बुधवार, 16 मई 2012

दिल्‍ली: दिन में दो बार किया गैंगरेप, तीसरी बार ना कहने पर महिला का रेत दिया गला

नई दिल्ली लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) में मिले महिला के शव के मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि चार युवकों ने महिला के साथ एक ही दिन में दो बार सामूहिक दुष्कर्म किया और तीसरी बार फिर उसे अपनी हवस का शिकार बनाना चाहा। महिला ने विरोध जताया तो चारों ने धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया।
 
अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि जैतपुर इलाके में रहने वाले एक परिवार ने महिला की पहचान करने का दावा किया है, जिसके लिए पुलिस ने महिला के डीएनए सैंपल को जांच के लिए भेजा है।

पुलिस के अनुसार 25 अप्रैल को एलएनजेपी अस्पताल में शिशु वार्ड के पास झाड़ियों में एक महिला का सड़ा-गला अर्धनग्न शव बरामद किया गया था। पोस्टमार्टम से पता चला कि हत्या से पहले महिला के साथ दुष्कर्म किया गया है। आई.पी. स्टेट थाना पुलिस ने जांच शुरू की। इस बीच सूचना मिली कि अस्पताल के समीप सब्जी बेचने वाला युवक मोहम्मद याहिया 22 अप्रैल की शाम अस्पताल में मौजूद था और उसके साथ तीन युवक व एक महिला भी देखी गई थी।

पुलिस ने याहिया से पूछताछ की तो वह कई बार अपने बयानों से पलटा। जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि महिला की हत्या उसने अपने साथियों के साथ की थी। मध्य जिला के अतिरिक्त आयुक्त पुलिस देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि याहिया ने खुलासा किया कि वह उस महिला से अप्रैल के शुरू में एलएनजेपी अस्पताल की ओपीडी में मिला था। उसकी महिला के साथ दोस्ती हो गई। उसने महिला की कुछ मदद भी की। इसके बाद 22 अप्रैल को वह महिला उसे फिर अस्पताल में मिली। उस समय याहिया के तीन और दोस्त भी थे।

चारों ने महिला के साथ टॉयलेट में दुष्कर्म किया और फिर उसे बुद्धा गार्डन ले गए। वहां फिर चारों ने महिला को हवस का शिकार बनाया। इसके बाद वे महिला को वापस एलएनजेपी अस्पताल ले आए और तीसरी बार उसके साथ दुष्कर्म करना चाहा लेकिन इस बार महिला चिल्लाने लगी, जिसके बाद चारों ने धारदार हथियार से महिला पर वार किए और गला भी रेत दिया। आरोपियों ने शव को एक चादर में लपेट कर झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने याहिया की निशानदेही पर उसके दो साथियों सलमान उर्फ चिमन व आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है जबकि चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें