रविवार, 6 मई 2012

डोडा पोस्त से भरा कंटेनर पकड़ा, चालक समेत दो गिरफ्तार

जयपुर. प्याज की बोरियों के बीच छिपाकर लाखों रुपए की डोडा पोस्त को निवाई से पंजाब ले जा रहे एक कंटेनर को पुलिस ने चाकसू थाने के समीप हाइवे पर शनिवार देर रात को नाकाबंदी कर पकड़ लिया। जबकि, कंटेनर के आगे एक कार में चले हथियारबंद बदमाश भागने में कामयाब हो गए। उन्हें पकडऩे के लिए जयपुर व आसपास के जिलों में सशस्त्र नाकाबंदी कराई गई। जो कि करीब छह घंटे चली। जिसमें खुद अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर से लेकर थानाप्रभारी जुटे रहे।
पुलिस ने डोडा पोस्त से भरी 69 बोरियों को जब्त कर लिया है। इसमें करीब 17 सौ 60 किलो पीसा हुआ गांजा भरा था। जिसकी अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में लाखों रुपए कीमत है। भागते हुए कंटेनर को रुकवाकर चालक को पकडऩे में चाकसू थाने के एक कांस्टेबल ने बहादुरी दिखाई।
पुलिस कमिश्नर बीएल सोनी ने बताया कि गिरफ्तार कंटेनर चालक तरसेन सिंह (35) व खलासी सुखविंदर सिंह (36) है। दोनों पंजाब में मोगा कस्बे में एक गांव के रहने वाले है। शनिवार रात करीब 10:30 बजे अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर डॉ. गिर्राज लाल मीणा को भारी मात्रा में डोडा पोस्त से भरे एक कंटेनर के निवाई से पंजाब तस्करी कर जाने की सूचना मिली थी। इस पर उन्होंने जयपुर, दौसा तथा आसपास के क्षेत्र में सशस्त्र नाकाबंदी करा दी।
देर रात करीब 12:30 बजे कंटेनर चाकसू थाने के समीप पहुंचा। वहां मौजूद थानाप्रभारी शिवकुमार भारद्वाज ने आगे चल रहे एक ट्रक को रुकवाया। इससे कंटेनर चालक ने गति धीमी कर ली। तभी चालक को पकडऩे के लिए कांस्टेबल दिलीप कंटेनर पर चढऩे का प्रयास किया।
चालक तरसेन ने नाकाबंदी तोड़कर बचने के लिए कंटेनर को कच्चे रास्ते में उतार लिया। फिर कांस्टेबल दिलीप पर कंटेनर चढ़ाने का प्रयास किया। लेकिन, सफल नहीं हुआ। इसके बाद दिलीप हौंसला दिखाकर कंटेनर पर चढ़ गया और चालक तरसेन सिंह को दबोच लिया। इसके बाद पुलिस ने कंटेनर को रुकवाकर चालक व खलासी को पकड़ लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें