रविवार, 6 मई 2012

पो फटते ही प्यास बुझाने की मशक्कत

पो फटते ही प्यास बुझाने की मशक्कत

चांधन। पेयजल योजनाओं पर लाखों रूपए खर्च होने के बावजूद जिले में अभी भी ऎसे स्थान है जहां पानी का प्रबंध लोगों की पहली समस्या बना हुआ है। विशेषकर पशुधन के सहारे जीवन यापन करने वाले शाहगढ़ बल्ज के वासियों की दिनचर्या पानी की व्यवस्था से शुरू होती है व समाप्त भी पानी की चिंता के साथ ही होती है। राबलाऊ फकीरेवाला जैसे गांव में अभी भी पेयजल की किसी भी योजना से लाभाविंत नहीं हो पा रहे है। छितरी ढाणियों में बसे यहां के बाशिंदे अपने व पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था में ही जीवन बिता रहे हैं।

एक कुआं बुझाता है प्यास
ग्राम पंचायत हरनाऊ के राजस्व गांव राबलाऊ फकीरेवाला में पेयजल का कोई सरकारी स्त्रोत नहीं है। लगभग 6 00 जनो की आबादी व 5000 से अधिक पशुधन वाले इस गांव की प्यास एकमात्र कुंए से बुझ रही है। गांव के पश्चिम दिशा में लगभग को किमी दूर स्थित इस कुएं से ग्रामीण दिनभर पानी ढोते रहते हैं। पानी निकासी के लिए अभी भी चड़स व रस्सी से काम लिया जाता है। अल सुबह भोर होते ही यहां ग्रामीण पानी निकासी का काम शुरू कर देते हैं। जो रात दस बजे तक चलता रहता है।

वरदान से कम नहीं
रेतीले धोरों के बीच बने करीब दो सौ फीट गहरे इस कुए में अथाह पानी है। यह कुआं राबलाऊ फकीरेवाला गांव के अलावा आसपास की अनेक ढाणियो की प्यास बुझाता है। ग्रामीण बारी-बारी से यहां से पानी निकालकर पखालों के माध्यम से अपनी ढाणियों मे पानी ले जाते हैं। इस कुए से एक साथ दो चड़सों से पानी निकाला जाता है। जिससे पूरे क्षेत्र के लोगों को पानी मिल जाता है।

गर्दभ बने सहारा
कुंए से पानी निकासी के लिए निकासी के लिए ग्रामीण गधों से काम ले रहे हैं। गहराई में पानी होने के कारण एकसाथ तीन गधों को जोतकर पानी की निकासी की जाती है। दूर-दूर रेतीले धोरों में स्थित ढाणियों तक पानी की ढुलाई भी गदर्भो के माध्यम से की जाती है। छोटी-छोटी पखाले लादकर ग्रामीण इनसे ही पानी का परिवहन करते हैं।

भगाई गई युवती गुजरात से बरामद

भगाई गई युवती गुजरात से बरामद

फलसूण्ड। क्षेत्र के फूलासर गांव से पांच दिन पूर्व शादी की नीयत से भगाकर ले जाई गई एक विवाहिता व भगाने के आरोपी को पुलिस ने गुजरात के आनंदशहर से बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार फूलासर गांव के एक व्यक्ति ने दो मई को रिपोर्ट पेश कर बताया कि एक मई रात्रि में परिवार के सभी लोग एक शादी समारोह में गए हुए थे। पीछे घर में उसकी पुत्रवधु अकेली थी। वह भी शादी में शामिल होने के लिए घर से आ रही थी। उसी समय ताजे की बेरी थाना सायला जिला, जालोर निवासी शकूरखां एक बंद बोलेरो जीप में उसे जबरन डालकर शादी की नीयत से भगाकर ले गया। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला व आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने हेडकंस्टेबल जुगताराम, कांस्टेबल प्रकाश व सुमेरसिंह की एक टीम गठित कर विभिन्न स्थानों पर भेजा।

टीम ने दो दिन तक गुजरात में विभिन्न जगहों पर दबिश दी। शुक्रवार को गुजरात के आनंद शहर के डबोई गांव से युवती का बरामद कर आरोपी शकूरखां को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

किरण का इस्तीफा, राजे की पेशकश

किरण का इस्तीफा, राजे की पेशकश

जयपुर। भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया की लोक जन जागरण यात्रा को लेकर शनिवार को पार्टी में घमासान मच गया। पार्टी मुख्यालय पर कोर कमेटी की बैठक में आपसी कलह खुलकर सामने आ गईं। ज्यादातर सदस्यों के विरोध के बावजूद जब कटारिया अड़े रहे तो प्रतिपक्ष की नेता वसुंधरा राजे यह कहते हुए बैठक छोड़कर बाहर आ गई कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं की रक्षा नहीं की जा रही है इसलिए वे आहत होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस्तीफा दे देंंगी। राजे की इस पेशकश के बाद कटारिया ने यात्रा रद्द कर दी।

माहेश्वरी के संग कई इस्तीफे
भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव किरण माहेश्वरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। देर रात राजे के घर के बाहर मीडिया से कहा कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष को त्यागपत्र भिजवा रही हैं। उन्होंने राजे के इस्तीफे की भी बात कही। माहेश्वरी ने प्रदेश महामंत्री श्री चंद कृपलानी व चार जिलों डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ व चित्तौड़गढ के जिलाध्यक्षों के भी इस्तीफे की घोषणा की।

राजे के घर जमावड़ा
बैठक खत्म होने के बाद राजे के घर नेताओं का जमावड़ा लग गया। ओम माथुर, किरण माहेश्वरी, किरीट सोमैया, भूपेन्द्र यादव, दिगम्बर सिंह, सुमन शर्मा व अन्य नेताओं की चर्चा हुई। मेवाड़ के कार्यकर्ता भी वहां थे जिन्हें राजे ने सम्बोधित किया। पढ़ें भाजपा ञ्च पेज 6

बैठक में गडकरी से बात
सूत्रों के अनुसार बैठक के दौरान ही राजे, प्रभारी सोलंकी तथा राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव की राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी से टेलीफोन पर बात हुई।

साढ़े तीन घंटे चला विवाद
बैठक करीब साढ़े 5 बजे शुरू हुई। करीब साढ़े तीन घंटे तक यात्रा पर ही विवाद चलता रहा। करीब 8.40 बजे राजे बैठक छोड़कर बाहर आ गई। उनके पीछे राजस्थान के सह प्रभारी किरीट सोमैया भी बाहर निकल गए। राजे के बाहर आने पर एकबारगी सन्नाटा छा गया। फिर राजे की गैरहाजिरी में प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी, कमेटी सदस्य ओमप्रकाश माथुर, अरूण चतुर्वेदी, घनश्याम तिवाड़ी में चर्चा हुई और तय हुआ कि राजे के इस्तीफे की पेशकश के बाद अब यात्रा का कोई मतलब नहीं रह जाता है। करीब नौ बजे कटारिया ने बाहर आकर यात्रा रद्द करने का ऎलान किया। कटारिया के बाद माथुर, तिवाड़ी और सबसे अंत में साढ़े नौ बजे चतुर्वेदी बाहर निकले। अन्य नेताओं ने मीडिया से बात नहीं की।

कार्यकर्ताओं का अपमान सहन नहीं-वसुंधरा
बैठक छोड़कर बाहर आई राजे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कार्यकर्ता नहीं चाहते हैं कि यात्रा हो। कार्यकर्ता पार्टी की जान हैं। मुझे इन परिस्थितियों में लगता है कि यात्रा टाल देनी चाहिए। जब कार्यकर्ता नहीं चाहता तो फिर यह पार्टी को बांटने जैसी बात हो रही है। मुझे लगता है कि मैं कार्यकर्ताओं की भावनाओं की रक्षा नहीं कर पा रही हूं इसलिए मुझे पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा दे देना चाहिए। मीडिया से बात करने के बाद राजे एक बार फिर पार्टी कार्यालय के भीतर चली गई और कुछ देर बाद राष्ट्रीय महासचिव किरण माहेश्वरी के संग बाहर निकल अपने घर चली गई।

मैं पार्टी का सिपाही-कटारिया
राजे के जाने के थोड़ी देर बाद कटारिया बैठक से बाहर आए। मीडिया से बातचीत में कहा, मेरी यात्रा से नाराज होकर वसुंधरा राजे ने पार्टी से इस्तीफा देने की बात कही है, मैं पार्टी व संगठन का सिपाही हूं, इसलिए मैं संगठन को एक रखने के लिए अपनी यात्रा को निरस्त करता हूं।

एसपी ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक


एसपी ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक

बाड़मेर  नव नियुक्त एसपी राहुल बारहठ ने शनिवार को पुलिस अधिकारियों की बैठक में जिले में बढ़ते अपराध की रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

शांति व सौहार्द का वातावरण बनाए रखने के लिए सभी को सकारात्मक प्रयास करने को कहा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से विभिन्न क्षेत्रों का फीड बेक लेते हुए पुलिस की स्थिति ओर अधिक मजबूत करने के लिए विचार -विमर्श किया गया। शनिवार को एसपी ऑफिस में विभिन्न पुलिस थानों के एसएचओ व आला अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान एसपी बारहठ ने कहा कि जिले में विकास की रफ्तार के साथ अपराध भी बढ़ रहे हैं। इसकी रोकथाम के लिए सार्थक प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पुलिस को आमजन में विश्वास कायम करना होगा। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सतर्क रहना चाहिए। अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए शांति का माहौल बनाए। इस मौके डीएसपी नाजिम अली समेत विभिन्न पुलिस थानों के एसएचओ मौजूद थे।

थार की धार....अपराध समाचार ....बाड़मेर रविवार

थार की धार ...दुर्घटनाओ में दो की मौत दूल्हा दुल्हन सहित पांच घायल 

ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराया टैंपो, एक की मौत आठ घायल



धोरीमन्ना   थाना क्षेत्र के खत्रियों की बेरी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 पर एक टैंपो के ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा जाने पर उसमें सवार एक जने की मौत हो गई और आठ यात्री घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस 108 से सीएचसी धोरीमन्ना लाया गया,जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह आठ बजे एक टैंपो बाड़मेर से धोरीमन्ना की तरफ आ रहा था। इस दौरान खत्रियों की बेरी के पास आगे जा रहे ट्रैक्टर मय ट्रॉली के पिछले हिस्से से टैंपो टकरा गया। इस दुर्घटना में वीरसिंह पुत्र हजारसिंह निवासी बाखासर, संजय सिंह पुत्र केवलसिंह, केवलसिंह पुत्र मोती सिंह, मंजू कंवर पत्नी देवीसिंह, जसवंत सिंह पुत्र दीपसिंह, जीतूसिंह, देवीसिंह व दो बच्चे सभी निवासी बाखासर घायल हो गए।

जिन्हें एम्बुलेंस 108 से सीएचसी धोरीमन्ना लाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल वीरसिंह को डीसा रेफर किया इस बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।



जीप पलटने से एक की मौत, दूल्हा-दुल्हन सहित पांच घायल


फलौदी (जोधपुर) नोखा से बारातियों को लेकर फलौदी आ रही एक जीप पलटने से दूल्हे के बहनोई की की मौत हो गई जबकि दूल्हा दुल्हन सहित पांच जने घायल हो गए। बोलेरो चालक को सिर में गंभीर चोट आने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। दूल्हा दुल्हन सहित अन्य घायलों का सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। मालियों का बास आचारजों का चौक फलौदी निवासी लीलाधर आचार्य के पुत्र कांतिलाल की शादी गांव रोड़ा बीकानेर निवासी बनवारीलाल नागौरी की पुत्री ललिता के साथ शुक्रवार को हुई थी। शनिवार सुबह आऊ गांव के पास मोड़ पर सुबह छह बजे जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दूल्हे के बहनोई ईश्वरलाल पुत्र जवारा राम निवासी ढाणी बाजार बाड़मेर की मौत हो गई ।



दूल्हे व दुल्हन सहित अन्य कई जने घायल हो गए। दूल्हा दुल्हन के साथ जीप ड्राइवर राजू विश्नोई, आचार्य परिवार के रिश्तेदार पूनम चन्द पुत्र बनवारीलाल आचार्य निवासी रोड़ा बीकानेर व मुन्नी पत्नी मदन राम आचार्य निवासी खिंयारा तहसील सुजानगढ़ जिला चूरू हादसे में घायल हो गए। ड्राइवर को जोधपुर रेफर किया गया।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

आचारजों का चौक फलौदी निवासी लीलाधर आचार्य के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा। हर किसी की आंख नम थी। लीलाधर ने बेटे व बेटी की शादी एक साथ करने का निर्णय लिया था। घर में पहली शादियां होने से खुशी का माहौल था। शादी के बाद हुई इस घटना ने परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
बाइक चोर गिरोह से 11 बाइक बरामद

बाड़मेर. जिले में बाइक चोर गिरोह के मुख्य आरोपी लूणाराम की निशानदेही पर पुलिस ने अलग -अलग स्थानों पर दबिश देकर कुल 11 मोटर साइकिलें बरामद की है। इसमें से एक जोधपुर के बासनी क्षेत्र, 4 बालोतरा व 6 बाड़मेर से चोरी की गई बाइक्स शामिल है। शनिवार को आरोपी लूणाराम को प्रोटेक्शन वारंट पर बालोतरा लेकर गए, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एएसआई मूलाराम के नेतृत्व में गठित पुलिस दल ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करने के बाद मुख्य आरोपी लूणाराम को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था। आरोपी के कब्जे से तीन व उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मुकेश पुत्र लाभूराम निवासी भीमड़ा के कब्जे से एक, चतुराराम पुत्र रासिंगाराम निवासी झाक से एक, मूलाराम पुत्र सगताराम निवासी झाक से एक, अमरसिंह पुत्र विशन सिंह रावणा राजपूत निवासी चौखला से दो व देवीसिंह पुत्र विशन सिंह निवासी चौखला के कब्जे से एक बाइक बरामद की गई। इस तरह कुल 11 बाइक्स बरामद करने के बाद शनिवार को मुख्य आरोपी को प्रोटेक्शन वारंट पर बालोतरा लेकर गए।

अब दिन में नहीं दौड़ सकेंगे पानी परिवहन करने वाले टैंकर



अब दिन में नहीं दौड़ सकेंगे पानी परिवहन करने वाले टैंकर


दुर्घटना में मरे बालक के परिजनों को दी सांत्वना, डीएम व एसपी ने किया गेंहूं रोड का दौरा

बाड़मेर  शहर की सड़कों पर दिन-रात दौड़ रहे पानी के टैंकर अब दिन में सड़कों पर नजर नहीं आएंगे। शुक्रवार को गेंहूं रोड पर टैंकर की चपेट में आने से हुई बालक की मौत के बाद शनिवार को कलेक्टर डॉ.वीणा प्रधान और एसपी राहुल बारहठ ने गेंहूं रोड का दौरा कर मौका मुआना किया।

कलेक्टर ने बताया कि आए दिन हो रहे हादसों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। गेंहूं रोड पर जितने भी ट्यूब वेल है,उनके बारे में जानकारी मांगी गई है कि उन्हें इसकी इजाजत कब और किससे मिली।

दिन में पाबंदी

शहर की सड़कों पर दौड़ रहे पानी के टैंकरों पर लगाम कसने के लिए कलेक्टर ने आवश्यक निर्देश दिए। आगामी दिनों में इसे लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। उसके बाद दिन में पानी के टैंकर के परिवहन पर रोक लगा दी जाएगी। ऐसे में अब टैंकर संचालकों को रात में ही पानी का परिवहन करना होगा।

शनिवार, 5 मई 2012

रोडवेज चीफ मैनेजर ने हथियार बंद बदमाशों के साथ होटल में की तोडफ़ोड़


जयपुर.सिंधी कैंप बस स्टैंड के चीफ मैनेजर नरेंद्र चौधरी ने शनिवार दोपहर बस स्टैंड पर जमकर उत्पात मचाया। कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए वे यहां स्थित होटल साई रॉयल को खाली कराने गए थे। हथियारों से लैस बदमाशों के साथ मिलकर उन्होंने होटल में जमकर तोडफ़ोड़ की। साथ ही कवरेज करने गए मीडियाकर्मियों को भी उन्होंने नहीं छोड़ा।

 


चौधरी के नेतृत्व में बदमाशों ने मीडियाकर्मियों को बंधक बना लिया और उनके कैमरे तोड़ दिए। मीडियाकर्मियों को बचाने गए सिंधीकैंप थाने के इंचार्ज से भी उन्होंने धक्कामुक्की की और अपशब्द कहे। बाद में मीडियाकर्मियों ने चीफ मैनेजर के खिलाफ सिंधी कैंप थाने में मामला दर्ज करा दिया। थाने में भी चौधरी के तेवर ढीले नहीं पड़े और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मीडियाकर्मियों से उलझ पड़े।

चीफ मैनेजर की इस कारस्तानी से एक बार तो सिंधीकैंप बस स्टैंड पर अराजकता का माहौल बन गया। इससे आधा घंटे तक यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। मामले के अनुसार चीफ मैनेजर ने यहां स्थित होटल को पांच साल के लिए लीज पर दी थी। लेकिन एक साल बाद ही पिछले महीने इसे खाली करने का नोटिस दे दिया। इस पर होटल प्रबंधन ने स्टे ले लिया था। लेकिन 4 मई को न्यायालय में स्टे खारिज होते ही चीफ मैनेजर ने इसे खाली करने का नोटिस थमा दिया।

शनिवार दोपहर में होटल प्रबंधन को दिए नोटिस का समय खत्म होते ही चीफ मैनेजर बदमाशों के साथ होटल पहुंच गए और तोडफ़ोड़ मचा दी। उन्होंने होटल को जबरन खाली करवा लिया। रोडवेज के सीएमडी डॉ. मनजीत सिंह का कहना है कि वे संपूर्ण मामले की जांच कराएंगे। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अमिताभ बच्चन को फाल्के रत्न पुरस्कार

अमिताभ बच्चन को फाल्के रत्न पुरस्कार 

दादा साहेब फाल्के अकादमी पुरस्कार के तहत अमिताभ बच्चन को फाल्के रत्न पुरस्कार, जबकि दिलीप कुमार और सायरा बानो को सरस्वतीबाई फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अभिनेत्री तनूजा और अभिनेता विनोद खन्ना को महिला एवं पुरुष श्रेणी में लेजेंडरी एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.


दादा साहेब फाल्के अकादमी द्वारा 3 मई 2012 को आयोजित पुरस्कार सम्मान समारोह में वहीदा रहमान को फाल्के आइकन सिने आर्टिस्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. राम गोपाल गुप्ता को फाल्के सीनियर मोस्ट प्रोड्यूसर और गुरुदास मान को फाल्के वर्सेटाइल सिंगर पुरस्कार मिला, जबकि नीला देवी (शम्मी कपूर की पत्नी) को फाल्के गोल्डन इरा पुरस्कार से सम्मानित किया गया.


युवा कलाकारों में विद्या बालन को फाल्के मेमोरेबल परफॉर्मेंस (द डर्टी पिक्चर), अजय देवगन को आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस (सिंघम) के लिए पुरस्कार मिला. परिणिति चोपड़ा और पाकिस्तानी गायक से अभिनेता बने अली जाफर को क्रमश: महिला एवं पुरुष वर्ग में फाल्के न्यू टैलेंट के लिए पुरस्कार दिया गया. फरहान अख्तर को सर्वश्रेष्ठ व्यावसायिक फिल्म (जिंदगी ना मिलेगी दोबारा), प्रकाश राज को फाल्के वर्सेटाइल सिने स्टार के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया. एकता कपूर को फाल्के आइकन प्रोड्यूसर (फिल्म एवं टेलीविजन क्षेत्र) के लिए पुरस्कृत किया गया.


अमिताभ बच्चन ने दादा साहेब फाल्के की मोम से बनी प्रतिमा का अनावरण किया. दादा साहेब फाल्के ने भारत की सबसे पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र का वर्ष 1913 में निर्माण और निर्देशन किया था. दादा साहेब फाल्के अकाडमी पुरस्कार भारतीय सिनेमा के जनक कहे जाने वाले दादा साहेब फाल्के के नाम पर दिए जाते हैं. यह पुरस्कार भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भिन्न है.

थार की धार बाड़मेर आज के समाचार।.शनिवार, 5 मई, 2012


जिला कलेक्टर ने किया चौहटन तथा धोरीमना क्षेत्र की सड़को का निरीक्षण 


बाडमेर, 4 मई। डॉ0 वीना प्रधान जिला कलेक्टर ने शुक्रवार को उपखण्ड चौहटन तथा धोरीमना क्षेत्र मे सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़कों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी चौहटन राकेश कुमार, सहायक अभियन्ता सा0नि0वि0 चौहटन बाबूलाल सेठिया एवं सहायक अभियन्ता धोरीमना सुजानाराम साथ थे। जिला कलेक्टर ने चौहटन क्षेत्र मे वैरथान से तोरनिया मन्दिर जाने वाली सड़क किमी0 0/0 से 4/500 का निरी़क्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने मौके पर सड़क की जगह जगह खुदाई करा कर मोटाई का माप लेते हुए जांच की । जांच के दौरान ग्रेवल की मोटाई निर्धारित 4 इंच कन्सोलिटेड पाई गई व डब्ल्यू बीएम की दोनों लेयर की मोटाई निर्धारित 6 इंच कन्सोडिटेड पाई गई । डामर की मोटाई औसतन 21 एम एम से 22 एम एम पाई गई जो उक्त सडक के लिये निर्धारित थी । इस प्रकार सडक निर्धारित मापदण्ड के अनुसार पाई गई । 
तत्पश्चात जिला कलेक्टर ने धोरीमना में सार्वजनिक निर्माण विभाग की डिफेक्ट लाईबिलिटी अवधि की सडक धोरीमनाधनाउ से कालू की बेरी सड़क का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी जितेन्द्र सिंह नरूका सहायक अभियन्ता सा0नि0वि0 धोरीमना सुजानाराम साथ थे। जिला कलेक्टर ने कुछ स्थानो पर खडडों मे ग्रेवल डालने के निर्देश दिये । 


ए एन एम एवं आशाओं की कार्यशाला को सम्बोधित किया 
बाल विवाह एवं कन्या भ्रूण हत्या रोकने के दिए निर्देश 
डॉ0 प्रधान ने चौहटन में पंचायत समिति स्तर पर निर्धारित कैम्प मे भाग लिया । जिला कलेक्टर ने उपस्थित चिकित्सकों, ए एन एम, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को नसबन्दी कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव अधिक से अधिक करवाने, कन्या भ्रूण हत्या रोकने, प्रसव पूर्व व प्रसव पश्चात जांच व अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों जैसे मलेरिया, टी बी, अन्धता, मौसमी बीमारियों आदि की रोकथाम हेतु निर्देश दिये । डॉ0 प्रधान ने भ्रूण हत्या महापाप होना, बच्चाबच्ची को समान मानने, दो बच्चों के बाद नसबन्दी आपरेशन करवाने के लिये प्रोत्साहित किया । 
डॉ0 प्रधान ने धोरीमना में निर्धारित पंचायत समिति स्तर पर कैम्प में भाग लिया। कैम्प मे उपस्थित चिकित्सक, एएनएम आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को नसबन्दी कार्यक्रम को प्रौत्साहित करने, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव अधिक से अधिक करवाने, कन्या भ्रूण हत्या रोकने, प्रसव पूर्व व प्रसव पश्चात जांच व अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों जैसे मलेरिया, टी बी, अन्धता, मौसमी बीमारियों आदि की रोकथाम हेतु निर्देश दिये । डॉ0 प्रधान ने भ्रूण हत्या महापाप होना, बच्चाबच्ची को समान मानने, दो बच्चों के बाद नसबन्दी आपरेशन करवाने के लिये प्रोत्साहित किया । 




जल सैनिकों की ली बैठक 


जिला कलेक्टर ने धोरीमना पंचायत समिति में जल समस्या के सम्बन्ध में नियुक्त धोरीमना पंचायत समिति से सम्बन्धित जल सैनिकों की बैठक ली । बैठक में जलदाय विभाग के अधिकारी, गुडामालानी उपखण्ड अधिकारी जितेन्द्रसिंह नरुका, तहसीलदार गुडामालानी सुनील कटेवा, विकास अधिकारी धोरीमना के साथ पेयजल वितरण की निगरानी रखने हेतु नियुक्त क्षेत्रीय प्रभारी अधिकारी भी उपस्थित थे । डॉ0 वीणा प्रधान ने पंचायत वार प्रभारी अधिकारी उनके क्षेत्र में जल की उपलब्धता एवं वितरण के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यकता वाले क्षेत्रों मे टेंकरों से जल परिवहन करने के भी निर्देश दिये । उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी ग्रीष्म ऋतु में किसी भी क्षेत्र मे पेयजल की कमी नहीं आने दी जाये । बैठक मे धोरीमना प्रधान पनी देवी एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने भाग लिया । 


नर्मदा नहर का किया अवलोकन 


डॉ0 वीणा प्रधान जिला कलेक्टर ने नर्मदा नहर के गांधव स्थित हैडवक्र्स एवं पम्पिग स्टेशन का अवलोकन किया । पानी की आवक व वितरण के सम्बन्ध मे चर्चा कर जानकारी ली एवं नहर में पानी सप्लाई एवं प्रवाह तेज हो सके इस हेतु सफाई व अन्य व्यवस्थाओं के निर्देश दिये । अधिशाषी अभियन्ता नर्मदा नहर ने जिला कलेक्टर को इस सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी कराई । 


सुदाबेरी में रात्रि चौपाल आयोजित 
जिला कलेक्टर ने दिए समस्याओं 
के निराकरण के निर्दो 


बाडमेर, 4 मई। गुडामालानी तहसील की सुदाबेरी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार सायं जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने रात्रि चौपाल की। इस दौरान सुदाबेरी सहित आसपास के गांवों से बडी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं चौपाल में प्रस्तुत की। 
जिला कलेक्टर ने जन समस्याओं की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्दो दिए। चौपाल भाुरू होने से पूर्व ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर का स्वागत किया। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने राजीव गांधी विद्युतिकरण कनेक्शन दिलाने, बिजली की कमी तथा पेयजल की समस्या एवं अतिक्रमण हटाने से जुडी समस्याएं प्रस्तुत की। जिला कलेक्टर ने इन समस्याओं के तत्काल निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश प्रदान किए। जिला कलेक्टर ने चौपाल में प्रस्तुत परिवेदनाओं की सुनवाई कर निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्दो दिए। 
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए बरसाती जल संग्रहण के लिए खेतों में टांका निर्माण करवाने को कहा। साथ ही बरसात की सीजन में अधिकाधिक पौधे लगाने को आहवान किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के समक्ष क्षेत्र में पेयजल की समस्या को प्रमुखता से रखा। इस पर जिला कलेक्टर ने संबंेिंधत विभाग से इस बारे में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। 
चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना की कठिनाईयों तथा बिजली कनेकन नहीं होने की भी जानकारी दी। ग्रामीणों ने बीपीएल की सर्वे सूची के अद्यतन तथा इस सूची में भामिल करने की मांग की। 
चौपाल के दौरान धोरीमना पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती पनी देवी, पंचायत समिति सदस्य जयराम, सरपंचगण, उपखण्ड अधिकारी जितेन्द्रसिंह नरूका, तहसीलदार सुनिल कटेवा, विकास अधिकारी संजय अमरावत सहित पेयजल, विद्युत, सानिवि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। 
0- 

नाबालिंग के साथ घर में घुसकर छेड़छाड का मामला दर्ज, अपराधी गिरफ्तार


नाबालिंग के साथ घर में घुसकर छेड़छाड का मामला दर्ज,


 अपराधी गिरफ्तार 


जैसलमेर जिला पुलिस ने पोकरण थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया .पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की शनिवार को प्रार्थी कस्बा पोकरण निवासी एक व्यक्ति ने थाना हाजा पर रिर्पोट पेश की कि शुक्रवार दिन में हम सब मजदुरी करने हेतु गये हुवे थे घर पर मेरी नाबालिंग लड़की थी। मुल0 किसनाराम पुत्र भुराराम कुम्हार निवासी पोकरण ने मेरे घर में अनाधिकृत प्रवेश कर मेरी लड़की के साथ जबरदस्ती अभद्र व्यवहार कर छेड़छाड़ करने लगा जिस पर मेरी पुत्री चिल्लाई तो पड़ौसीयों आकर बीच बचाव कर छुड़ाया है। वगैरा रिर्पोट पर जुर्म धारा 454,354 भादस में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। मुल0 किसनाराम को 151 द.प्र.सं. में गिरफ्तार किया गया जिसको कल पेश अदालत किया जावेगा। 

01 लाख की अवैध हरियाणा निर्मित बीयर बरामद कर वाहन जब्त


शराब तश्करो के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही , 


01 लाख की अवैध हरियाणा निर्मित बीयर बरामद कर वाहन जब्त 


ममता बिश्नोई पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत विपिन शर्मा वृताधिकारी पोकरण के नेतृत्व में कल दिनांक 04.05.2012 की शाम को रमेशकुमार शर्मा नि.पु. थानाधिकारी पोकरण मय जाब्ता ने अवैध हरियाणा निर्मित बियर के कैन से भरे 90 कार्टुनों से भरी एक सफेद रंग की बिना नम्बरी टाटा सुमो जब्त की। 
घटना इस प्रकार है कि कल दिनांक 04.05.2012 को वक्त 8.15 पी.एम. पर रमेशकुमार शर्मा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण को जरिये खास मुखबीर ईतला मिली कि एक सफेद रंग की बिना नम्बरी टाटा सुमो गाड़ी अवैध अग्रेजी शराब से भरी हुई नाचना की तरफ से रामदेवरा आ रही है जिस पर रमेशकुमार नि.पु. मय जाब्ता व नवलसिंह प्रभारी चौकी रामदेवरा मय जाब्ता ने रामदेवरा से नाचना जाने वाली सड़क पर नाकाबन्दी की तभी नाचना की तरफ से सफेद रंग की टाटा सुमो बिना नम्बरी आती दिखाई दी जिसको थानाधिकारी मय जाब्ता ने रूकने का ईशारा किया तो सुमो के चालक ने नाकाबन्दी तोडकर वाहन को भगाकर रामदेवरा की तरफ ले गया। जिस पर थानाधिकारी मय जाब्ता ने उक्त वाहन का पिछा किया नाचना फांटा रामदेवरा से 1 किलोमीटर मावा की तरफ टाटा सुमो के चालक द्वारा वाहन को तेजगति से चलाने के कारण टाटा सुमो पलटी खा गई पुलिस जाब्ता के पंहुचने से पहले सुमो का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया काफी प्रयासो के बावजुद भी चालक नहीं मिला। पलटी खाई हुई टाटा सुमो गाड़ी को खड़ी करवाकर चैक किया तो गाड़ी में हरियाणा निर्मित बीयर हेैवर्ड 5000 के 85 कार्टुन व किंगफिसर बीयर के 5 कार्टुन पाये गये। टाटा सुमो को जब्त किया गया। वाहन के चालक की तलाश जारी है। 

कलयुग के अधिपति नायक देवता न्यायाधीश के पद पर विराजित शनि 19 मई,2012 (शनिवार ) से राशि बदलकर तुला से कन्या में आएगा।

कलयुग के अधिपति नायक देवता न्यायाधीश के पद पर विराजित शनि 19 मई,2012 (शनिवार ) से राशि बदलकर तुला से कन्या में आएगा।

स्वामी विशाल चैतन्य

वैसे तो शनि करीब ढाई साल तक एक ही राशि में रुकता है लेकिन अभी शनि
वक्री है और इसी वजह से यह पीछे की ओर राशि बदलकर कन्या में जाएगा।
ज्योतिष एवमं वास्तु विशेषज्ञ पंडित दयानंद शास्त्री के अनुसार 19 मई 2012 की दोपहर 2
बजकर 30 मिनट से वक्री शनि कन्या राशि में वापस प्रवेश करेगा। जो 26 जून
2012 की सुबह 5 बजकर 40 मिनट से मार्गी होकर 1 अगस्त 2012 को वापस उच्च का
होकर तुला राशि में लौट आएगा।
ज्योतिष एवमं वास्तु विशेषज्ञ पंडित दयानंद शास्त्री के अनुसार शनि का वक्री होने का प्रभाव सभी राशियों पर
पड़ेगा। विशेषकर 19 मई से 1 अगस्त 2012 के मध्य में वक्री शनि का प्रभाव
ज्यादा दिखाई देगा। इसके अलावा यह केवल प्राकृतिक आपदा का कारक बन सकता है।
शनि का तुला राशि में वक्री होने से तूफान, चक्रवात, भूकंपन, बाढ़ आदि की
संभावनाएं बन रही हैं। लोगों को मंहगाई का सामना कर पड़ सकता है। इसके
अलावा व्यक्तिगत जीवन में यह किसी को परेशान नहीं करेगा। जिस राशियों में
शनि का ढैय्या या साढ़ेसाती चल रही है उन्हें भी कुछ समय के लिए राहत होगी।
अभी कन्या, तुला और वृश्चिक राशि पर साढ़ेसाती है। मीन तथा कर्क राशि पर
ढैय्या चल रही है।
अब 19 मई से एक अगस्त तक शनि कन्या राशि में रहेगा। इसकारण सिंह, कन्या,
तुला राशि पर साढेसाती हो जाएगी।
मिथुन एवं कुंभ राशि पर पुन: ढैय्या का
प्रभाव रहेगा। वृश्चिक, कर्क एवं मीन राशि शनि के सीधे प्रभाव से मुक्त हो
जाएगी।
ज्योतिष एवमं वास्तु विशेषज्ञ पंडित दयानंद शास्त्री अनुसार इन पांच राशियों पर शनि का सीधा असर रहेगा-
सिंह राशि के लिए ----यह स्थिति लाभकारी रहेगी।
कन्या राशि के लिए---इस राशी के लोगों को इस दौरान मिश्रित फल प्राप्त होंगे।
तुला राशि के लिए---इस राशी के लोगों को परिश्रम से लाभ प्राप्त होगा।
मिथुन राशि के लिए---इस राशी वालों को सम्मान मिलेगा और यात्राएं करवाएगा।
कुंभ राशि के लिए---इस राशी वालों को धन प्राप्ति तथा जमीन से लाभ प्राप्त होगा।

ग्रामीण विकास योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें - शुचि त्यागी

ग्रामीण विकास योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें - शुचि त्यागी
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

जैसलमेर, 5 मई/जिला कलक्टर श्रीमती शुचि त्यागी ने शनिवार को पदभार ग्रहण करने के बाद ग्रामीण विकास पर जिला परिषद के अधिकारियों की बैठक ली और जैसलमेर जिले में ग्रामीण विकास गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे ग्रामीण विकास की तमाम योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने के लिए विभागीय स्तर पर पूरे समन्वय और सहयोग से काम करें और कहीं भी किसी भी योजना में शिथिलता को त्यागें। इसके लिए अधिकारियों से उन्होंने गंभीरतापूर्वक कार्यसंपादन करने की हिदायत दी।उन्होंने ख़ासकर मुख्यमंत्राी ग्रामीण बीपीएल आवास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
श्रीमती त्यागी ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों की येाजनवार उपलब्धियों पर चर्चा की और कहा कि सभी गतिविधियां तयशुदा समय में होनी चाहिएं। इसके लिए निरन्तर पर्यवेक्षण, निरीक्षण और सजगतापूर्वक कार्यवाही जरूरी है। जिला परिषद के अधिकारियों ने जिला कलक्टर को योजनावार एवं क्षेत्रावार लक्ष्यों एवं उपलब्धियों पर जानकारी दी।

जैसलमेर की पहली महिला जिला कलक्टर श्रीमती शुचि त्यागी ने पदभार संभाला


जैसलमेर की पहली महिला जिला कलक्टर 


श्रीमती शुचि त्यागी ने पदभार संभाला 


जैसलमेर, 5 मई/भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी श्रीमती शुचि त्यागी ने शनिवार को जैसलमेर के जिला कलक्टर का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने महावीरप्रसाद स्वामी से पदभार ग्रहण किया। 
श्रीमती शुचि त्यागी को जैसलमेर जिले की पहली महिला जिला कलक्टर होने का गौरव प्राप्त है। श्रीमती त्यागी जैसलमेर जिले की 55 वीं जिला कलक्टर हैं। इससे पूर्व श्रीमती त्यागी भरतपुर जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत थीं। 
पदभार ग्रहण करने पर निवर्तमान जिला कलक्टर एमपी स्वामी ने उन्हें बधाई दी और यशस्वी जीवन के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका, उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द्र जैन्थ, तहसीलदार नाथुसिंह राठौड़ एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाश व्यास आदि ने स्वागत किया। 
जिला कलक्टर श्रीमती शुचि त्यागी ने बाद में सभी अधिकारियों से जिले के तमाम पहलुओं के बारे में चर्चा की और जानकारी ली। उन्होंने निवर्तमान जिला कलक्टर महावीरप्रसाद स्वामी से फीडबैक लिया और जिले की सम सामयिक स्थितियों व विकास पर चर्चा की। 

चन्द्रभान हत्यारा, इस्तीफा दे: विश्वेन्द्र

भरतपुर में तार-तार हुई कांग्रेस की इज्जत

भरतपुर। भरतपुर में शनिवार को हो रही कांग्रेस की संभाग कार्यशाला में जमकर हंगामा बरपा, वर्चस्व की लड़ाई के चलते विश्वेन्द्र सिंह के समर्थकों ने अचानक धावा बोलकर कार्यशाला में जमकर तोड़फोड़ की। मंच को तोड़ दिया गया, कई कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई। कुछ कांग्रेस नेताओं के कपड़े तक फाड़ दिए गए। देखते ही देखते कार्यशाला में सन्नाटा पसर गया। यह सब वाकया प्रदेशाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह की मौजूदगी में हुआ। प्रदेशाध्यक्ष सिंह ने इस घटना के लिए विश्वेन्द्र सिंह को जिम्मेदार ठहराते हुए इसे कायरतापूर्ण कदम करार दिया। कार्यशाला में विश्वेन्द्र के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।

चन्द्रभान हत्यारा, इस्तीफा दे: विश्वेन्द्र

कार्यशाला में जो कुछ हंगामा बरपा उसके लिए विश्वेन्द्र सिंह का साफ कहना है कि इसके लिए खुद प्रदेशाध्यक्ष जिम्मेदार है। उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष को हत्यारा करार देते हुए कहा कि चन्द्रभान जेल जा चुके हैं उन्हें प्रदेशाध्यक्ष बने रहे का कोई हक नहीं है, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर वे खुद नहीं हटते तो आलाकमान उन्हें हटाए। विश्वेन्द्र सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि चन्द्रभान ने भरतपुर का माहौल खराब किया हुआ है। उनका भाजपा के पूर्व मंत्री दिगम्बर सिंह के साथ उठना बैठना है। किस पार्टी के वर्कर आपस में नहीं लड़ते पर यहां तो मामले को तूल देने में प्रदेशाध्यक्ष का हाथ है। उन्होंने चन्द्रभान को प्रदेशाध्यक्ष मानने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उनके नेता तो अशोक गहलोत हैं। पार््टी आलाकमान जो कार्रवाई करेगा वह बाद में देखा जाएगा। आलाकमान की भी आंखे अब खुल जानी चाहिए कि आखिर हो क्या रहा है।

एक घंटे पहले स्वागत, बाद में हंगामा
भरतपुर में सियासत के लिए लम्बे समय से कांग्रेस नेताओं के गुटों में चल रही वर्चस्व की लड़ाई चल ही है। गत चुनाव हारने के बाद से विश्वेन्द्र सिंह भरतपुर में अपना प्रभाव कायय रखने की कोशिशों में लगे हुए हैं। भरतपुर की राजनीति को लेकर उनके प्रदेश आलाकमान से भी मतभेद बने रहे। शनिवार सुबह तक किसी को अंदाज नहीं था कि कोई बड़ा हंगामा होने को है। कुछ देर पहले ही विश्वेन्द्र ने जाट समाज केएक कार्यक्रम में चन्द्रभान का स्वागत किया था, उसके करीब एक घंटे बाद ही आलम बदल गया। विश्वेन्द्र समर्थक अचानक कार्यशाला स्थल पहुंचे और तोड़फोड़ मचा दी। इस घटना के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बन खड़ी रही।