नहर में डूबने से पिता-पुत्र की मौत
सांचौर (जालोर)। निकटवर्ती अगार गांव स्थित नहर में पाइप ठीक करने गए पिता-पुत्र की मंगलवार को डूबने से मौत हो गई। अगार निवासी खेताराम पुत्र सगताराम गर्ग ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका भतीज पारसाराम (25) पुत्र मिश्राराम नर्मदा नहर मुख्य केनाल के पाइप में पानी भरने के लिए गया था।
पांव फिसलने के कारण वह डूबने लगा तो, उसके पिता मिश्राराम (52) पुत्र सगताराम उसे बचाने के लिए नहर में कूदा। पिता-पुत्र दोनों गहरे पानी में चले गए और उनकी डूबने से उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शवों को नहर से बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों शवों का राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। एक साथ पिता-पुत्र की मौत होने से अगार गांव में शोक की लहर छा गई।
सांचौर (जालोर)। निकटवर्ती अगार गांव स्थित नहर में पाइप ठीक करने गए पिता-पुत्र की मंगलवार को डूबने से मौत हो गई। अगार निवासी खेताराम पुत्र सगताराम गर्ग ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका भतीज पारसाराम (25) पुत्र मिश्राराम नर्मदा नहर मुख्य केनाल के पाइप में पानी भरने के लिए गया था।
पांव फिसलने के कारण वह डूबने लगा तो, उसके पिता मिश्राराम (52) पुत्र सगताराम उसे बचाने के लिए नहर में कूदा। पिता-पुत्र दोनों गहरे पानी में चले गए और उनकी डूबने से उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शवों को नहर से बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों शवों का राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। एक साथ पिता-पुत्र की मौत होने से अगार गांव में शोक की लहर छा गई।