रविवार, 6 मई 2012

विकास के लिए सरकार कृत संकल्पित अमीन


विकास के लिए सरकार कृत संकल्पित अमीन 


बाडमेर, 6 मई। वक्फ एवं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खां ने कहा है कि राज्य सरकार आमजन के साथ है और वह विकास के लिए कृत संकल्पित है। आधुनिक युग में संचार की महत्ती भूमिका है तथा भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र इस दि में गांवों में फायदे मंद साबित होंगे। वह रविवार को बाडमेर पंचायत समिति में पॉच पंचायत मुख्यालयों पर राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। 
लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए खान ने कहा कि राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के निर्माण से ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे आवयक सेवाएं, बिजलीपानी के बिल का जमा होना, जीएसएस िफ्ट होने से बैकिंग सुविधा का भी इसी केन्द्र पर मिलना नामान्तरण संबंधी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त करना आदि सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। खान ने बताया कि राज्य सरकार ने बिजली, पानी एवं सड़क निर्माण सहित ग्रामीण विकास के सपने को पूर्ण किया है। बीपीएल चयनित परिवारों का राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता मुहैया कराई जा रही है। 
इस मौके पर वक्फ एवं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास को लेकर कोई कमी नहीं आने देगें। उन्होने िक्षा को बावा देने की बात कही। उन्होने कहा कि आने वाला समय िक्षा का है इसलिए अपने बच्चों को अधिक से अधिक िक्षा से जोड़े। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय से कुरीतियों को त्याग कर िक्षा से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कार्यक्रम में गरड़िया एवं भीडे का पार व सज्जन का पार में उच्च प्राथमिक विद्यालयों की घोशणा की। उन्होने कहा कि राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के भाुभारम्भ के साथ ही दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन का काम आसान होगा। 
इस मौके पर भूमि विकास बैक के अध्यक्ष फतेह खां कहा कि राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन गांवों में विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में कम्प्यूटरों के माध्यम से भुमि संबंधी कार्यो की सूचनाएं सुलभ हो सकेगी। बाडमेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बबूगुलेरिया, गागरिया, पांधी का पार, गरडिया तथा भिण्डे का पार में निर्मित राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का रविवार को लोकार्पण किया गया। इससे पूर्व ग्रामीणों ने अतिथियों का साफा पहनाकर तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में बाडमेर पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती धाई देवी, उप प्रधान मोतीलाल मालू, उपखण्ड अधिकारी मेहताबसिंह उज्जवल, तहसीलदार जगदीा प्रसाद आचार्य, सहायक अभियन्ता हनुमानराम चौधरी उपस्थित थे। अन्त में विकास अधिकारी आईदानसिंह सोलंकी ने आभार जताया। 


आज इन राजीव सेवाकेन्द्र भवनों का उद्घाटन 
अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ़ राज्यमंत्री अमीन खान सोमवार को बाड़मेर पंचायत समिति के पॉच स्थानों पर नवनिर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवनों का उद्घाटन करेंगे तथा लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे। 
अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री खान सोमवार को देताणी से प्रातः 10.00 बजे प्रस्थान कर 10.30 बजे बूठिया पहुंचेगे। इसके पचात वे प्रातः 11.00 बजे भाचभर, दोपहर 1.00 बजे सेतराऊ, 2.30 बजे हाथमा तथा सायं 4.00 बजे सियाणी में राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवनों का उद्घाटन करेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें