एसपी ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक
बाड़मेर नव नियुक्त एसपी राहुल बारहठ ने शनिवार को पुलिस अधिकारियों की बैठक में जिले में बढ़ते अपराध की रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
शांति व सौहार्द का वातावरण बनाए रखने के लिए सभी को सकारात्मक प्रयास करने को कहा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से विभिन्न क्षेत्रों का फीड बेक लेते हुए पुलिस की स्थिति ओर अधिक मजबूत करने के लिए विचार -विमर्श किया गया। शनिवार को एसपी ऑफिस में विभिन्न पुलिस थानों के एसएचओ व आला अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान एसपी बारहठ ने कहा कि जिले में विकास की रफ्तार के साथ अपराध भी बढ़ रहे हैं। इसकी रोकथाम के लिए सार्थक प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पुलिस को आमजन में विश्वास कायम करना होगा। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सतर्क रहना चाहिए। अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए शांति का माहौल बनाए। इस मौके डीएसपी नाजिम अली समेत विभिन्न पुलिस थानों के एसएचओ मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें