बुधवार, 16 मई 2012

एसपी ने किया एमपीटी व थाने का निरीक्षण


एसपी ने किया एमपीटी व थाने का निरीक्षण

सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा


कवास  मंगला प्रॉसेसिंग टर्मिनल नागाणा का एसपी राहुल बारहट ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार सुबह 9 बजे निरीक्षण किया। उन्होंने एमपीटी में केयर्न के कंट्रोल रूम प्रोजेक्ट ऑफिस, इंट्रोगेशन मैंनेजर इंतजाम, ऑयल क्षेत्र और एमपीटी की सुरक्षा व्यवस्था को देखा । केयर्न के सुरक्षा मैंनेजर कर्नल अनिल सहगल के साथ एसपी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने एमपीटी के अंदर जाने के सभी गेटों की सुरक्षा को जांचा कि कोई भी एमपीटी में प्रवेश किस प्रकार से करता है।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने एमपीटी और सभी वेलपेड पर लगे सीसीटीवी कैमरों व सेंट्रल कंट्रोल रूम में सुरक्षा संबंधी उपकरणों को भी देखा। इसके बाद बारहट पुलिस थाना नागाणा पहुंचे जहां पर थानाधिकारी महेंद्रसिंह भाटी ने 87 लाख रुपए की लागत से बन रहे नये थाने के कार्य को दिखाया। भाटी ने बताया कि नया थाना इसी वर्ष 15अगस्त से पहले तैयार हो जाएगा। इस दौरान थाने का रिकार्ड रूम, ऑफिस और सिपाहियों के रहने की व्यवस्था का निरीक्षण किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें