जयपुर.सिंधी कैंप बस स्टैंड के चीफ मैनेजर नरेंद्र चौधरी ने शनिवार दोपहर बस स्टैंड पर जमकर उत्पात मचाया। कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए वे यहां स्थित होटल साई रॉयल को खाली कराने गए थे। हथियारों से लैस बदमाशों के साथ मिलकर उन्होंने होटल में जमकर तोडफ़ोड़ की। साथ ही कवरेज करने गए मीडियाकर्मियों को भी उन्होंने नहीं छोड़ा।
चौधरी के नेतृत्व में बदमाशों ने मीडियाकर्मियों को बंधक बना लिया और उनके कैमरे तोड़ दिए। मीडियाकर्मियों को बचाने गए सिंधीकैंप थाने के इंचार्ज से भी उन्होंने धक्कामुक्की की और अपशब्द कहे। बाद में मीडियाकर्मियों ने चीफ मैनेजर के खिलाफ सिंधी कैंप थाने में मामला दर्ज करा दिया। थाने में भी चौधरी के तेवर ढीले नहीं पड़े और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मीडियाकर्मियों से उलझ पड़े।
चीफ मैनेजर की इस कारस्तानी से एक बार तो सिंधीकैंप बस स्टैंड पर अराजकता का माहौल बन गया। इससे आधा घंटे तक यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। मामले के अनुसार चीफ मैनेजर ने यहां स्थित होटल को पांच साल के लिए लीज पर दी थी। लेकिन एक साल बाद ही पिछले महीने इसे खाली करने का नोटिस दे दिया। इस पर होटल प्रबंधन ने स्टे ले लिया था। लेकिन 4 मई को न्यायालय में स्टे खारिज होते ही चीफ मैनेजर ने इसे खाली करने का नोटिस थमा दिया।
शनिवार दोपहर में होटल प्रबंधन को दिए नोटिस का समय खत्म होते ही चीफ मैनेजर बदमाशों के साथ होटल पहुंच गए और तोडफ़ोड़ मचा दी। उन्होंने होटल को जबरन खाली करवा लिया। रोडवेज के सीएमडी डॉ. मनजीत सिंह का कहना है कि वे संपूर्ण मामले की जांच कराएंगे। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें