थार की धार ...दुर्घटनाओ में दो की मौत दूल्हा दुल्हन सहित पांच घायल ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराया टैंपो, एक की मौत आठ घायल धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के खत्रियों की बेरी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 पर एक टैंपो के ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा जाने पर उसमें सवार एक जने की मौत हो गई और आठ यात्री घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस 108 से सीएचसी धोरीमन्ना लाया गया,जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह आठ बजे एक टैंपो बाड़मेर से धोरीमन्ना की तरफ आ रहा था। इस दौरान खत्रियों की बेरी के पास आगे जा रहे ट्रैक्टर मय ट्रॉली के पिछले हिस्से से टैंपो टकरा गया। इस दुर्घटना में वीरसिंह पुत्र हजारसिंह निवासी बाखासर, संजय सिंह पुत्र केवलसिंह, केवलसिंह पुत्र मोती सिंह, मंजू कंवर पत्नी देवीसिंह, जसवंत सिंह पुत्र दीपसिंह, जीतूसिंह, देवीसिंह व दो बच्चे सभी निवासी बाखासर घायल हो गए। जिन्हें एम्बुलेंस 108 से सीएचसी धोरीमन्ना लाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल वीरसिंह को डीसा रेफर किया इस बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। जीप पलटने से एक की मौत, दूल्हा-दुल्हन सहित पांच घायल फलौदी (जोधपुर) नोखा से बारातियों को लेकर फलौदी आ रही एक जीप पलटने से दूल्हे के बहनोई की की मौत हो गई जबकि दूल्हा दुल्हन सहित पांच जने घायल हो गए। बोलेरो चालक को सिर में गंभीर चोट आने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। दूल्हा दुल्हन सहित अन्य घायलों का सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। मालियों का बास आचारजों का चौक फलौदी निवासी लीलाधर आचार्य के पुत्र कांतिलाल की शादी गांव रोड़ा बीकानेर निवासी बनवारीलाल नागौरी की पुत्री ललिता के साथ शुक्रवार को हुई थी। शनिवार सुबह आऊ गांव के पास मोड़ पर सुबह छह बजे जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दूल्हे के बहनोई ईश्वरलाल पुत्र जवारा राम निवासी ढाणी बाजार बाड़मेर की मौत हो गई । दूल्हे व दुल्हन सहित अन्य कई जने घायल हो गए। दूल्हा दुल्हन के साथ जीप ड्राइवर राजू विश्नोई, आचार्य परिवार के रिश्तेदार पूनम चन्द पुत्र बनवारीलाल आचार्य निवासी रोड़ा बीकानेर व मुन्नी पत्नी मदन राम आचार्य निवासी खिंयारा तहसील सुजानगढ़ जिला चूरू हादसे में घायल हो गए। ड्राइवर को जोधपुर रेफर किया गया। परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ आचारजों का चौक फलौदी निवासी लीलाधर आचार्य के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा। हर किसी की आंख नम थी। लीलाधर ने बेटे व बेटी की शादी एक साथ करने का निर्णय लिया था। घर में पहली शादियां होने से खुशी का माहौल था। शादी के बाद हुई इस घटना ने परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। |
बाड़मेर. जिले में बाइक चोर गिरोह के मुख्य आरोपी लूणाराम की निशानदेही पर पुलिस ने अलग -अलग स्थानों पर दबिश देकर कुल 11 मोटर साइकिलें बरामद की है। इसमें से एक जोधपुर के बासनी क्षेत्र, 4 बालोतरा व 6 बाड़मेर से चोरी की गई बाइक्स शामिल है। शनिवार को आरोपी लूणाराम को प्रोटेक्शन वारंट पर बालोतरा लेकर गए, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एएसआई मूलाराम के नेतृत्व में गठित पुलिस दल ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करने के बाद मुख्य आरोपी लूणाराम को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था। आरोपी के कब्जे से तीन व उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मुकेश पुत्र लाभूराम निवासी भीमड़ा के कब्जे से एक, चतुराराम पुत्र रासिंगाराम निवासी झाक से एक, मूलाराम पुत्र सगताराम निवासी झाक से एक, अमरसिंह पुत्र विशन सिंह रावणा राजपूत निवासी चौखला से दो व देवीसिंह पुत्र विशन सिंह निवासी चौखला के कब्जे से एक बाइक बरामद की गई। इस तरह कुल 11 बाइक्स बरामद करने के बाद शनिवार को मुख्य आरोपी को प्रोटेक्शन वारंट पर बालोतरा लेकर गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें