शनिवार, 5 मई 2012

01 लाख की अवैध हरियाणा निर्मित बीयर बरामद कर वाहन जब्त


शराब तश्करो के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही , 


01 लाख की अवैध हरियाणा निर्मित बीयर बरामद कर वाहन जब्त 


ममता बिश्नोई पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत विपिन शर्मा वृताधिकारी पोकरण के नेतृत्व में कल दिनांक 04.05.2012 की शाम को रमेशकुमार शर्मा नि.पु. थानाधिकारी पोकरण मय जाब्ता ने अवैध हरियाणा निर्मित बियर के कैन से भरे 90 कार्टुनों से भरी एक सफेद रंग की बिना नम्बरी टाटा सुमो जब्त की। 
घटना इस प्रकार है कि कल दिनांक 04.05.2012 को वक्त 8.15 पी.एम. पर रमेशकुमार शर्मा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण को जरिये खास मुखबीर ईतला मिली कि एक सफेद रंग की बिना नम्बरी टाटा सुमो गाड़ी अवैध अग्रेजी शराब से भरी हुई नाचना की तरफ से रामदेवरा आ रही है जिस पर रमेशकुमार नि.पु. मय जाब्ता व नवलसिंह प्रभारी चौकी रामदेवरा मय जाब्ता ने रामदेवरा से नाचना जाने वाली सड़क पर नाकाबन्दी की तभी नाचना की तरफ से सफेद रंग की टाटा सुमो बिना नम्बरी आती दिखाई दी जिसको थानाधिकारी मय जाब्ता ने रूकने का ईशारा किया तो सुमो के चालक ने नाकाबन्दी तोडकर वाहन को भगाकर रामदेवरा की तरफ ले गया। जिस पर थानाधिकारी मय जाब्ता ने उक्त वाहन का पिछा किया नाचना फांटा रामदेवरा से 1 किलोमीटर मावा की तरफ टाटा सुमो के चालक द्वारा वाहन को तेजगति से चलाने के कारण टाटा सुमो पलटी खा गई पुलिस जाब्ता के पंहुचने से पहले सुमो का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया काफी प्रयासो के बावजुद भी चालक नहीं मिला। पलटी खाई हुई टाटा सुमो गाड़ी को खड़ी करवाकर चैक किया तो गाड़ी में हरियाणा निर्मित बीयर हेैवर्ड 5000 के 85 कार्टुन व किंगफिसर बीयर के 5 कार्टुन पाये गये। टाटा सुमो को जब्त किया गया। वाहन के चालक की तलाश जारी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें