रविवार, 6 मई 2012

कोका कोला में क्लोरीन,चीन से मांगी माफी

कोका कोला में क्लोरीन,चीन से मांगी माफी
बीजिंग। अपने उत्पादों में क्लोरीन की मात्रा पाए जाने पर कोका कोला ने चीन से माफी मांगी है। चीन के एक समाचार पत्र ने खबर दी थी कि कोका कोला के उत्पादों में क्लोरीन की मात्रा पाई गई थी। कंपनी ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल को साफ करने के लिए क्लोरीन का इस्तेमाल किया था। बोतलें साफ करने के बाद उनमें क्लोरिन की मात्रा रह गई थी।

इसको लेकर फरवरी में खबर छपी थी। खबर में कहा गया था कि 4 से 8 फरवरी के बीच पैक की गई बोतलों में क्लोरीन की मात्रा पाई गई थी। खबर छपने के बाद फूड एंड सेफ्टी वॉच डॉग ने इंस्पेक्शन किया था। इंस्पेक्शन में बोतलों में क्लोरीन की मात्रा पाए जाने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद कंपनी ने शांगजी प्रांत में 28 अप्रेल से अपने बोटलिंग प्लांट को बंद कर दिया था। चीन और दक्षिण कोरिया में कंपनी के प्रमुख डेवड डी ब्रूक्स ने बयान जारी कर कहा कि कंपनी का माफी मांगना जरूरी था क्योंक मामला उजागर होने के कंपनी ने तुरंत कार्रवाई नहीं की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें