रविवार, 6 मई 2012

जूनागढ़ सामूहिक दुष्कर्म मामले में एसपी तलब

अहमदाबाद। जूनागढ़ के वडनगर सामूहिक दुष्कर्म मामले में गुजरात हाईकोर्ट ने जिला पुलिस अधीक्षक को तलब किया है। उन्हें सात मई को हाजिर रहने को कहा गया है। केस में पुलिस पर राजनीतिक दबाव में दुष्कर्म के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार न करने सहित कई आरोप हैं। इस मुद्दे को लेकर पीडि़ता की ओर से हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई गई है। इसमें पुलिस पर सवाल उठाने के साथ मामले की जांच आईपीएस रैंक के अधिकारी अथवा सीआईडी को सौंपने की मांग की गई है।


पीडि़ता ने दिए तीन नाम, दो गिरफ्तार

मामला जनवरी -2012 का है। आठवीं की छात्रा का तीन व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया था। दुष्कर्म के बाद पीडि़ता को बाइक से ले जाकर झाडिय़ों में फेंक आए। घटना के बाद वह कोमा में चली गई थी। उपचार से स्वस्थ होने पर पीडि़ता ने पुलिस को तीन नाम दिए थे। कपिल बाबूभाई को छोड़ पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया। मुख्य आरोपी के पिता गांव के सरपंच तथा इलाके के रसूखदार हैं। आवेदक का आरोप है इसी वजह से पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें