अधिकारियों के लिए जारी किए सख्त आदेश 


जैसलमेर, 15 मई/उपखण्ड और जिलास्तरीय अधिकारियों को अब मुख्यालय छोड़ने तथा अवकाश पर जाने के लिए जिला कलक्टर से पूर्वानुमति लेनी होगी। 
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने एक आदेश जारी कर जिले के समस्त जिला स्तरीय एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगणों के बिना पूर्वानुमति के अवकाश एवं मुख्यालय परित्याग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। 
जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी जिलाधिकारीगण को निर्देशित किया गया हैं कि वे जिला कलक्टर की पूर्वानुमति आवश्यक रूप से प्राप्त करने के पश्चात ही अवकाश इत्यादि स्वीकृत करवा कर मुख्यालय परित्याग करें। 
उन्होंने बताया कि यदि मुख्यालय परित्याग की अनुमती मौखिक/दूरभाष पर ली गई है तो उसकी लिखित सूचना मय कारण उसी दिन हर हालत में जिला कार्यालय जैसलमेर को आवश्यक रूप से भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। आदेश की अवहेलना करने वाले अधिकारीगण के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। 
-000-- 
ग्राम देवा में जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल शुक्रवार को 


ग्रामीणजनों की जनसमस्याओं से जिला कलक्टर होगें रुबरुं 


जैसलमेर, 15 मई/राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में ग्रामीण अंचलों में ग्रामीणजनों की जन समस्याओं के निराकरण के लिए त्वरित कार्यवाही किए जाने के लिए प्रतिमाह रात्रि चौपालों के आयोजन की कड़ी में 18 मईशुक्रवार को ग्राम देवा ( तहसील जैसलमेर ) में जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन रखा गया है। जिला कलक्टर त्यागी द्वारा रात्रि चौपाल में ग्रामीणजनों की सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत जन समस्याओं का विभिन्न विभागों के माध्यम से निस्तारण की कार्यवाही कराई जाएगी। 
जिला कलक्टर शुचि त्यागी द्वारा जारी किए गये आदेश के अनुसार जैसलमेर तहसीलदार एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर को निर्देशित किया गया है कि वे इन नियत तिथियों में आयोजित होने वाली रात्रि चौपालों का संबंधित क्षेत्रा में व्यापक स्तर पर प्रचारप्रसार करवाएं ताकि इसमें अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणजन रात्रि चौपाल में उपस्थित हो सकें। 
आदेशानुसार संबंधित विभिन्न विभागों को अधिकारीगण को निर्देशित किया गया है कि वे जनोपयोगी योजनाओं एवं जन सुविधों से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारीगण स्वयं 18 मई शुक्रवार को ग्राम देवा में आयोजनीय रात्रि चौपाल में पूरे दिन उपस्थित रह कर अपनेअपने विभाग से संबंधित समस्याओं एवं शिकायतों के निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करेगें। यदि किसी विशेष परिस्थितिवश कोई जिला स्तरीय अधिकारीगण रात्रि चौवाल में स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हैं तो जिला कलक्टर से पूर्व अनुमति आवश्यक अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य है। 
उन्होंने उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर को निर्देश दिये कि वे रात्रि चौपाल के दौरान समस्त अपेक्षित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। प्राप्त होने वाले अभ्यावेदनों को सूचीबद्ध कराते हुए उनके त्वरित निस्तारण की कार्यवाही करेंगे। 
-000-- 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें