सोमवार, 7 मई 2012

थार की धार जैसलमेर आज के अपराधसमाचार।., 7मई, 201२

अपराध ......पति ने पत्नी को चाकू मारा 

बाड़मेर। शहर के शास्त्रीनगर में रविवार दोपहर पति ने पत्नी पर चाकू व कैंची से ताबड़तोड़ प्रहार किए, जिससे वह लहूलुहान हो गई। घायल महिला को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि तुलसीदास पुत्र मिश्रीमल निवासी जटियों का वास ने मामला दर्ज कराया कि शास्त्रीनगर निवासी उसकी बहन पपू के साथ सास शांति व पति हरफूल ने मारपीट की। दोपहर करीब दो बजे गुस्साए हरफूल ने चाकू, कैंची व हण्टर से पपू पर ताबड़तोड़ प्रहार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर गंभीर घायल हो गई। गंभीर घायल अवस्था में उसे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है और हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्रांरभिक जांच में पति पत्नी के बीच अनबन के कारण घटना होना सामने आया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


डीजीपी को तलब किया तो मिल गई महिला

सिणधरी/ बाड़मेर ।बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के एक मामले में हाईकोर्ट द्वारा कुछ दिन पहले पुलिस महानिदेशक हरीशचन्द्र मीणा को तलब करने के बाद बाड़मेर पुलिस ने घर से भगाई गई महिला को गुजरात से बरामद किया, जिसे सोमवार को हाई कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सड़ा गांव की विवाहिता कमला देवी व उसकी ढाई साल की पुत्री के गुम होने की रिपोर्ट उसके पति चेलाराम द्वारा सिणधरी थाने में पिछले वर्ष बीस अगस्त को दर्ज करवाई गई। उसके बाद तेईस अगस्त को उसने सड़ा गांव के भलाराम पर संदेह जताते हुए कमला व उसकी पुत्री को भगाने का मामला दर्ज करवाया। सिणधरी पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की। पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर चेलाराम ने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दर्ज करवाई। गौरतलब है कि उच्च न्यायालय ने पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, आईजी रैंज जोधपुर व डीजीपी को तलब किया। इसमें पुलिस ने एक माह की मोहलत मांगी, तब न्यायालय ने उन्नतीस मई तक समय दिया। पुलिस ने गुजरात से कमलादेवी व उसकी पुत्री को बरामद कर भलाराम को गिरफ्तार किया। सोमवार को न्यायालय मे पेश करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें