सोमवार, 7 मई 2012

सोलंकी-चतुर्वेदी पर गिर सकती है गाज

सोलंकी-चतुर्वेदी पर गिर सकती है गाज
जयपुर/नई दिल्ली। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पहले गुलाब चंद कटारिया की जन जागरण यात्रा स्थगित करवाई।

बाद में आलाकमान को अपनी ताकत दिखाने के लिए अपने समर्थक विधायकों से इस्तीफे दिलवाए, अब उनके निशाने पर प्रदेश भाजपा प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी और प्रदेशाध्यक्ष अरूण चर्तुवेदी हैं। वसुंधरा खेमे ने मांग की है कि कप्तान सिंह सोलंकी को प्रदेश प्रभारी पद और अरूण चतुर्वेदी को प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाया जाए।


वसुंधरा को स्टेट इंचार्ज बनाने की मांग

कटारिया की यात्रा की खिलाफत करने वाली किरण माहेश्वरी के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमणडल ने सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली से मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल में किरीट सोमैया शामिल थे।

भाजपा नेताओं ने वसुंधरा को स्टेट इंचार्ज बनाने की मांग की है। इस बीच प्रदेश प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी पार्टी में मचे घमासान पर अपनी रिपोर्ट भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी को सौंपेंगे। कहा जा रहा है कि गडकरी ने जेटली को राजस्थान भाजपा का संकट दूर करने का जिम्मा सौंपा है।


ये भी है समर्थकों की मांग
वसुंधरा खेमे का कहना है कि राजे के नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव लड़ा जाए। आगमी विधानसभा चुनाव में राजे को मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित किया जाए।

आलाकमान को दिखाया ठेंगा

गुलाब चंद कटारिया की जन जागरण यात्रा के विरोध में इस्तीफे की पेशकश करने वाली नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे ने पार्टी आलाकमान को ठेंगा दिखाते हुए सोमवार को दिल्ली जाने से मना कर दिया है। भाजपा आलाकमान ने वसुंधरा राजे को दिल्ली तलब किया था लेकिन राजे ने दिल्ली जाने से इनकार कर दिया। हालांकि राजे समर्थकों का कहना है कि उन्हें दिल्ली तलब नहीं किया गया है।


63 विधायकों ने राजे को सौंपे इस्तीफे

वसुंधरा राजे आलाकमान पर दबाव बनाने और अपनी ताकत दिखाने के लिए अब तक 63 विधायकों के इस्तीफे दिलवा चुकी है। सोमवार को तीन और विधायकों ने राजे को अपने इस्तीफे सौंपे। इनमें छोटू सिंह,राजेन्द्र राठौड़ और हबीबुर्र रहमान शामिल है। रविवार तक 60 विधायकों ने इस्तीफे दिए थे। इनमें 2 निर्दलीय विधायक भी शामिल थे।

हादसे में पति की मौत मां-बेटे गंभीर घायल

हादसे में पति की मौत मां-बेटे गंभीर घायल

गुरुशिखर रोड पर टैंकर ने मारी बाइक को टक्कर, पहिए के नीचे फंसे मां-बेटे मदद के लिए चिल्लाते रहे


माउंटआबू पर्यटक स्थल के ओरिया मार्ग पर पानी के टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में उसकी पत्नी और पुत्र टैंकर के अगले पहिए में फंसे मदद के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन उनकी मदद के लिए करीब एक घंटे तक कोई नहीं आया। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार देलवाड़ा निवासी बाबूलाल परदेशी बाइक पर पत्नी पार्वती और पुत्र भरत को साथ लेकर ग्राम पंचायत ओरिया जा रहा था। रास्ते में छोटी नक्की लेक के पास अचलगढ़ की तरफ से पानी भर कर आ रहे टैंकर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टैंकर बाइक को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया। इससे बाइक पर सवार बाबूलाल की मौके पर ही मौत हो गई तथा उसकी पत्नी पार्वती के सिर में गंभीर चोट लगने से बेसुध हो गई। हादसे में उनके पुत्र भरत के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए। टैंकर के अगले पहिए में फंसे मां-बेटे को राहगीरों ने निकालकर ग्लोबल अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अहमदाबाद रेफर किया गया। सूचना मिलने के काफी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहन जब्त कर मौके से हटवाएं। पुलिस फरार टैंकर चालक की तलाश कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। चिकित्सा प्रभारी जेएस चौहान ने बताया कि बाबूलाल के दोनों फेफड़े, लीवर व पसलियों की हड्डी टूटने से रक्त के अधिक बहाव के कारण मौत हो गई।

अर्से से लड़ रहा था विभाग से : देलवाड़ा निवासी बाबूलाल ग्राम पंचायत ओरिया में सफाई कर्मचारी के रूप में लंबे समय से अस्थाई तौर पर कार्य करते हुए नियुक्ति की मांग कर रहा था। इसी के चलते वह लंबे समय से घर से विभागों के चक्कर लगा रहा था। ग्राम पंचायत ओरिया सरपंच शंकर राम और उपसरपंच देवीसिंह ने पंचायत की तरफ से 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की।

बिना नंबर प्लेट का टैंकर

पर्यटक स्थल पर दौड़ रहे बिना नंबर के वाहनों की संख्या में पिछले कुछ समय में काफी इजाफा हुआ है। यातायात पुलिस अपने कार्य के प्रति कितनी संवेदनशील है, इसका खुलासा रविवार को ओरिया मार्ग पर हुए सड़क हादसे में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे को अंजाम देने वाला टैंकर के आगे व पीछे की तरफ कोई नंबर प्लेट नहीं थी। यह टैंकर पिछले लंबे समय पानी सप्लाई करता आ रहा है, लेकिन उसके नंबरों पर यातायात पुलिस की आज तक निगाह नहीं पड़ी। ऐसे में कभी कोई आरोपी किसी गंभीर वारदात को अंजाम देकर ऐसे ही किसी वाहन से फरार हो जाए तो उसकी तलाश करना असंभव हो जाएगा।


पाली, ...... ताज़ा खबर....अपराध की दुनिया

दहेज के लिए दो महिलाएं घरबदर

पाली  दो महिलाओं ने रविवार को अपने पति समेत ससुराल पक्ष के सदस्यों के खिलाफ दहेज के लिए यातनाएं देने तथा घर से बाहर निकालने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार सोसायटी नगर निवासी लक्ष्मीदेवी पुत्री रतनसिंह रावत ने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी शादी राजसमंद जिले के भीम निवासी राजूसिंह पुत्र हीरासिंह रावत के साथ सामाजिक रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के दौरान उसके पीहर पक्ष के सदस्यों ने अपने सामथ्र्य के अनुसार दहेज में सोने-चांदी के जेवरात तथा अन्य घरेलू सामान दिया था। बाद में कम दहेज लाने का ताना देते हुए उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। पीडि़ता ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि गत दिनों आरोपियों ने उसे शारीरिक यातनाएं देते हुए घर से बाहर निकाल दिया। इधर, सिरियारी थाने में रडावास निवासी बंटू कंवर पुत्री मूलसिंह रावत ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि भीलवाड़ा जिले के करेडा गांव निवासी गणपतसिंह के साथ उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद से ही उसके साथ दहेज को लेकर मारपीट की जा रही है। कुछ दिन पूर्व उसके पति व अन्य लोगों ने मिलकर उसे घर से बेदखल कर दिया तथा दहेज में दिया सामान भी हड़प लिया।
बाबा डूंगरपुरी के नाम भजन संध्या आज

बाबरा कस्बे के निकट प्राचीन स्थित डूंगरपुरी महाराज की समाधि स्थल पर सोमवार रात को 'एक शाम बाबा डूंगरपुरी महाराज के नाम' विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। संयोजक पारससिंह व अनुज सिंह राठौड़ ने बताया कि भजन संध्या डींगा टोला स्थित धूणी के संत बिरदापुरी महाराज के सानिध्य में आयोजित होगी, जिसमें भजन कलाकार श्रवणसिंह एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।

विभिन्न मामलों में चार गिरफ्तार

पाली पुलिस ने रविवार को अलग-अलग मामलों में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जैतारण के निमाज तिराहे पर शोभाराम माली रविवार को लोगों को परेशान कर रहा था। पुलिस ने उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इधर, फालना के खिमेल गांव में जीवाराम के खिलाफ कोर्ट ने स्थाई रूप से गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। पुलिस ने उसे रविवार को एक ठिकाने पर दबिश देकर धरदबोचा। इसी प्रकार खिंवाड़ा निवासी खीमाराम सीरवी को सार्वजनिक स्थान पर उत्पात मचाते हुए गिरफ्तार किया है। उधर, सादड़ी पुलिस ने मीणों का झूंपा निवासी बाबूलाल राहगीरों के साथ मारपीट कर रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया है।

बाइक फिसलने से युवक की मौत

पाली सिरियारी थाना क्षेत्र के जोजावर मार्ग पर शनिवार को बाइक फिसलने से एक युवक नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी देर रात मृत्यु हो गई।

पुलिस के अनुसार बांसोर निवासी भोपालसिंह पुत्र भैरूसिंह रावत शनिवार शाम को अपनी बाइक लेकर जोजावर की तरफ जा रहा था। इस दौरान बाइक असंतुलित होकर फिसल गई, जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। रात में उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने बांसोर निवासी मांगूसिंह रावत की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लोडर हुआ बेकाबू, बड़ा हादसा टला

सुमेरपुर ब्यावर से पिंडवाड़ा के मध्य बन रहे फोरलेन सड़क मार्ग के लिए माल लाने ले जाने के काम में लगा लोडर रविवार शाम कस्बे में बेकाबू हो गया। लोडर लोहे की बैरिकेडिंग तोड़ते हुए नो एंट्री में घुस गया।गनीमत रही इस दौरान कोई आस-पास नहीं था वरना बड़ा हादसा हो जाता। पुलिस ने बताया कि भगतसिंह सर्किल पर शहर में भारी वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए लोहे के खंभों से स्थाई बेरिकेडिंग बनाई हुई है। शाम के समय लोडर का चालक संतुलन खो बैठा और बेरिकेड को तोड़ते हुआ शहर के अंदर आ गया। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, चालक मौके से फरार हो गया।

शिव भक्त भर्ती अभियान शुरू

पाली त्न विश्व हिंदू परिषद की ओर से जिला स्तर पर 'अमरनाथ यात्रा बचाओ' अभियान के तहत शिव भक्त भर्ती अभियान शुरू किया है। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री भैरूलाल भाटी ने बताया कि अभियान के तहत अब तक 372 भक्त जुड़ गए हैं। साथ ही इस अभियान को लेकर लोगों में उत्साह है। उन्होंने बताया कि यह अभियान पाली शहर, मारवाड़ जंक्शन, रोहट, जैतारण, रानी, सोजत, रायपुर व सुमेरपुर में चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जुडऩे वाले भक्त अमरनाथ यात्रा में भाग लेंगे।

राजस्थानी फिल्मों को बढ़ावा देने की मांग

पाली   फिल्म निर्माता व अभिनेता राज जांगिड़ ने राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने तथा राजस्थानी फिल्म जगत को सरकारी सहयोग दिलाने की मांग की है। जांगिड़ ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में भोजपुरी, तेलुगु, तमिल, मराठी, पंजाबी व गुजराती फिल्म जगत सफलता के झंडे गाड़ रहा है। उचित तव्वजो न मिलने के कारण राजस्थानी फिल्म जगत सबसे पिछड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार को पहल करनी चाहिए।

शादी कराने के नाम पर धोखाधड़ी
पाली सिरियारी थाना क्षेत्र के गुड़ा रघुनाथसिंह गांव में एक युवक की शादी कराने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार गुडा रघुनाथसिंह निवासी भानाराम पुत्र गिरधारीलाल मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि राणावास निवासी कानाराम व उसके अन्य साथियों ने मिलकर उसके भतीजे की शादी कराने के लिए रुपए लिए थे। आरोपियों ने न तो उसके भतीजे की शादी कराई और न ही वह शादी के बदले दिए गए रुपए लौटा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बाइक चोरी

पाली शहर के एक रेस्टोरेंट के समीप खड़ी बाइक चोर चुराकर ले गए। पुलिस ने बाइक की तलाश के लिए जिले भर में वायरलेस संदेश से नाकाबंदी कराई, मगर बाइक नहीं मिल पाई। पुलिस के अनुसार इंद्रा कालोनी निवासी मनीष कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शनिवार को अपनी बाइक कल्पना रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी कर किसी कार्य से गया था।पीछे से कोई व्यक्ति उसकी बाइक चुराकर ले गया।

मारवाड़ के मेवे पीलू की आई बहार


मारवाड़ के मेवे पीलू की आई बहार

पश्चिमी राजस्थान के धोरों में जहां गर्मी के मौसम में पानी के लिए आमजन को तरसना पड़ रहा है, वहीं इस मौसम में मारवाड़ के मेवे के रूप में जाने जाने वाले पीलू की बहार आई हुई है।

ग्रामीण इलाके के लोग आज भी इसे बड़े चाव से खाते हैं। जाल के पेड़ पर लगने वाले फल पीलू के लिए अल सवेरे से ही युवाओं से लेकर वयस्क भी झुंड बनाकर घरों से निकल पड़ते हैं। बड़े-बुजुर्गों का मानना है कि तेज गर्मी और लू के दौरान पकने वाले इस फल का सेवन करने से लू नहीं लगती है। वहीं इससे शरीर को पौष्टिक तत्व भी मिलते हैं। चने की दाल के आकार के इस फल को इकट्ठा करने के लिए ग्रामीणों को जाल के पेड़ पर चढ़कर काफी मशक्कत करनी पड़ती है। गले में धागे के सहारे लोटा बांधकर या पेड़ पर कपड़ा टांगकर एक एक कर पीलू को इकट्ठा किया जाता है। घंटों मशक्कत के बाद यह फल इकट्ठा हो पाता है, जिसे गांव के लोग आज भी बड़े चाव से खाते हैं। क्षेत्र के खेतों में स्थित जाल के पेड़ इन दिनों पीलू से लदे हुए नजर आ रहे हैं। राह चलते किसी भी व्यक्ति की इस पर नजर पड़ते ही वह इसका स्वाद चखने को लालायित हो उठता है। इस बार पीलू की बंपर आवक होने से अल सवेरे से लोगों का झुंड पीलू के लिए घरों से निकल पड़ता है।

स्वादिष्ट है मारवाड़ का मेवा

जाल के पेड़ पर लगने वाला यह फल देखने में जितना रसीला लगता है, उतना ही खाने में स्वादिष्ट होता है। यह फल हमें राजस्थान की पश्चिमी सभ्यता की याद दिलाता है। बड़े बुजुर्गों का मानना है कि भीषण गर्मी में पीलू खाने से हैजे जैसी बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर रास्ते में थके यात्रियों के लिए पीलू ऊर्जा का संचार करते हैं। पीलू व इसके सूखने के बाद बनने वाली कोकड़ लू व गर्मी से बचाव के लिए रामबाण से कम नहीं है।


ऐसे करते हैं इकट्ठा

अक्सर मई-जून में जाल के पेड़ पर लगने वाले पीलू को बीनने के लिए स्थानीय लोग अलग-अलग अंदाज में जुट जाते है। इसे इकट्ठा करने के लिए लोटा या केतली पर पक्का धागा बांधकर उसे कमर पर टांग दिया जाता है। इसके बाद तेज गति से पीलू बीनने का कार्य किया जाता है। वहीं पीलू की सीजन के अंतिम पड़ाव पर तेज आंधी और हवा के दौरान ग्रामीण जाल के पेड़ के नीचे चादर बिछाकर पीलू एकत्रित करते हैं।

धार्मिकता में रंगी स्वर्णनगरी

धार्मिकता में रंगी स्वर्णनगरी


जैसलमेर। समय में आए बदलाव से जहां शहर का नजारा बदला है, वहीं लोगों की मानसिकता भी आधुनिक हुई है। बावजूद इसके आज भी लोग अपनी परम्पराओं, रीति रिवाज व संस्कृति को नहीं भूल पाए हैं। लोगो की यही धार्मिक भावना इन दिनों शहर में सभी जगह देखने को मिल रही है। वैशाख महीने में स्वर्णनगरी इन दिनों धार्मिकता के रंग में रंगी नजर आ रही है। जहां एक ओर धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपने ईष्ट को प्रसन्न करने के लिए जतन करते लोग देखे जा सकते हैं। पूर्वजों की याद में पुनीत कार्य हो या परोपकार के लिए गोपनीय दान। वैशाख महीने के कृष्ण पक्ष से शुरू हुआ धार्मिक आयोजनों व क्रियाकलापों का दौर अभी भी बना हुआ है। पौ फटते ही स्वर्णनगरी में धार्मिकता का ज्वार उमड़ पड़ता है।

मंदिरों में चहल पहल

वैशाख महीने में इन दिनों मंदिरों में भक्तों की संख्या एकाएक बढ़ गई है। शहर के विभिन्न मंदिरों व पूजनीय स्थलों पर भक्तों का तांता लग रहा है। धार्मिक कार्यो के लिहाज से महत्वपूर्ण माने जाने वाले इस माह में न केवल वृद्ध महिलाएं बल्कि युवा व बच्चे भी मंदिरों में दर्शन कर ईष्ट को प्रसन्न करने के लिए जतन करते देखे जा सकते हैं।

यहां सोनार दुर्ग स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर, घंटियाली मंदिर, रतनेश्वर महादेव मंदिर, सूर्य मंदिर, बाबा रामदेव मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर सहित शहर के बिजलीघर स्थित गजटेड हनुमान मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर, मुक्तेश्वर मंदिर, हिंगलाज मंदिर, वरूणेश्वर मंदिर, गज मंदिर, गणेश मंदिर सहित विभिन्न देवी मंदिरों व थानों में लोग दर्शनार्थ पहुंचने शुरू हो गए हैं। लोग गरीब, कुष्ठ रोगी व जरूरतमंदों को दान पुण्य कर रहे हैं। इन दिनों बहिन-बेटी पक्ष के परिवार जनों के लिए दही, शक्कर, छाछ आदि भेंट सामग्री देने का प्रचलन भी है।

सरोवर स्नान

स्वर्णनगरी के ऎतिहासिक सरोवर तालाबों में भी ब्रह्म मुहुर्त में लोग स्नानादि कर्म कर सूर्य देव की स्तुति करते देखे जा सकते हैं। वे तालाब के पानी को पवित्र व साक्षी मानकर अपने बुरे कर्मो के लिए क्षमा याचना एवं सद्बुद्धि व पवित्र विचारों आत्मसात करने के लिए भी ईष्ट से प्रार्थना कर रहे हैं।

ग्रामीणांचल में भी हुए धार्मिक आयोजन

जैसलमेर के ग्रामीणांचलो मे भी वैशाख पूर्णिमा के दौरान धार्मिक आयोजन हुए। लोगो ने दान-पुण्य किए। दिन भर मंदिरो मे चहल-पहल देखने को मिली। जैसलमेर के अलावा पोकरण, फतेहगढ़, रामदेवरा, नाचना, मोहनगढ़, रामगढ़, नोख, फलसूंड, सांकड़ा, रूपसी सहित आसपास के ग्रामीणांचलो मे वैशाख पूर्णिमा के दिन धार्मिकता से परिपूर्ण माहौल देखने को मिला।

फतेहगढ़. कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में रविवार को वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर लोगों ने दान-पुण्य किए। रविवार को कस्बे में स्थित मंदिरों में ग्रामीण महिलाओं व बालिकाओं की भीड़ देखने को मिली। वैशाख पूर्णिमा के दिन महिलाएं पूजा-अर्चना करने के लिए वैशाखी स्थित पवित्र धाम के लिए रवाना हुई। दिनभर वैशाखी जाने के लिए महिलाओं की बसों में भीड़ लगी रही।

मोहनगढ़. कस्बे में वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को ग्रामीणों ने व्रत रखकर पूजा अर्चना की और दान-पुण्य भी किए। वैशाख माह का व्रत करने वाली बालिकाओं व महिलाओं ने वैशाखी धाम जाकर पूजा अर्चना की। साथ ही पवित्र धाम में डुबकी भी लगाई। वैशाखी की ओर जाने वाली बसों में दिनभर भीड़ देखने को मिली।

पूर्णिमा की चांदनी में वन्य जीवों की हुई गणना


पूर्णिमा की चांदनी में वन्य जीवों की हुई गणना


रविवार शाम 5 बजे शुरू हुई गणना सोमवार शाम 5 बजे तक चलेगी

जैसलमेर   जिले के वन क्षेत्रों में पूर्णिमा की चांदनी में वन्य कर्मियों ने वन्य जीवों की गणना की। ग्रीष्मकालीन वन्यजीव गणना रविवार शाम 5 बजे शुरू हुई। रात्रि में वन्यकर्मियों ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नजरें गड़ाए रखी। जानकारी के अनुसार जिले में कई ऐसे वन्य जीव हैं जो लुप्त होने के कगार पर है, ग्रीष्मकालीन गणना के तहत इन वन्य जीवों के दिखने के आसार हैं। वन विभाग के माध्यम से डीएनपी, डीडीपी, विश्व खाद्य कार्यक्रम विभाग अपने अपने क्षेत्रों में वन्य जीवों की गणना करने में जुटा है। रविवार की शाम यह गणना शुरू हो गई।

24 घंटे में एक बार आते हैं पानी पीने

वन विभाग के अनुसार ऐसा माना जाता है कि 24 घंटे में एक बार कोई भी जीव पानी पीने वाटर हॉल पर जरूर आता है। इसलिए यह गणना एक रात व एक दिन के लिए होती है। 24 घंटे वन विभाग की टीमें वाटर हॉल की निगरानी करेंगी और वन्य जीवों की गणना करेंगी।

वन्य क्षेत्रों में तैनात हुए वन्यकर्मी

जिले में वैशाख पूर्णिमा पर वन्यजीवों की गणना के तहत विभिन्न वाटर हॉल पोइंट के रूप में निर्धारित किए गए हैं। करीब 100 से अधिक कर्मचारी अलग अलग क्षेत्रों में रविवार की शाम से गणना में जुट गए। कहीं मचान बनाए गए हैं तो कहीं ऊंचाई पर केन्द्र बनाया गया है। डीएफओ वी.के. बिस्सा ने कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं कि वे अपने अपने क्षेत्रों में पूर्णिमा की रात में लगातार वाटर हॉल पर नजर रखें।

॥ग्रीष्मकालीन वाटर हॉल पद्धति से वन्यजीवों की गणना रविवार की शाम से शुरू हो गई है। पूर्णिमा की रात्रि में सीधे तौर पर वन्य जीव दृष्टिगत होते हैं, वाटर हॉल पर वन्यकर्मियों की पूरी नजर रहेगी।

वी.के. बिस्सा, डीएफओ, डीएनपी

थार की धार जैसलमेर आज के अपराधसमाचार।., 7मई, 201२

अपराध ......पति ने पत्नी को चाकू मारा 

बाड़मेर। शहर के शास्त्रीनगर में रविवार दोपहर पति ने पत्नी पर चाकू व कैंची से ताबड़तोड़ प्रहार किए, जिससे वह लहूलुहान हो गई। घायल महिला को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि तुलसीदास पुत्र मिश्रीमल निवासी जटियों का वास ने मामला दर्ज कराया कि शास्त्रीनगर निवासी उसकी बहन पपू के साथ सास शांति व पति हरफूल ने मारपीट की। दोपहर करीब दो बजे गुस्साए हरफूल ने चाकू, कैंची व हण्टर से पपू पर ताबड़तोड़ प्रहार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर गंभीर घायल हो गई। गंभीर घायल अवस्था में उसे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है और हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्रांरभिक जांच में पति पत्नी के बीच अनबन के कारण घटना होना सामने आया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


डीजीपी को तलब किया तो मिल गई महिला

सिणधरी/ बाड़मेर ।बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के एक मामले में हाईकोर्ट द्वारा कुछ दिन पहले पुलिस महानिदेशक हरीशचन्द्र मीणा को तलब करने के बाद बाड़मेर पुलिस ने घर से भगाई गई महिला को गुजरात से बरामद किया, जिसे सोमवार को हाई कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सड़ा गांव की विवाहिता कमला देवी व उसकी ढाई साल की पुत्री के गुम होने की रिपोर्ट उसके पति चेलाराम द्वारा सिणधरी थाने में पिछले वर्ष बीस अगस्त को दर्ज करवाई गई। उसके बाद तेईस अगस्त को उसने सड़ा गांव के भलाराम पर संदेह जताते हुए कमला व उसकी पुत्री को भगाने का मामला दर्ज करवाया। सिणधरी पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की। पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर चेलाराम ने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दर्ज करवाई। गौरतलब है कि उच्च न्यायालय ने पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, आईजी रैंज जोधपुर व डीजीपी को तलब किया। इसमें पुलिस ने एक माह की मोहलत मांगी, तब न्यायालय ने उन्नतीस मई तक समय दिया। पुलिस ने गुजरात से कमलादेवी व उसकी पुत्री को बरामद कर भलाराम को गिरफ्तार किया। सोमवार को न्यायालय मे पेश करेंगे।

रविवार, 6 मई 2012

राज्य कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के गृह जिले से भरी हुंकार



जोधपुर. एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष महेंद्रसिंह चौधरी ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि कर्मचारी अपनी 11 मांगों को लेकर इस गर्मी में बहाए पसीने का हिसाब लेंगे।
 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के सम्मेलन का निमंत्रण ठुकरा कर मारवाड़ सहित पूरे प्रदेश के कर्मचारियों का अपमान किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार ने संविदा कर्मियों, नरेगा, कंप्यूटर आपरेटर एनआरएचएम, पैराटीचर्स, प्रबोधक, आशा सहयोगिनियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित नहीं करने और राज्य कर्मचारियों को केंद्र के समान छठें वेतन आयोग का लाभ नहीं दिया तो आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। इसके लिए कर्मचारियों ने उनके गृह जिले और विधानसभा क्षेत्र से मारवाड़ संभागीय सम्मेलन आयोजित किया।


अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष चौधरी रविवार को स्थानीय गौशाला मैदान में आयोजित मारवाड़ संभाग स्तरीय अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जहां बड़ी संख्या में उपस्थित कर्मचारियों के हाथ खड़े करवा एक के बाद एक 8 प्रस्ताव पारित करवाए। वहीं, 11 सूत्री मांग पत्र पर सरकार द्वारा विचार नहीं करने पर आर-पार की लड़ाई लडऩे की घोषणा की।
भाजपा नेताओं ने दर्ज कराई उपस्थिति


संभागीय सम्मेलन में भाजपा के देहात अध्यक्ष गजेसिंह सरेचा, विधायक कैलाश भंसाली, सूर्यकांता व्यास, पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत, पूर्व जिला प्रमुख अमिता चौधरी, बोहरा राम सिहांल ने संबोधित किया। इन नेताओं ने सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई में साथ देने का भरोसा दिया।



वसुंधरा का पत्र पढ़ा


एकीकृत महासंघ के प्रदेश महामंत्री सैयद अबुबकर नकवी ने अपने संबोधन में विपक्ष की नेता वसुंधरा राजे का पत्र पढ़ा। राजे ने पत्र में कहा कि जनता को प्रशासन देने में कर्मचारियों की भूमिका होती है। कर्मचारियों के बिना किसी भी प्रदेश का विकास संभव नहीं है।

बाड़मेर खेल मैदान में मेर्रिज हॉल निर्माण का विरोध

बाड़मेर खेल मैदान में मेर्रिज हॉल निर्माण का विरोध 

बाड़मेर बाड़मेर जिला प्रशासन द्वारा हल ही में जिले  के एक मात्र खेल स्टेडियम आदर्ष स्टेडियम में व्यावसायिक मेर्रिज हल के निर्माण के निर्णय का खिलाडियों और खेल संगठनो ने विरोध शुरू कर दिया हे .बाड़मेर जिले में खिलाडियों के खेलने के लिए एक मात्र जगह आदर्ष स्टेडियम हे जिसको बड़े नाज़ से तत्कालीन जिला कलेक्टर आदर्श किशोर ने बनाया बाड़मेर की जनता ने उनके सम्मान में स्टेडियम का नामकरण भी उनके नाम से किया बाड़मेर सरहदी जिला हे खिलाडियों को संबल प्रदान करने के लिए एक मात्र स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा व्यावसायिक मेर्रिज हल के निर्माण की तयारी कर रहा हे जो एक गलत परम्परा को जन्म देगी .बाड़मेर आज खेल जगत में काफी नाम कर रहा हे क्रिकेट में रणजी ट्रोफी स्तर के मेच यंहा आयोजित हो चुके हे यहाँ से रणजी खिलाड़ी भी अपना दम भरते हे ,राजस्थान क्रिकेट एसोसिएसन में बाड़मेर जिले का दबदबा रहा हे संजय दिक्सित ,देवाराम चौधरी  आज़ाद सिंह राठोड  भवेंद्र झाखाद डॉ लाक्स्मिनारायण जोशी ने अपनी मेहनत और पसीने से आदर्श स्टेडियम को सींचा हे गत तीन चार सालो में स्टेडियम में करोडो रुपये खेल और खिलाडियों के विकास पर खर्च किये गए हें ,मेर्रिज हॉल नगर पालिका और जिला प्रशासन किसी और जगह भी बना सकता हें खिलाडियों की भावना की क़द्र करते हुए जिला प्रशासन को खेल के मैदान को व्यावसायिक स्थल बनाने का निर्णय तुरंत प्रभाव से बदल लेना चाहिए .ताकि खेल का मैदान सिर्क खेल और खिलाडयों के ही काम आ सके मेर्रिज हॉल बन गया तो स्टेडियम का स्वरुप ही ख़त्म हो जाएगा .बाड़मेर जिले में जब बड़े मेच आयोजित होंगे तो कई तरह के नए निर्माण करने पड़ेंगे वो फिर कहाँ होंगे जिला प्रशासन को दूरदर्शी सोच के साथ कामं कर अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए 

विकास के लिए सरकार कृत संकल्पित अमीन


विकास के लिए सरकार कृत संकल्पित अमीन 


बाडमेर, 6 मई। वक्फ एवं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खां ने कहा है कि राज्य सरकार आमजन के साथ है और वह विकास के लिए कृत संकल्पित है। आधुनिक युग में संचार की महत्ती भूमिका है तथा भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र इस दि में गांवों में फायदे मंद साबित होंगे। वह रविवार को बाडमेर पंचायत समिति में पॉच पंचायत मुख्यालयों पर राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। 
लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए खान ने कहा कि राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के निर्माण से ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे आवयक सेवाएं, बिजलीपानी के बिल का जमा होना, जीएसएस िफ्ट होने से बैकिंग सुविधा का भी इसी केन्द्र पर मिलना नामान्तरण संबंधी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त करना आदि सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। खान ने बताया कि राज्य सरकार ने बिजली, पानी एवं सड़क निर्माण सहित ग्रामीण विकास के सपने को पूर्ण किया है। बीपीएल चयनित परिवारों का राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता मुहैया कराई जा रही है। 
इस मौके पर वक्फ एवं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास को लेकर कोई कमी नहीं आने देगें। उन्होने िक्षा को बावा देने की बात कही। उन्होने कहा कि आने वाला समय िक्षा का है इसलिए अपने बच्चों को अधिक से अधिक िक्षा से जोड़े। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय से कुरीतियों को त्याग कर िक्षा से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कार्यक्रम में गरड़िया एवं भीडे का पार व सज्जन का पार में उच्च प्राथमिक विद्यालयों की घोशणा की। उन्होने कहा कि राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के भाुभारम्भ के साथ ही दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन का काम आसान होगा। 
इस मौके पर भूमि विकास बैक के अध्यक्ष फतेह खां कहा कि राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन गांवों में विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में कम्प्यूटरों के माध्यम से भुमि संबंधी कार्यो की सूचनाएं सुलभ हो सकेगी। बाडमेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बबूगुलेरिया, गागरिया, पांधी का पार, गरडिया तथा भिण्डे का पार में निर्मित राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का रविवार को लोकार्पण किया गया। इससे पूर्व ग्रामीणों ने अतिथियों का साफा पहनाकर तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में बाडमेर पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती धाई देवी, उप प्रधान मोतीलाल मालू, उपखण्ड अधिकारी मेहताबसिंह उज्जवल, तहसीलदार जगदीा प्रसाद आचार्य, सहायक अभियन्ता हनुमानराम चौधरी उपस्थित थे। अन्त में विकास अधिकारी आईदानसिंह सोलंकी ने आभार जताया। 


आज इन राजीव सेवाकेन्द्र भवनों का उद्घाटन 
अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ़ राज्यमंत्री अमीन खान सोमवार को बाड़मेर पंचायत समिति के पॉच स्थानों पर नवनिर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवनों का उद्घाटन करेंगे तथा लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे। 
अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री खान सोमवार को देताणी से प्रातः 10.00 बजे प्रस्थान कर 10.30 बजे बूठिया पहुंचेगे। इसके पचात वे प्रातः 11.00 बजे भाचभर, दोपहर 1.00 बजे सेतराऊ, 2.30 बजे हाथमा तथा सायं 4.00 बजे सियाणी में राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवनों का उद्घाटन करेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। 

डोडा पोस्त से भरा कंटेनर पकड़ा, चालक समेत दो गिरफ्तार

जयपुर. प्याज की बोरियों के बीच छिपाकर लाखों रुपए की डोडा पोस्त को निवाई से पंजाब ले जा रहे एक कंटेनर को पुलिस ने चाकसू थाने के समीप हाइवे पर शनिवार देर रात को नाकाबंदी कर पकड़ लिया। जबकि, कंटेनर के आगे एक कार में चले हथियारबंद बदमाश भागने में कामयाब हो गए। उन्हें पकडऩे के लिए जयपुर व आसपास के जिलों में सशस्त्र नाकाबंदी कराई गई। जो कि करीब छह घंटे चली। जिसमें खुद अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर से लेकर थानाप्रभारी जुटे रहे।
पुलिस ने डोडा पोस्त से भरी 69 बोरियों को जब्त कर लिया है। इसमें करीब 17 सौ 60 किलो पीसा हुआ गांजा भरा था। जिसकी अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में लाखों रुपए कीमत है। भागते हुए कंटेनर को रुकवाकर चालक को पकडऩे में चाकसू थाने के एक कांस्टेबल ने बहादुरी दिखाई।
पुलिस कमिश्नर बीएल सोनी ने बताया कि गिरफ्तार कंटेनर चालक तरसेन सिंह (35) व खलासी सुखविंदर सिंह (36) है। दोनों पंजाब में मोगा कस्बे में एक गांव के रहने वाले है। शनिवार रात करीब 10:30 बजे अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर डॉ. गिर्राज लाल मीणा को भारी मात्रा में डोडा पोस्त से भरे एक कंटेनर के निवाई से पंजाब तस्करी कर जाने की सूचना मिली थी। इस पर उन्होंने जयपुर, दौसा तथा आसपास के क्षेत्र में सशस्त्र नाकाबंदी करा दी।
देर रात करीब 12:30 बजे कंटेनर चाकसू थाने के समीप पहुंचा। वहां मौजूद थानाप्रभारी शिवकुमार भारद्वाज ने आगे चल रहे एक ट्रक को रुकवाया। इससे कंटेनर चालक ने गति धीमी कर ली। तभी चालक को पकडऩे के लिए कांस्टेबल दिलीप कंटेनर पर चढऩे का प्रयास किया।
चालक तरसेन ने नाकाबंदी तोड़कर बचने के लिए कंटेनर को कच्चे रास्ते में उतार लिया। फिर कांस्टेबल दिलीप पर कंटेनर चढ़ाने का प्रयास किया। लेकिन, सफल नहीं हुआ। इसके बाद दिलीप हौंसला दिखाकर कंटेनर पर चढ़ गया और चालक तरसेन सिंह को दबोच लिया। इसके बाद पुलिस ने कंटेनर को रुकवाकर चालक व खलासी को पकड़ लिया।

प्रह्लाद सिंह ने महिला बल विकास जिला अधिकारी का पद भार संभाला

प्रह्लाद सिंह ने महिला बल विकास जिला अधिकारी का पद भार  संभाला  

जैसलमेर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रह्लाद सिंह राजपुरोहित ने शनिवार को महिला एवम बाल विकास जिला अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया .प्रहलाद सिंह 2010 बेच के आर ऐ एस अधिकारी हें .प्रहलाद सिंह ने बताया की इससे पूर्व वो प्रशिक्षण काल में जयपुर थे ,प्रथम पोस्टिंग जैसलमेर में महिला बाल विकास जिला अधिकारी पद पर नियुक्त किया हे .उन्होंने  शनिवार को  पद भार ग्रहण करने के बाद बताया की जैसलमेर जिले में महिला एवम बाल विकास क्षेत्र में प्रभावी कार्य करने की मंशा रखते हें उन्होंने बताया की आंगनवाडी केन्द्रों का वे शीघ्र निरिक्षण कर उन्हें सुचारू रखने तथा उनका लाभ वास्तविक लोगो तक पहुंचे पूरा प्रयास किया जाएगा प्रहलाद सिंह बाड़मेर जिले के शिव तहसील के फोगेरा गाँव के निवासी हें 

