शनिवार, 5 मई 2012

थार की धार बाड़मेर आज के समाचार।.शनिवार, 5 मई, 2012


जिला कलेक्टर ने किया चौहटन तथा धोरीमना क्षेत्र की सड़को का निरीक्षण 


बाडमेर, 4 मई। डॉ0 वीना प्रधान जिला कलेक्टर ने शुक्रवार को उपखण्ड चौहटन तथा धोरीमना क्षेत्र मे सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़कों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी चौहटन राकेश कुमार, सहायक अभियन्ता सा0नि0वि0 चौहटन बाबूलाल सेठिया एवं सहायक अभियन्ता धोरीमना सुजानाराम साथ थे। जिला कलेक्टर ने चौहटन क्षेत्र मे वैरथान से तोरनिया मन्दिर जाने वाली सड़क किमी0 0/0 से 4/500 का निरी़क्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने मौके पर सड़क की जगह जगह खुदाई करा कर मोटाई का माप लेते हुए जांच की । जांच के दौरान ग्रेवल की मोटाई निर्धारित 4 इंच कन्सोलिटेड पाई गई व डब्ल्यू बीएम की दोनों लेयर की मोटाई निर्धारित 6 इंच कन्सोडिटेड पाई गई । डामर की मोटाई औसतन 21 एम एम से 22 एम एम पाई गई जो उक्त सडक के लिये निर्धारित थी । इस प्रकार सडक निर्धारित मापदण्ड के अनुसार पाई गई । 
तत्पश्चात जिला कलेक्टर ने धोरीमना में सार्वजनिक निर्माण विभाग की डिफेक्ट लाईबिलिटी अवधि की सडक धोरीमनाधनाउ से कालू की बेरी सड़क का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी जितेन्द्र सिंह नरूका सहायक अभियन्ता सा0नि0वि0 धोरीमना सुजानाराम साथ थे। जिला कलेक्टर ने कुछ स्थानो पर खडडों मे ग्रेवल डालने के निर्देश दिये । 


ए एन एम एवं आशाओं की कार्यशाला को सम्बोधित किया 
बाल विवाह एवं कन्या भ्रूण हत्या रोकने के दिए निर्देश 
डॉ0 प्रधान ने चौहटन में पंचायत समिति स्तर पर निर्धारित कैम्प मे भाग लिया । जिला कलेक्टर ने उपस्थित चिकित्सकों, ए एन एम, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को नसबन्दी कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव अधिक से अधिक करवाने, कन्या भ्रूण हत्या रोकने, प्रसव पूर्व व प्रसव पश्चात जांच व अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों जैसे मलेरिया, टी बी, अन्धता, मौसमी बीमारियों आदि की रोकथाम हेतु निर्देश दिये । डॉ0 प्रधान ने भ्रूण हत्या महापाप होना, बच्चाबच्ची को समान मानने, दो बच्चों के बाद नसबन्दी आपरेशन करवाने के लिये प्रोत्साहित किया । 
डॉ0 प्रधान ने धोरीमना में निर्धारित पंचायत समिति स्तर पर कैम्प में भाग लिया। कैम्प मे उपस्थित चिकित्सक, एएनएम आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को नसबन्दी कार्यक्रम को प्रौत्साहित करने, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव अधिक से अधिक करवाने, कन्या भ्रूण हत्या रोकने, प्रसव पूर्व व प्रसव पश्चात जांच व अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों जैसे मलेरिया, टी बी, अन्धता, मौसमी बीमारियों आदि की रोकथाम हेतु निर्देश दिये । डॉ0 प्रधान ने भ्रूण हत्या महापाप होना, बच्चाबच्ची को समान मानने, दो बच्चों के बाद नसबन्दी आपरेशन करवाने के लिये प्रोत्साहित किया । 




जल सैनिकों की ली बैठक 


जिला कलेक्टर ने धोरीमना पंचायत समिति में जल समस्या के सम्बन्ध में नियुक्त धोरीमना पंचायत समिति से सम्बन्धित जल सैनिकों की बैठक ली । बैठक में जलदाय विभाग के अधिकारी, गुडामालानी उपखण्ड अधिकारी जितेन्द्रसिंह नरुका, तहसीलदार गुडामालानी सुनील कटेवा, विकास अधिकारी धोरीमना के साथ पेयजल वितरण की निगरानी रखने हेतु नियुक्त क्षेत्रीय प्रभारी अधिकारी भी उपस्थित थे । डॉ0 वीणा प्रधान ने पंचायत वार प्रभारी अधिकारी उनके क्षेत्र में जल की उपलब्धता एवं वितरण के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यकता वाले क्षेत्रों मे टेंकरों से जल परिवहन करने के भी निर्देश दिये । उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी ग्रीष्म ऋतु में किसी भी क्षेत्र मे पेयजल की कमी नहीं आने दी जाये । बैठक मे धोरीमना प्रधान पनी देवी एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने भाग लिया । 


नर्मदा नहर का किया अवलोकन 


डॉ0 वीणा प्रधान जिला कलेक्टर ने नर्मदा नहर के गांधव स्थित हैडवक्र्स एवं पम्पिग स्टेशन का अवलोकन किया । पानी की आवक व वितरण के सम्बन्ध मे चर्चा कर जानकारी ली एवं नहर में पानी सप्लाई एवं प्रवाह तेज हो सके इस हेतु सफाई व अन्य व्यवस्थाओं के निर्देश दिये । अधिशाषी अभियन्ता नर्मदा नहर ने जिला कलेक्टर को इस सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी कराई । 


सुदाबेरी में रात्रि चौपाल आयोजित 
जिला कलेक्टर ने दिए समस्याओं 
के निराकरण के निर्दो 


बाडमेर, 4 मई। गुडामालानी तहसील की सुदाबेरी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार सायं जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने रात्रि चौपाल की। इस दौरान सुदाबेरी सहित आसपास के गांवों से बडी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं चौपाल में प्रस्तुत की। 
जिला कलेक्टर ने जन समस्याओं की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्दो दिए। चौपाल भाुरू होने से पूर्व ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर का स्वागत किया। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने राजीव गांधी विद्युतिकरण कनेक्शन दिलाने, बिजली की कमी तथा पेयजल की समस्या एवं अतिक्रमण हटाने से जुडी समस्याएं प्रस्तुत की। जिला कलेक्टर ने इन समस्याओं के तत्काल निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश प्रदान किए। जिला कलेक्टर ने चौपाल में प्रस्तुत परिवेदनाओं की सुनवाई कर निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्दो दिए। 
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए बरसाती जल संग्रहण के लिए खेतों में टांका निर्माण करवाने को कहा। साथ ही बरसात की सीजन में अधिकाधिक पौधे लगाने को आहवान किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के समक्ष क्षेत्र में पेयजल की समस्या को प्रमुखता से रखा। इस पर जिला कलेक्टर ने संबंेिंधत विभाग से इस बारे में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। 
चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना की कठिनाईयों तथा बिजली कनेकन नहीं होने की भी जानकारी दी। ग्रामीणों ने बीपीएल की सर्वे सूची के अद्यतन तथा इस सूची में भामिल करने की मांग की। 
चौपाल के दौरान धोरीमना पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती पनी देवी, पंचायत समिति सदस्य जयराम, सरपंचगण, उपखण्ड अधिकारी जितेन्द्रसिंह नरूका, तहसीलदार सुनिल कटेवा, विकास अधिकारी संजय अमरावत सहित पेयजल, विद्युत, सानिवि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। 
0- 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें