बाड़मेर खेल मैदान में मेर्रिज हॉल निर्माण का विरोध
बाड़मेर बाड़मेर जिला प्रशासन द्वारा हल ही में जिले के एक मात्र खेल स्टेडियम आदर्ष स्टेडियम में व्यावसायिक मेर्रिज हल के निर्माण के निर्णय का खिलाडियों और खेल संगठनो ने विरोध शुरू कर दिया हे .बाड़मेर जिले में खिलाडियों के खेलने के लिए एक मात्र जगह आदर्ष स्टेडियम हे जिसको बड़े नाज़ से तत्कालीन जिला कलेक्टर आदर्श किशोर ने बनाया बाड़मेर की जनता ने उनके सम्मान में स्टेडियम का नामकरण भी उनके नाम से किया बाड़मेर सरहदी जिला हे खिलाडियों को संबल प्रदान करने के लिए एक मात्र स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा व्यावसायिक मेर्रिज हल के निर्माण की तयारी कर रहा हे जो एक गलत परम्परा को जन्म देगी .बाड़मेर आज खेल जगत में काफी नाम कर रहा हे क्रिकेट में रणजी ट्रोफी स्तर के मेच यंहा आयोजित हो चुके हे यहाँ से रणजी खिलाड़ी भी अपना दम भरते हे ,राजस्थान क्रिकेट एसोसिएसन में बाड़मेर जिले का दबदबा रहा हे संजय दिक्सित ,देवाराम चौधरी आज़ाद सिंह राठोड भवेंद्र झाखाद डॉ लाक्स्मिनारायण जोशी ने अपनी मेहनत और पसीने से आदर्श स्टेडियम को सींचा हे गत तीन चार सालो में स्टेडियम में करोडो रुपये खेल और खिलाडियों के विकास पर खर्च किये गए हें ,मेर्रिज हॉल नगर पालिका और जिला प्रशासन किसी और जगह भी बना सकता हें खिलाडियों की भावना की क़द्र करते हुए जिला प्रशासन को खेल के मैदान को व्यावसायिक स्थल बनाने का निर्णय तुरंत प्रभाव से बदल लेना चाहिए .ताकि खेल का मैदान सिर्क खेल और खिलाडयों के ही काम आ सके मेर्रिज हॉल बन गया तो स्टेडियम का स्वरुप ही ख़त्म हो जाएगा .बाड़मेर जिले में जब बड़े मेच आयोजित होंगे तो कई तरह के नए निर्माण करने पड़ेंगे वो फिर कहाँ होंगे जिला प्रशासन को दूरदर्शी सोच के साथ कामं कर अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें