शनिवार, 5 मई 2012

ग्रामीण विकास योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें - शुचि त्यागी

ग्रामीण विकास योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें - शुचि त्यागी
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

जैसलमेर, 5 मई/जिला कलक्टर श्रीमती शुचि त्यागी ने शनिवार को पदभार ग्रहण करने के बाद ग्रामीण विकास पर जिला परिषद के अधिकारियों की बैठक ली और जैसलमेर जिले में ग्रामीण विकास गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे ग्रामीण विकास की तमाम योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने के लिए विभागीय स्तर पर पूरे समन्वय और सहयोग से काम करें और कहीं भी किसी भी योजना में शिथिलता को त्यागें। इसके लिए अधिकारियों से उन्होंने गंभीरतापूर्वक कार्यसंपादन करने की हिदायत दी।उन्होंने ख़ासकर मुख्यमंत्राी ग्रामीण बीपीएल आवास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
श्रीमती त्यागी ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों की येाजनवार उपलब्धियों पर चर्चा की और कहा कि सभी गतिविधियां तयशुदा समय में होनी चाहिएं। इसके लिए निरन्तर पर्यवेक्षण, निरीक्षण और सजगतापूर्वक कार्यवाही जरूरी है। जिला परिषद के अधिकारियों ने जिला कलक्टर को योजनावार एवं क्षेत्रावार लक्ष्यों एवं उपलब्धियों पर जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें