अब दिन में नहीं दौड़ सकेंगे पानी परिवहन करने वाले टैंकर
दुर्घटना में मरे बालक के परिजनों को दी सांत्वना, डीएम व एसपी ने किया गेंहूं रोड का दौरा
बाड़मेर शहर की सड़कों पर दिन-रात दौड़ रहे पानी के टैंकर अब दिन में सड़कों पर नजर नहीं आएंगे। शुक्रवार को गेंहूं रोड पर टैंकर की चपेट में आने से हुई बालक की मौत के बाद शनिवार को कलेक्टर डॉ.वीणा प्रधान और एसपी राहुल बारहठ ने गेंहूं रोड का दौरा कर मौका मुआना किया।
कलेक्टर ने बताया कि आए दिन हो रहे हादसों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। गेंहूं रोड पर जितने भी ट्यूब वेल है,उनके बारे में जानकारी मांगी गई है कि उन्हें इसकी इजाजत कब और किससे मिली।
दिन में पाबंदी
शहर की सड़कों पर दौड़ रहे पानी के टैंकरों पर लगाम कसने के लिए कलेक्टर ने आवश्यक निर्देश दिए। आगामी दिनों में इसे लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। उसके बाद दिन में पानी के टैंकर के परिवहन पर रोक लगा दी जाएगी। ऐसे में अब टैंकर संचालकों को रात में ही पानी का परिवहन करना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें