बुधवार, 2 मई 2012

बाड़मेर ..आज की ताजा खबर. बुधवार,२ मई, २०१२

सनावड़ा में आग की भेंट चढ़े झोंपे

बाड़मेर क्षेत्र के सनावड़ा गांव के मूढों का तला कस्बे में स्थित एक ढाणी में दोपहर को अचानक आगजनी से झोंपे जलकर राख हो गए। आग की लपटें देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे ओर पानी उड़ेलकर आग पर काबू पाने के प्रयास करने लगे। इधर, सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड पहुंची ओर आग पर काबू पा लिया। मानाराम मूढ़ ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे उदाराम मूढ़ के घर में अचानक आग की लपटे निकलने लगी। इस दौरान परिवार के सभी लोग पास ही शादी समारोह में गए हुए थे। आग को देख सभी लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। लोगों ने पानी उड़ेल आग पर काबू पाना चाहा, लेकिन सभी प्रयास नाकाम रहे। सूचना के बाद बाड़मेर मुख्यालय से फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया। आग से एक झोंपा, एक कच्चा मकान समेत कीमती सामान जलकर राख हो गया।

बेघर हुआ परिवार: वर्षों से मेहनत कर एक-एक कोड़ी को जोड़ उदाराम ने घर बनाया था, लेकिन आग से चंद मिनटों में घर राख में तब्दील हो गया। घर के जलने के बाद आसमान तले बसेरा करने को मजबूर है।



आग से चार बकरियां व बछड़ी झुलसी

बायतु ग्राम पंचायत जाजवा के गांव फतेहनगर निवासी फोटे खां पुत्र कालू खां के बाड़े में मंगलवार को अचानक आग लग गई। इससे पहले कि बाड़े में बंधे पशुओं को बाहर निकाले चार बकरियां व बछड़ी आग से झुलस गई। वहीं तेज हवा के कारण बाड़े में रखा चारा नष्ट हो गया।आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर रेत एवं ट्रैक्टर की टंकियों से पानी डाल कर आग पर करीब दो घंटे बाद काबू पाया। मौके पर पहुंचे ग्राम सेवक तुलछाराम ने बताया कि फटे खां गरीब परिवार से है।

प्रशासन ने रुकवाए आठ बाल विवाह

गुडामलानी उपखंड क्षेत्र के दो गांवों में प्रशासन ने बाल विवाह के खिलाफ सख्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए मंगलवार को एक साथ आठ बाल विवाह रुकवाए। तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने सियोलों की बेरी व गुड़ामालानी कस्बे में नन्हे बच्चों की शादी रचाई जा रही थी। प्रशासन ने बाल विवाह करने वाले दूल्हे व दुल्हन के माता पिता को पाबंद किया। गुड़ामालानी तहसीलदार सुनिल कुमार ने बताया कि अक्षय तृतीया से चल रहे अबूझ सावों के चलते मंगलवार को सूचना मिली कि सियोलो की बेरी बांड में बाल विवाह करवाए जा रहे हैं। इस पर पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां सात जोड़े एक साथ बाल विवाह रचाने की तैयारी में थे। इस पर हाथों हाथ शादी रुकवा दी। इसी तरह गुड़ामालानी कस्बे में भी एक बाल विवाह रोका गया। इस दौरान परिजनों को बाल विवाह नहीं करने के लिए पाबंद किया।


कलेक्टर ने सरियों से लदा टैंपो सीज कराया

बालोतरा   बाड़मेर लौटते समय मंगलवार शाम कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान बालोतरा शहर से गुजरीं तो उनकी नजर व्यस्ततम सड़क से गुजर रहे एक टैंपो पर पड़ी, जिसमें बाहर तक लोहे के सरिये लटक रहे थे। कलेक्टर ने तुरंत टैंपो को रुकवाया और पुलिस को बुलवाकर उसे सीज कराया।

कलेक्टर ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों को भी तलब किया और हिदायत दी कि क्या ध्यान रखते हो। डॉ. प्रधान ने कहा कि बाहर तक लटक रहे लोहे के सरियों से राह चलते राहगीरों व वाहन चालक को नुकसान पहुंच सकता है। टैंपो चालक ने सरियों पर पीछे की ओर न तो कोई सांकेतिक कपड़ा बांध रखा था और ना ही सरिये लोडिंग टैंपो के भीतर तक थे। कलेक्टर ने चालक करनाराम पुत्र वगताराम जाट निवासी मलवा को टैंपो पुलिस थाने ले जाने के निर्देश दिए। इतने में सूचना मिलते ही यातायात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। यातायात प्रभारी ने टैंपो को तत्काल सीज कर पुलिस थाना बालोतरा लाया गया। जिला कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित यातायात कर्मियों को भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना को रोकने व ओवर लोडिंग वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान मंगलवार दोपहर 1.30 बजे बालोतरा रोड स्थित परिवहन निरीक्षक कार्यालय पहुंचीं।

उन्होंने परिवहन निरीक्षक कार्यालय का अचानक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।उन्होंने परिवहन निरीक्षक कार्यालय से ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने संबंधी प्रक्रिया की जानकारी ली गई।

राग बागेश्वरी पर श्रोता हुए मंत्रमुग्ध



शास्त्रीय संगीत संध्या में कलाकारों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां

loading...

जैसलमेर  आकाशवाणी जैसलमेर के तत्वावधान में मरू सांस्कृतिक केन्द्र में सोमवार को आयोजित शास्त्रीय संगीत संध्या में सुविख्यात कलाकारों ने आमंत्रित श्रोताओं को शास्त्रीय संगीत की सरिता व स्वर लहरियों से सराबोर कर दिया। दआयोजन के दौरान सितार और सारंगी की जुगलबंदी के साथ तबले की संगत ने दर्शकों को घंटों बांधे रखा। साथ ही राग अभोगी की प्रस्तुति ने मरू सांस्कृतिक के सभागार को सुरों की ऊंचाइयों का आभास करवाया। आकाशवाणी जैसलमेर द्वारा शास्त्रीय संगीत की यह दूसरी प्रस्तुति है। इससे पूर्व एयरफोर्स में भी संगीत संध्या का आयोजन किया गया था। इस शास्त्रीय संगीत संध्या के संपादित अंशों का प्रसारण 3 व 4 मई को रात्रि10 बजे किया जाएगा। जिसे श्रोता एफ एम बैड 101.8 मेगाहट्र्ज पर सुन सकते हैं।

जुगलबंदी रही खास: शास्त्रीय संगीत संध्या का आगाज उस्ताद महमूद खान और इकराम खान की सितार और सारंगी की जुगलबंदी के साथ हुई । जिसमें राग बागेश्वरी विलंबित गत तीन ताल में, मध्य लय एक ताल तथा द्रुत गत तीन ताल में प्रस्तुत की गई। इस दौरान तबला वादक नकुल मिश्र की तबले पर नायाब संगत ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस प्रस्तुति में मिश्र पीलू की पेशकश आकर्षण का केन्द्र रही। मिश्र पीलू में इकराम खां ने मूमल व केसरिया बालम पेश किया।

शानदार रहा राग अभोगी का भोग: शास्त्रीय संगीत संध्या का एक आकर्षण गायक महेन्द्र टोके का राग अभोगी का प्रस्तुतीकरण रहा। टोके ने चरण धर आये विलंबित रचना झपताल में पेश की और लाज रख लीजो मोरी, द्रुत एक ताल में प्रस्तुत की। इस दौरान तबले पर नकुल मिश्र और सारंगी पर इकराम खान की संगत को श्रोताओं ने बार-बार करतल ध्वनि के साथ सराहा।

दलेर का नया एलबम 'तुंबा' अगस्त में आएगा


दलेर का नया एलबम 'तुंबा' अगस्त में आएगा

कहा, अगले साल अपने भाई मीका के साथ भी लांच करेंगे नया एलबम

बालोतरा पॉप सिंगर दलेर मेहंदी का नया एलबम 'तुंबा' अगस्त तक मार्केट में आ जाएगा। उन्होंने कहा कि तुंबा में नये गाने हैं, जो लोगों को बहुत पसंद आएंगे। दलेर जसोल स्थित एक होटल में पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे। दलेर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनकी अपने भाई मीका के साथ भी एक एलबम बनाने की योजना है। वर्ष 2013 में उनका और मिका का एलबम मार्केट में लांच करेंगे। उन्होंने बालोतरा आने के सवाल पर बताया कि, मैं मानवता की जात को मानता हूं। आचार्य महाश्रमण के अमृत महोत्सव पर आना था क्योंकि वे मेरे अजीज जयमुनि के गुरु हैं तो मेरे लिए भी परम आदरणीय। पॉप स्टार ने कहा कि वर्ष 1995 में जो पॉप की स्थिति थी, उससे अब बहुत ज्यादा प्रोग्रेस हुई हैं। उन्होंने कहा कि अब हर फिल्म में, हर संगीत में पॉप का चलन है, इससे नयी पीढ़ी को मौका मिल रहा है।

संगीत शिक्षा के लिए खोल रहे हैं यूनिवर्सिटी: दलेर ने बताया कि पॉप के साथ संगीत की अन्य विधाओं की युवा पीढ़ी को जानकारी हो। संगीत में रुचि रखने वालों को प्लेटफार्म मिले, उनको अपने को तराशने का मौका मिले, इसके लिए वे कई राज्यों में यूनिवर्सिटी खोल रहे हैं। उत्तराखंड व कोलकाता में उन्होंने इसके लिए जमीन भी देखी है। राजस्थान में भी कोई अच्छी जगह मिली तो यहां भी वे ऐसी यूनिवर्सिटी खोलेंगे, जहां सिर्फ संगीत की साधना होगी।

अपने खर्चे पर आए दलेर: दलेर ने कहा वे यहां सिर्फ प्रेम के कारण आए हैं। उन्होंने बताया कि यहां वे अपने खर्चे पर आए हैं। उन्हें आचार्य के अमृत महोत्सव में भाग लेना था, इसके लिए वे लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
दलेर ने कहा कि हमारा प्यार है उनके लिए, इसलिए यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि बालोतरा का नाम ही उनको दो महीने पहले ही पता चला। तब उन्होंने जाना कि इस नाम का कोई शहर है। जब आचार्य का यहां का प्रोग्राम बना तो पता कराया कि कहां है बालोतरा शहर।

जैसलमेर मीडिया ने कलेक्टर को दी विदाई

जैसलमेर मीडिया ने कलेक्टर को दी विदाई


जैसलमेर.जैसलमेर से स्थानांतरित कलेक्टर महावीर प्रसाद स्वामी को जैसलमेर के मीडियाकर्मियों ने एक सादे समारोह के तहत उनके विदाई में अपने अनुभव बांटे। इस मौके कलेक्टर स्वामी ने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले, विस्तृत परिक्षेत्र युक्त जैसलमेर जिला निरंतर विकास के क्षेत्र में अग्रणी है और काफी संभावनाओं से भरा हुआ है। इसके लिए सभी लोगों को मिलजुल कर काम करना होगा। कलेक्टर ने मंगलवार को एक होटल मेंं स्थानीय पत्रकारों की ओर से आयोजित विदाई व अभिनंदन समारोह में उद्गार व्यक्त किए। कलेक्टर स्वामी ने कहा कि ग्यारह माह की अल्पावधि में उन्होंने जो कार्य किए और उपलब्धियां हासिल की, उनमें मीडिया का सार्थक एवं सराहनीय योगदान रहा है। कलेक्टर ने कहा जैसलमेर में प्राप्त स्नेह, आत्मीयता और सहयोग अविस्मरणीय रहेगा। इस अवसर पर जैसलमेर के पत्रकारों की ओर से जिला कलक्टर एम.पी. स्वामी को स्मृति चिह्न उपहार भेंट किया गया। इस मौके जैसलमेर के सभी पत्रकार उपस्थित थे।

विदेशी नागरिक का हिंदू रीति रिवाज से किया अंतिम संस्कार

विदेशी नागरिक का हिंदू रीति रिवाज से किया अंतिम संस्कार

जैसलमेरशहर की एक होटल में गत 27 अप्रैल को विदेशी नागरिक की हुई मौत के बाद मंगलवार को उसका अंतिम संस्कार जैसलमेर में ही हिंदू रीति रिवाज से किया गया। जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल को आर्टिस्ट होटल में ठहरे ऑस्ट्रिया निवासी हेलमेट की बीमारी की वजह से मौत हो गई थी। उस दौरान एम्बेसी को सूचित किया जाकर हेलमेट के शव को जोधपुर मेडिकल कॉलेज में रखवा दिया गया था। हेलमेट के परिजनों के कहने पर हेलमेट के शव को अंतिम संस्कार के लिए मंगलवार को मेडिकल कॉलेज से वापिस जैसलमेर लाया गया। यहां गड़सीसर सरोवर के पास स्थित सार्वजनिक श्मशान घाट पर हेलमेट का दोपहर बाद अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के अनुसार एम्बेसी से आए पत्र में यह लिखा था कि हेलमेट की इच्छा अनुसार उसका अंतिम संस्कार हिंदू रीति से किया जाए।

मंगलवार, 1 मई 2012

IAF PARTICIPATES IN EXERCISE ‘SHOORVEER’ BY SWC

IAF PARTICIPATES IN EXERCISE ‘SHOORVEER’ BY SWC
Suratgarh. 01 May 2012
DSC_5771.JPG
The South Western Command, Army is conducting Exercise ‘Shoorveer’ in the desert sector of Rajasthan. The IAF is involved in the exercise with troops (EWT) in a big way with elements from WAC providing full spectrum of Air Support during the exercise. The offensive Air Support will involve all type of fighters including SU-30. Mi-35, attack helicopters would also be providing the Offensive Air Support to the ground troops. Counter Surface Force Operations are crucial to the overall success of the Land Operations. The Mi-17s including elements from SWAC(South Western Air Command) would be employed for the Special Heliborne Operations (SHBO). The Combat Support role will also see, the Airborne Assault Operations where a large contingent of paratroopers will be para dropped in the exercise area.



The exercise would see the Surface Forces and the Air Force elements fighting together in close coordination with each other. This however, calls for a high degree of Control and Coordination which is achieved by adhering to laid down operating procedures and supported by complex communication networks. Both the Army and Air Force would field their Remotely Piloted Aircrafts (RPAs) in support of their missions.



A significant amount of joint training has been carried out by the Army and Air Force prior to the exercise during the preparatory phase, both by day and by night.

SD GOSWAMI
DEFENCE SPOKESPERSON(MOD)

सरकार ने सस्ता कर दिया 'सोना'

केंद्र सरकार ने सोने और चांदी के आयात शुल्क मूल्य (टैरिफ वैल्यू) में कमी कर दी है। पिछले पखवाड़े की तुलना में इस कमी को काफी अहम माना जा रहा है। टैरिफ वैल्यू में कमी के बाद प्रति 10 ग्राम के लिए आयात मूल्य 541 डालर कर दिया गया है। इसका काफी हद तक फायदा सोना-चांदी खरीदने वालों पर पड़ेगा। उन्हें इसके लिए अब कम दाम भी चुकाने पड़ सकते हैं। 
वित्त मंत्रालय के तहत कार्यरत केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) हर पखवाड़े इन मूल्यों की समीक्षा करता है। 16 अप्रैल को सोना का आयात शुल्क मूल्य 542 डालर प्रति 10 ग्राम तय किया गया था जिसे 30 अप्रैल से 541 डालर प्रति 10 ग्राम कर दिया गया।

सीबीईसी के अनुसार 16 अप्रैल को चांदी का आयात शुल्क मूल्य 1051 डालर प्रति किलोग्राम था जिसे अब कम कर 1011 डालर प्रति किलोग्राम कर दिया गया है।

दिलचस्प है कि मौजूदा शादी-विवाह सीजन के मद्देनजर भारी लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 29,760 रु. प्रति दस ग्राम पर आ गया है। यह स्तर 8 दिसंबर को देखा गया था। जानकारों के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय माहौल और शादी के चलते मांग बढ़ने से सोना इसी हफ्ते 30000 रूपये के स्तर को पार कर सकता है।

औद्योगिक इकाइयों और आभूषण निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी के भाव 100 रु. की तेजी के साथ 56,500 रु. प्रति किलो बोले गये। बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में तेजी के बीच लगातार लिवाली का असर भी बाजार धारणा पर पड़ा। विदेशों में डालर कमजोर हुआ।

नेता जुटे महिलाराज से मुक्ति पाने में अब कलेक्टर की बारी

नेता जुटे महिलाराज से मुक्ति पाने में अब कलेक्टर की बारी

बाड़मेर के नेता महिला राज से थे परेशान महिला एस पी को हटाया अब कलेक्टर की बारी बाड़मेर बाड़मेर जिले
को महिला शास्क्तिकर का मोडल बनाने का राज्य सरकार का सपना स्थानीय नेताओं ने धूमिल कर दिया ,नेता लोग एक महिला कलेक्टर से परेशान थे ऊपर से राज्य सरकार ने महिला एस पी को लगा दिया महिला पुलिस अधीक्षक लगते ही राज नेताओ में खलबली मच गयी जिले से एक मंत्री की त्योरिया जल्द जाध गयी वो तो कलेक्टर को हटाने के प्रयास में थे ऊपर से महिला पुलिस अधीक्षक को कैसे बर्दाश्त करते उन्होंने अपना विरोध जताया ,गत दिनों जिला परिषद् की मीटिंग में सभी राज नेताओं चाहे वो मंत्री हो या विधायक सभी ने अधिकारियो के भरष्ट आचरण पर जम कर भड़ास निकाली नेताओ ने यंहा तक कह दिया की मंत्री के आदेशो की जब पालना ही नहीं हो रही हे तो जनता को क्या जवाब दे साथ ही आम टूर पर मीटिंगों में राजनेता जिस तरह खुल कर बोलते हे महिला अधिकारियों की मोजुदगी में बोल नहीं पाते बी ऐ डी पी की बैठक में नेताओं की बुरी हालत थी .जो कहना चाहते थे कह नहीं पाए महिला अधिकारियों की उपस्थिति उनकी आँखों की किरकिरी बन गयी एक सप्ताह में ही पुलिस अधिकारी का तबादला करा दिया सूत्रों की माने तो अब महिला कलेक्टर बाड़मेर में थोड़े दिनों की मेहमान हे .पूर्व में गुडा मालानी की उप खंड अधिकारी का तबादला भी इसी कारण किया नेताओं के काम नहीं हो रहे थे महिला अधिकारी नेताओ के काम को रूटीन में लेती हे उनके काम को वजन नहीं दिया जाता इसी से खफा होकर स्थानीय सत्ताधारी नेता लामबंद हुए तथा बाड़मेर को महिलाराज से मुक्त कराने के प्रयासों में जुट गए जल्द उन्हें सफलता मिल गयी पहले गुडा एस डी एम विनीता सिंह फिर महिला पुलिस अधिकारी को हटाया महिला शास्क्तिकरण का दावा करने वाले नेता ही महिलाओं का विरोध कर रहे हें

भारतीय वायुसेना में ग्रुप ॔एक्स’ ;तकनीकीद्ध ट्रेड हेतु वायुसैनिकों की भर्ती


भारतीय वायुसेना में ग्रुप ॔एक्स’ ;तकनीकीद्ध ट्रेड हेतु वायुसैनिकों की भर्ती 
 
भारतीय वायुसेना में ग्रुप ॔एक्स’ ;तकनीकीद्ध ट्रेड हेतु वायुसैनिकों की भर्ती के लिए भारतीय अविवाहित पुरूष नागरिकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। ;नेपाल के नागरिक भी इस हेतु आवेदन कर सकते हैंद्ध प्रत्याशी ने न्यूनतम 50 प्रतिशत कुल अंकों सहित गणित, भौतिकी और अंगे्रजी विषयों के साथ इंटरमीडिएट/ 10+2/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो या किसी सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग ;मैकेनिकल / इलैक्टि्र्कल / इलैक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल / कम्प्यूटर विज्ञान / इंस्ट्रूमेंटेशन प्रौद्योगिकी / सूचना प्रौद्योगिकीद्ध से तीन वर्ष का डिप्लोमा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो। जिनका जन्म 01 अक्टूबर 1991 से 30 नवम्बर 1995 ;दोनों दिन मिलाकरद्ध के बीच हुआ हो, वे इस हेतु आवेदन कर सकते हैं। उक्त भर्ती परीक्षा अगस्त 2012 में आयोजित होगी। इस हेतु आवेदन प़त्र 23 मई 2012 तक केन्द्रीय वायुसैनिक चयन बोर्ड नई दिल्ली पहुंच जाने चाहिए। भर्ती हेतु पात्रता एवं फॉर्म संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए कृपया 28 अप्रैल 2012 का ॔एम्प्लॉयमेंट न्यूज’ / रोजगार समाचार अथवा भारतीय वायुसेना की वेबसाइट ूण्पदकपंदंपतवितबमण्दपबण्पद को देखें। 

एस. डी. गोस्वामी 
रक्षा प्रवक्ता 

बीमार बच्चे के लिए पूछा बाथरूम का रास्ता, सैनिक ने बनाया हवस का शिकार!

अलवर.रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम के बाथरूम में एक सैनिक के महिला से ज्यादती करने का मामला प्रकाश में आया है। सैनिक यहां ईटाराणा सैनिक छावनी में कार्यरत है। जीआरपी ने आरोपी सैनिक को गिरफ्तार कर लिया है।  
जीआरपी थाना प्रभारी जेसीराम ने बताया कि महिला सोमवार सुबह 11:10 मिनट पर न्यूभुज से बरेली जाने वाली बरेली एक्सप्रेस से अलवर आई थीं। उसके साथ 14 माह का बच्चा भी था।

महिला द्वारा दिए गए पर्चा बयान के अनुसार बच्चे की तबीयत खराब होने से उसने बच्चे को बाथरूम ले जाने के लिए वहां खड़े सैनिक से बाथरूम के बारे में पूछा। सैनिक ने वेटिंग रूम में बाथरूम बता दिया। महिला जब बच्चे को लेकर वेटिंग रूम के बाथरूम में गई तो सैनिक भी उसके पीछे-पीछे अंदर पहुंच गया। अंदर से बाथरूम की कुंदी बंद कर उससे ज्यादती की। महिला ने प्लेटफार्म पर मौजूद भीड़ को घटना के बारे में बताया।

भीड़ आरोपी को पकड़कर आरपीएफ थाने ले गई और पुलिस के सौंप दिया। थाना प्रभारी जेसीराम ने बताया कि सैनिक राजेश कुमार(32) पुत्र फूलचंद निवासी सीकर गोढ़ी हाल ईटाराणा सैनिक छावनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाप्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ईटाराणा सैनिक छावनी में सैनिक के पद पर कार्यरत है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्राइम कैपिटल दिल्‍ली! गैंग रेप किया और पैसे भी वसूले

 

नई दिल्ली. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में एक ही दिन में गैंगरेप के दो मामले सामने आए हैं। करावल नगर इलाके में 12वीं छात्रा का अपहरण करके उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। आरोपी छात्रा के ही पड़ोस में रहने वाले तीन युवक हैं। आरोपी इतने शातिर निकले कि तीन दिनों तक बंधक रखने के बाद छात्रा के परिजनों से फिरौती वसूली और इसके बाद भी छात्रा से दुष्कर्म करने के बाद उसे छोड़ा। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि फिरौती कॉल आते ही पुलिस को सूचना दे दी गई थी, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर सकी। परिजनों के आरोपों के बाद पुलिस पूरे मामले को ही संदिग्ध बताकर अपना पल्ला झाड़ रही है।

जानकारी के मुताबिक करावल नगर में रहने वाली 17 वर्षीय एक छात्रा 24 अप्रैल की सुबह चार बजे अपने घर में झाडू लगा रही थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले तीन युवक घर में आए और छात्रा को अगवा करके ले गए। 25 अप्रैल को अपहरणकर्ताओं का फोन छात्रा के पिता के पास आया। कॉल करने वाले ने बेटी को मुक्त कराने के लिए 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी। पुलिस को भी इस बीच सूचना दे दी गई। जब बदमाशों का पुलिस पता नहीं लगा सकी तो 26 अप्रैल को छात्रा के पिता ढाई लाख रुपए की नकदी और साढ़े पांच लाख रुपए के जेवरात लेकर शिव विहार इलाके में पहुंचे, जहां अपहरणकर्ताओं के गुर्गे को यह रकम पकड़ा दी गई। थोड़ी देर बाद बदमाश छात्रा को शिव विहार इलाके में सुनसान सड़क पर फेंककर भाग गए।



छात्रा के पिता बीएमएस डॉक्टर है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस अगर सतर्कता से काम लेती तो वह बदमाशों को पकड़ सकती थी। उन्होंने बताया कि पुलिस को समय-समय पर अपहरणकर्ताओं से होने वाली बातचीत के संबंध में भी बताते रहे, लेकिन पुलिस कुछ कर नहीं पाई। उनका आरोप है कि बदमाश छात्रा को सफेद रंग की मारुति वैन में मेरठ इलाके में लेकर पहुंचे। यहां उसे बंधक बनाकर रखा गया और इसी दौरान सभी ने उससे दुष्कर्म किया। पुलिस ने रविवार रात छात्रा का मेडिकल कराया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


उधर, उत्तर-पश्चिम जिले के शकूरपुर इलाके में प्लेसमेंट एजेंसी की एक महिला कर्मचारी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। नेताजी सुभाष प्लेस थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके अन्य साथी फरार हैं। मेडिकल जांच में भी दुष्कर्म की पुष्टि हो गई है।

जानकारी के मुताबिक शकूरपुर में प्लेसमेंट एजेंसी में काम करने वाली 20 वर्षीय युवती को 28 अप्रैल को उसका दोस्त अमित बुलाकर अपने दोस्त के कमरे पर ले गया। वहां अमित और उसके दोस्त ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। यहां से निकलने के बाद युवती ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया और रेप की पुष्टि होने पर आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है। पुलिस का कहना है कि दूसरे आरोपी की भी पहचान कर ली गई है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

शादी के लिए एक लाख में खरीदी बालिका

शादी के लिए एक लाख में खरीदी बालिका

बसेड़ी/ धौलपुर. खरीद-फरोख्त के बाद एक नाबालिग लड़की से शादी रचाने का प्रयास करते तीन जनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जबकि एक जना फरार हो गया। थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह डागुर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पातीराम, किशन व राजेन्द्र है। इनका चौथा साथी संपत है। मध्यप्रदेश के जिला शिवपुरी से चारों तेरह वर्षीय एक नाबालिग बालिका को एक लाख रूपए में खरीद कर शादी करने के लिए यहां ले आए। इन चारों में से राजेन्द्र सोमवार को नाबालिग बालिका से शादी करने वाला था। पुलिस ने सूचना मिलने रविवार को नादनपुर मोड़ के पास से तीन जनों को बालिका के साथ पकड़ लिया। लेकिन उनमें से राजेन्द्र भागने में सफल रहा।

बालिका से दुराचार का प्रयास आरोपी को लोगों ने पकड़ा

बालिका से दुराचार का प्रयास आरोपी को लोगों ने पकड़ा

फलौदी निकटवर्ती गांव मोखेरी में सोमवार दोपहर एक जने ने एक बालिका से दुराचार का प्रयास किया, लेकिन बालिका के शोर मचाने पर आरोपी भाग छूटा। ग्रामीणों ने पीछा कर युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में पीडि़ता के पिता की ओर से पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीडि़ता के पिता ने पुलिस को बताया कि मेरी 8 वर्षीय बेटी दो छोटे भाइयों के साथ मोखेरी स्थित घर से सिंधियों की ढाणी की ओर जा रही थी। रास्ते में सुनसान स्थान पर एक जने ने दोनों बच्चों को थप्पड़ मार कर भगा दिया और बेटी के साथ दुराचार का प्रयास करने लगा। उसके शोर मचाने पर मारपीट की। बच्ची के चीखने पर आसपास के लोग उधर की ओर भागे तो आरोपी भाग छूटा, लेकिन लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस थाना लाई। पूछताछ में आरोपी की पहचान मनसुख उर्फ मनजी पुत्र रामा किशन पालीवाल निवासी बाप के रूप में हुई। वह गांव में बाप से आई बारात के साथ आया हुआ था। पुलिस थाना में एडीशनल एसपी केसरसिंह शेखावत, डीएसपी मुरलीधर किराड़ू व कार्यवाहक सीआई राजीव भादू ने पीडि़ता और परिवारजनों से बात की और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। पीडि़ता के शरीर पर अनेक स्थानों पर मारपीट के निशान हैं।

पुलिस ने सरकारी अस्पताल में बालिका का मेडिकल करवाया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और लोग मौके पर पहुंचने लगे। गांव के अनेक मौजीज लोग पुलिस थाना पहुंचे और आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की।

अमृत महोत्सव : धूमधाम से मनाया गया आचार्य महाश्रमण का 50वां जन्मोत्सव


'आधी सदी जी ली, आगे बढ़ रहा हूं'

अमृत महोत्सव : धूमधाम से मनाया गया आचार्य महाश्रमण का 50वां जन्मोत्सव
बालोतरा  जैन धर्म तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें आचार्य महाश्रमण का 50 वां जन्मोत्सव बालोतरा में अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री सुदीप बंद्योपाध्याय सहित देश-विदेश से आए गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

अमृत महोत्सव के दौरान आचार्य महाश्रमण ने कहा कि आधी सदी मैंने जी ली है और आगे बढ़ रहा हूं। आचार्य ने सभी वर्ग, समूहों, जातियों की ओर से श्रद्धा भाव की अभिव्यक्ति पर कहा कि जो तेरापंथी नहीं है उनके प्रति भी मेरा प्रमोद का भाव है। जीवन की सार्थकता और उससे जुड़े पहलुओं के संदर्भ में कहा कि आदमी का जन्म दिवस आता है तो कइयों के लिए वह उल्लास का विषय भी होता है। लेकिन व्यक्ति यह सोचे कि उसने जीवन में क्या अर्पित किया है और अब वह क्या कर रहा है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपने पूर्व कर्मों की निर्जरा करने के लिए शरीर धारण करना चाहिए।

आचार्य ने कहा कि मैंने जीवन के 50 वर्ष पूरे कर 51 वें वर्ष में प्रवेश किया है। इन पचास सालों में मैंने कई अनुभव प्राप्त किए। मुझे आत्म संतोष है कि जीवन में मुझे कुछ आगे बढऩे का मौका मिला। आचार्य ने स्वयं के प्रति मंगलकामना व्यक्त करते हुए कहा कि मैं जीवन में अध्यात्म व साधना की दृष्टि से आगे बढ़ता जाऊं। मैंने कुछ आदर्श जीवन में सोचे-समझे हैं। उनको भी मैंने आत्मसात करने का प्रयास किया है। तेरापंथ के साधु-सध्वियों, समण-समणियां, श्रावक-श्राविकाओं ने जो मेरे प्रति वात्सल्य भाव व्यक्त किया है उसके लिए सभी को धन्यवाद। आचार्य ने कहा कि संघ की भावना को स्वीकार कर अमृत महोत्सव का क्रम चला। इस वर्ष ज्ञान, दर्शन, चरित्र, तप के जो कार्य हुए, वह काफी महत्वपूर्ण हंै। आचार्य ने साध्वी प्रमुखा कनकप्रभा, दीक्षा प्रदाता मंत्री मुनि सुमेरमल, सह दीक्षित संत मुनि उदित कुमार, मुख्य नियोजिका साध्वी विश्रुत विभा, मुनि ऋषभ कुमार व अन्य संतों व साध्वियों की चिंतनशीलता, तर्क क्षमता, बुद्धिमता व सेवाभावना का उल्लेख करते हुए साधुवाद ज्ञापित किया। मंत्री मुनि सुमेरमल व मुख्य नियोजिका साध्वी विश्रुत विभा का आचार्य के प्रति श्रद्धासिक्त अभिभाषण हुआ। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री बंद्योपाध्याय ने कहा कि उन्हें जीवन में ऐसा दुर्लभ अवसर मिला है, वे स्वयं को धन्य मानते हैं।

बाडमेर,... न्यूज़ इनबॉक्स .. अपराध समाचार

अपराध समाचार 

बोलेरो कैंपर पलटने से दो की मौत, पांच घायल


धोरीमन्ना थानांतर्गत जालाबेरी व भीयें की बेरी के बीच सड़क मार्ग पर स्थित मोड़ पर एक बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच जने घायल हो गए। पुलिस के अनुसार जालोर के साजाला गांव के निवासी सूजा शरीफ दरगाह जा रहे थे। धनाऊ की ओर जाते समय जालाबेरी व भीयें की बेरी के मध्य स्थित मोड़ पर चालक की ओर से वाहन को तेज गति से चलाने के कारण बोलेरो कैंपर अनियंत्रित हो गई। इसमें अली पुत्र अहमद उम्र 28 वर्ष व आदम पुत्र सदीक उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी साजाला जालोर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य सवार हाजी हसन पुत्र जीया खां, अहमद पुत्र जीया खां, मीरा खां पुत्र हुसैन खां, अयूब पुत्र शेरू खां व यूसुफ खां पुत्र हासम खां घायल हो गए।


कार-ट्रक भिडं़त, एक की मौत

जोधपुर शहर की ओर आ रही एक कार की सोमवार रात झालामंड- डांगियावास मार्ग पर सामने से आ रहे ट्रक से भिडं़त हो गई। इस हादसे में कार में सवार एक जने की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ। हादसे के बाद मुख्य मार्ग पर यातायात जाम हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटा कर रास्ता खुलवाया। दुर्घटना थाना प्रभारी (पूरब) लालसिंह ने बताया कि बाड़मेर के बायतु थानांतर्गत नौसर निवासी रामसिंह पुत्र चैन सिंह और उबलाई हाल बालोतरा निवासी भीमसिंह कार से जोधपुर की ओर आ रहे थे। डांगियावास- झालामंड बाइपास पर रात करीब साढ़े नौ बजे सामने से आए रहे जयपुर नंबर के ट्रक की कार से भिड़ंत हो गई। कार में सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हुए। उन्हें एमडीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने रामसिंह को मृत घोषित कर दिया।


गबन के आरोप में पूर्व सरपंच गिरफ्तार

सिवाना (बालोतरा) सिवाना पंचायत समिति की रमणिया ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच को गबन के आरोप में पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। आरोपी को मंगलवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। सिवाना थानाधिकारी रामवीर जाखड़ ने बताया कि विकास अधिकारी सिवाना ने कुछ दिन पहले ही रमणिया के पूर्व सरपंच मोमताराम पुत्र पीराराम भील के खिलाफ सरकारी राशि के दुरुपयोग व गबन का मामला दर्ज कराया था। पूर्व सरपंच ने अपने कार्यकाल के दौरान ग्राम पंचायत की गेदरलाई नाडी पर खुदाई व निर्माण कार्य के दौरान 52,632 रुपए का फर्जी तरीके से भुगतान उठाया। वहीं अपने पुत्र का नाम एक ही समय तीन अलग-अलग कार्यों पर चलाकर फर्जी तरीके से भुगतान उठाकर सरकारी राशि का दुरुपयोग किया। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।