सेक्‍स से इनकार किया तो पत्‍नी ने लिया तलाक



नई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट का मानना है कि शादीशुदा जिंदगी में सामान्य शारीरिक संबंध बनाने से मना करना बिल्कुल गलत है। शादीशुदा जिंदगी में पति-पत्नी के बीच शारीरिक संबंध बहुत मायने रखते हैं और दोनों में से किसी के भी द्वारा इससे इनकार करना दूसरे पर प्रताड़ना है।
 
हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति कैलाश गंभीर ने इसी टिप्पणी के साथ उस महिला की तलाक की याचिका कबूल कर ली, जिसके पति ने यह कहते हुए यौन संबंध बनाने से इनकार कर दिया था कि पहले वह अपनी शैक्षणिक योग्यता और नौकरी को साबित करे।

याचिकाकर्ता महिला ने शादी से पहले दिए गए अपने बायोडाटा में खुद के नौकरी में होने की बात कही थी, जबकि वह नौकरी नहीं करती थी। इसके बाद पति ने उसके साथ यौन संबंध बनाना छोड़ दिया। इसी को आधार बनाकर महिला ने निचली अदालत से तलाक ले लिया था।

मामला हाईकोर्ट में आने पर न्यायमूर्ति कैलाश गंभीर ने निचली अदालत के फैसले को सही ठहराया और कहा कि शारीरिक संबंध बनाने से पहले शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र पेश करने की शर्त रखना निश्चित रूप से नृशंसता और क्रूरता है और हिंदू विवाह अधिनियम के तहत यह तलाक के आधारों में से एक है।



हाईकोर्ट में महिला के पति ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि उसने शादी के लिए अखबार में विज्ञापन दिया था। जिसके जवाब में महिला ने खुद के नौकरी में होने का दावा किया था। सुहागरात को दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने थे, लेकिन इसके बाद पति ने ऐसा करने से इन्कार कर दिया। पति का कहना था कि शादी से पहले उसकी पत्नी नौकरी नहीं करती थी।



कई बार उसने शैक्षिक योग्‍यता के सर्टिफिकेट दिखाने के लिए भी कहा, लेकिन उसने सर्टिफिकेट नहीं दिखाया। पति का कहना था कि शहर में सहज जीवन-यापन करने के लिए उसे कामकाजी महिला की जरूरत थी। न्यायमूर्ति कैलाश गंभीर ने अपने आदेश में कहा है कि पति ने इस पवित्र रिश्ते को सामान खरीद-फरोख्‍त का सिस्‍टम बना दिया है। पति ने पत्नी की नौकरी को ज्यादा तवज्जो दी।

कोका कोला में क्लोरीन,चीन से मांगी माफी

कोका कोला में क्लोरीन,चीन से मांगी माफी
बीजिंग। अपने उत्पादों में क्लोरीन की मात्रा पाए जाने पर कोका कोला ने चीन से माफी मांगी है। चीन के एक समाचार पत्र ने खबर दी थी कि कोका कोला के उत्पादों में क्लोरीन की मात्रा पाई गई थी। कंपनी ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल को साफ करने के लिए क्लोरीन का इस्तेमाल किया था। बोतलें साफ करने के बाद उनमें क्लोरिन की मात्रा रह गई थी।

इसको लेकर फरवरी में खबर छपी थी। खबर में कहा गया था कि 4 से 8 फरवरी के बीच पैक की गई बोतलों में क्लोरीन की मात्रा पाई गई थी। खबर छपने के बाद फूड एंड सेफ्टी वॉच डॉग ने इंस्पेक्शन किया था। इंस्पेक्शन में बोतलों में क्लोरीन की मात्रा पाए जाने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद कंपनी ने शांगजी प्रांत में 28 अप्रेल से अपने बोटलिंग प्लांट को बंद कर दिया था। चीन और दक्षिण कोरिया में कंपनी के प्रमुख डेवड डी ब्रूक्स ने बयान जारी कर कहा कि कंपनी का माफी मांगना जरूरी था क्योंक मामला उजागर होने के कंपनी ने तुरंत कार्रवाई नहीं की।

जूनागढ़ सामूहिक दुष्कर्म मामले में एसपी तलब

अहमदाबाद। जूनागढ़ के वडनगर सामूहिक दुष्कर्म मामले में गुजरात हाईकोर्ट ने जिला पुलिस अधीक्षक को तलब किया है। उन्हें सात मई को हाजिर रहने को कहा गया है। केस में पुलिस पर राजनीतिक दबाव में दुष्कर्म के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार न करने सहित कई आरोप हैं। इस मुद्दे को लेकर पीडि़ता की ओर से हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई गई है। इसमें पुलिस पर सवाल उठाने के साथ मामले की जांच आईपीएस रैंक के अधिकारी अथवा सीआईडी को सौंपने की मांग की गई है।


पीडि़ता ने दिए तीन नाम, दो गिरफ्तार

मामला जनवरी -2012 का है। आठवीं की छात्रा का तीन व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया था। दुष्कर्म के बाद पीडि़ता को बाइक से ले जाकर झाडिय़ों में फेंक आए। घटना के बाद वह कोमा में चली गई थी। उपचार से स्वस्थ होने पर पीडि़ता ने पुलिस को तीन नाम दिए थे। कपिल बाबूभाई को छोड़ पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया। मुख्य आरोपी के पिता गांव के सरपंच तथा इलाके के रसूखदार हैं। आवेदक का आरोप है इसी वजह से पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया