जिला कलक्टर की अभिनव पहल
पब्लिक स्कूलों से एकल कन्या के मामलों में शुल्क में छुट देने का आग्रह
जयपुर, 10 मई। कन्या भ्रूण हत्या जैसे संवेदनशील मामले में जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल करते हुए पब्लिक स्कूलों को एकल बच्चे (कन्या) के लिए स्थान आरक्षित रखते हुए फीस माफी एवं राहत देने की सुविधा प्रदान करने का आग्रह किया है।
जिला कलक्टर श्री नवीन महाजन ने जिले के पब्लिक स्कूलों को पत्र लिखकर बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन तथा कन्या भू्रण हत्या रोकने के सकारात्मक प्रयास में योगदान देने का सुझाव दिया है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि पब्लिक स्कूलों की यह पहल बालिका शिक्षा में भागीदारी के साथ कन्या भू्रण हत्या रोकने जैसे संवेदनशील मुद्दे में ॔प्रोएक्टिव’ योगदान देने का एक सार्थक प्रयास बन सकेगा।
श्री महाजन ने अपने पत्र में बताया कि कन्या भू्रण हत्या आज पूरे राज्य के समक्ष गंभीर एवं चिंताजनक मुद्दे के रूप में सामने है। ऐसे एकल बच्चे (कन्या) के लिए पब्लिक स्कूलों में स्थान आरक्षित करने के लिए स्कूलों को आगे आना चाहिए। एकल बच्चे (कन्या) को प्रवेश देते समय अभिभावकों से यह शपथ पत्र लिया जा सकता है कि उनके एकमात्र बालिका शिशु है और परिवार कल्याण की अवधारणा की पालना कर रहे है।
जिला कलक्टर ने अपने पत्र में लिखा है कि स्कूल प्रबंधन एकल बालिका के प्रवेश के समय उनकी शुल्क में राहत के लिए विशोष नियम बनाये। पत्र में दो बालिकाओं वाले परिवारों को भी शुल्क में छूट का प्रावधान किया जाये।
श्री महाजन ने इन सुझावों पर आगे ब़कर अमल करने में पब्लिक स्कूल प्रबंधकों से सहयोग का आव्हान किया है।
-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें