गुरुवार, 22 मार्च 2012

महात्मा गांधी नरेगा में 22 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत


महात्मा गांधी नरेगा में 22 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत 

बाड़मेर, 22 मार्च। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बाड़मेर जिले की चौहटन,सिणधरी एवं बालोतरा पंचायत समिति में 22 करोड़ के कार्य स्वीकृत किए गए है। स्वीकृत किए गए कार्यों में टांका निर्माण, सड़कें एवं नाडी खुदाई कार्य ामिल है। 
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान ने बताया कि चौहटन पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 13 करोड़ 64 लाख के कार्य स्वीकृत किए गए है। इसके तहत बुरहान का तला ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 63 कार्य लागत 80.64 लाख, तालसर ग्राम पंचायत में वगत नाडी खुदाई 4.73 लाख, सोमराड नाडी 9.89 लाख, अमर नाडी खुदाई 5.09 लाख, भैर नाडी खुदाई 9.89 लाख, गोचर नाडी खुदाई कृष्ण का तला डिचकमबेंड 10.03 लाख, गोचर नाडी खुदाई वसिये का तला 10.03 लाख, ग्रेवल सड़क माखन का तला फांटा से सईद का तला सरहद तक 12.09 लाख, ग्रेवल सड़क सोमराड़ से पीएमजीवाई कृष्ण का तला स्कूल फांटा 16.19 लाख, ग्रेवल सड़क सोमराड़ से बीओपी 5 तक 16.19 लाख, ग्रेवल सड़क गंगूपुरा से जानू की बावड़ी 12.09 लाख कुल 106.22 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। गौहड़ का तला ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 55 कार्य एवं ग्रेवल सड़क गौहड़ का तला से सैयद का तला 23.70 लाख एवं ग्रेवल सड़क आगनाह की ाणी से रावताराम की ाणी तक 8.03 लाख कुल 97.73 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। 
जिला कलेक्टर प्रधान ने बताया कि बावड़ी कला ग्राम पंचायत में नाडी खुदाई दूरा नाडी 9.62 लाख, नाडी खुदाई छछी नाडी 9.62 लाख एवं टांका निर्माण के 39 कार्य कुल लागत 97.09 लाख, नवातला जैतमाल ग्राम पंचायत में 55 टांका निर्माण कार्य, खीवसर नाडी खुदाई 9.11 लाख, नाडी खुदाई भीलों का तला 9.11 लाख,ग्रेवल सड़क बस स्टोन से मान घाट तक 14.84 लाख, ग्रेवल सड़क पंचायत भवन से भीलों का वास 14.84 लाख कुल 123.01 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। चौहटन ग्राम पंचायत में 33 टांका निर्माण, ग्रेवल सड़क बस स्टेण्ड से बाईपास आंटिया मार्ग 12.46 लाख, सीनियर स्कूल से चन्द्रोखर मोची के घर तक 3.16 लाख, ग्रेवल सड़क कस्बा चौहटन से सणाउ जाने वाले मार्ग तक 3 किमी 18.59 लाख, ग्रेवल सड़क भाखरपुरा से अगराराम मेघवाल की ाणी तक 3 किमी 18.53 लाख, नाडी खुदाई कार्य चीपलनाडी 9.87 लाख,चोरलाई नाडी चौहटन 9.87 लाख कुल 112.08 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। 
जिला कलेक्टर ने बताया कि ाोभाला जैतमाल ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क मोटासर में रणजीतपुरा 7.83 लाख, ग्रेवल सड़क बिणी से टिलुवाणियो की ाणी स्कूल तक 15.55 लाख, ग्रेवल सड़क लिडियाला से बिणियो की ाणी तक 15.55 लाख, टांका निर्माण के 70 कार्य कुल लागत 130.85 लाख, हाथला ग्राम पंचायत में 31 कार्य 37.20 लाख, धनाउ ग्राम पंचायत में बंधा निर्माण मगना पुत्र लाखा के बेरे के पास 2.10 लाख, बंधा निर्माण जुमा की ाणी के पास 3.50 लाख, टांका निर्माण के 16 कार्य कुल लागत 22.61 लाख, खारी ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 13 कार्य, ग्रेवल सड़क अम्बावा से गंगासरिया तक 19.21 लाख, ग्रेवल सड़क सांवलासी से खवाला तक 19.21 लाख, ग्रेवल सड़क माडू का फांटा से पनोरिया सरहद 9.62 लाख कुल 63.64 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह ोक ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 39 कार्य, गे्रवल सड़क कालियों का तला से विरात्रा संपर्क सड़क 1 किमी से सुरजाणियो भीलो की ाणी तक 14.04 लाख, गंवाई भीलडी नाडी खुदाई 9.11 लाख, गंवाई नाडी खुदाई कार्य घोनिया 9.11 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। भंवरिया ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 39 कार्य कुल लागत 39.44 लाख, रबासर ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क के चार कार्य 27.45 लाख, पोकरासर में ग्रेवल संपर्क सड़क बिसारणिया से गोचर भूमि तक 20.96 लाख, अपूर्ण ग्रेवल सड़क डिडावा से मदावा तक 21.13 लाख, गे्रवल सड़क बोरला से साता 24.88 लाख कुल 47.01 लाख, जानपालिया ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 20 कार्य कुल लागत 29.42 लाख, धनाउ में टांका निर्माण के 22 कार्य, ग्रेवल सड़क ईटादा रोड़ से आबादी भूमि तक 4.37 लाख कुल 30.77 लाख, पनोरिया ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 20 कार्य,नाडी खुदाई 2 तथा ग्रेवल सड़क के दो कार्य कुल लागत 77.41 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह रमजान की गफन ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 48 कार्य एवं ग्रेवल सड़क के दो कार्यों के लिए 104.54 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। 


जिला कलेक्टर प्रधान ने बताया कि बालोतरा पंचायत समिति की कांकराला ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 39 कार्य एवं नाडी खुदाई के 5 कार्य कुल 71.80 लाख, गंगावास ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क के तीन कार्य 54.48 लाख, सिणलीजागीर ग्राम पंचायत में 14 कार्य कुल लागत 16.80 लाख, मूंगड़ा में तीन नाडी खुदाई एवं ग्रेवल सड़क कार्य तथा टांका निर्माण के 12 कार्य कुल 52.52 लाख तथा गोल स्टोन ग्राम पंचायत में नया नाडा खुदाई खारची बेरी 5.86 लाख, टांका निर्माण के 46 कार्य 61.06 लाख, पचपदरा ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के दो कार्य 1.26 लाख, मूल की ाणी ग्राम पंचायत में तीन ग्रेवल सड़क एवं दो तालाब खुदाई कार्य 47. 35 लाख, कनाना ग्राम पंचायत में पनकी नाडी खुदाई कार्य 10 लाख, टांका निर्माण के 10 कार्य कुल लागत 22 लाख, खनोड़ा ग्राम पंचायत में खनोड़ा से खिदुपुरा तक ग्रेवल सडक 20.50 लाख, टांका निर्माण के 26 कार्य लागत 51.70 लाख तथा टापरा ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क टापरा से हिगलाजिया बेरा तक 3.16 लाख तथा ग्रेवल सड़क टापरा से वरिया भगजी तक 30.45 लाख, कालेवा ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क आबादी भूमि क्षेत्र धनाणियो की ाणी 6.28 लाख तथा टांका निर्माण 1 कार्य, ाणी सांखला ग्राम पंचायत में टांका निर्माण 3 कार्य, किटनोद ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 12 कार्य लागत 14.40 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने बताया कि दूदवा ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क के तीन कार्य, तालाब खुदाई का एक तथा टांका निर्माण के 39 कार्य कुल लागत 111.22 लाख, चांदेसरा ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 14 कार्य कुल लागत 15.30 लाख, खटटू ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 6 कार्य, दो ग्रेवल सड़क तथा दो नाडी खुदाई के कार्य कुल लागत 33.66 लाख एवं टांका निर्माण के दो कार्य के लिए 2.40 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। 
श्रीमाली ने बताया कि सिणधरी पंचायत समिति की िवकर ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 12 कार्य, ग्रेवल सड़क के तीन तथा 5 नाडी खुदाई कार्य के लिए 88.88 लाख, कमठाई ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 36 कार्य कुल लागत 43.20 लाख, नोखड़ा ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 22 कार्य 26.40 लाख, सरनू चिमनजी ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 47 कार्य 54 लाख, मालपुरा ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 4 कार्य 4.80 लाख, बोडवा में तालाब बंधाई 40.11 लाख, सेवनियाला में ग्रेवल सड़क 23.71 लाख, खुडाला में टांका निर्माण के 4 कार्य 4.80 लाख, छोटू ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 19 कार्य कुल लागत 22.80 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। 

बाडमेरताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर


अल्प संख्यक आयोग अध्यक्ष ने की समीक्षा 
अल्प संख्यकों के कल्याण को 
सार्थक प्रयास की हिदायत 

बाडमेर, 22 मार्च। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मोहम्मद माहिर आजाद ने कहा है कि सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है तथा अल्प संख्यकों के उत्थान के लिए धन की कमी नहीं है। वह गुरूवार को अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए चलाए जा रहे प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे थे। 
इस अवसर पर आजाद ने बताया कि सरकार ने अल्प संख्यकों का कल्याण सुनिचत करने के लिए पृथक से अल्प संख्यक कल्याण मामलात विभाग का गठन कर जिला स्तर पर जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी का कार्यालय स्थापित किया है। उन्होने बताया कि उनके माध्यम से जिले में अल्प संख्यक के कल्याण के कार्यक्रमों का प्रभावी कि्रयान्वयन करने के साथ साथ विभिन्न विभागों के मध्य बेहतर समन्वय के द्वारा सभी योजनाओं के लाभार्थियों में अल्प संख्यकों की समुचित भागीदारी सुनिचत की जाए। 
आजाद ने जिले में वशर 2011 की जनगणना के आंकडों के आधार पर अल्प संख्यक बाहुल्य वाले गांवों तथा खण्डों का चिन्हिकरण करने के निर्दो दिए ताकि उनमें अल्प संख्यक कल्याण की योजनाएं संचालित हो सकें। साथ ही उन्होने सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं में लाभार्थियों के आंकडे निकाल कर उनमें अल्प संख्यक समुदाय के लाभान्वितों को भी सुचीबद्ध करने के निर्दो दिए। उन्होने विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित अल्पसंख्यकों के आंकडे भी पृथक से अंकित करने को कहा ताकि प्रभावी मोनिटरिंग की जा सकें। प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम की बिन्दुवार समीक्षा के पचात उन्होने कहा कि अल्प संख्यक समुदाय के व्यक्तियों को प्राथमिकता से ऋण मुहैया कराया जाएगा। उन्होने अल्प संख्यक बाहुल्य गांव में एकीकृत बाल विकास योजना व सेवाओं की समुचित उपलब्धता, विद्यालयी िक्षा की उपलब्धता को सुधारना तथा उर्दू िक्षण के लिए संसाधन व विकल्प सुनिचत करने के निर्दो दिए। उन्होने जिले में मदरसा िक्षा के आधुनिकीकरण व मदरसों में रिक्त िक्षा सहयोगियों के पदों की भर्ती के प्रस्ताव प्रेशित करने के निर्दो दिए। 
इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने अल्प संख्यक समुदाय के मेघावी विद्यार्थियों के लिए पूर्व मेट्रिक, उत्तर मेट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृति योजनाओं के लाभान्वितों के बारे में जानकारी लेते हुए उक्त योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्दो दिए ताकि अधिकाधिक अल्प संख्यक समुदाय के बच्चे लाभान्वित हो सकें। उन्होने मौलाना आजाद िक्षा प्रतिश्ठान के माध्यम से भौक्षिक अवसंरचना को उन्नत करना, गरीबों के लिए स्वरोंजगार तथा मजदूरी रोजगार योजना, तकनिकी िक्षा के माध्यम से कौाल उन्नन आदि कार्यक्रमों के प्रभावी कि्रयान्वयन की भी आवयकता जताई। 
विधायक मेवाराम जैन तथा पदमाराम मेघवाल ने अल्प संख्यक समुदाय बाहुल्य वाले वार्डो ंतथा कच्ची बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं तथा सुघार के लिए कहा। 
इससे पूर्व जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम की जिले में प्रगति से अवगत कराया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर.एस. मीणा समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
-2- 
ठोसकचरा निस्तारण के पुख्ता प्रबंध 


बाड़मेर, 22 मार्च। बाड़मेर में ठोस कचरा निस्तारण के लिए जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए है। वह गुरूवार को जिला पर्यावरण समिति की बैठक में प्रदूषण रोक थाम की समीक्षा कर रहे थे। 
इस मौके पर डॉ. प्रधान ने कहा कि जिले के पर्यावरण संबंधी समस्याओं के निराकरण एवं प्रदूषण रोकने के लिए ठोस कार्यवाही अति आवश्यक है। उन्होंने बाड़मेर में होटलों व अस्पतालों से निस्तारित ठोस कचरे के संबंध में उन्हें पाबंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने गेहू रोंड पर ठोस कचरा के निस्तारण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने को कहा तथा समस्त शहर का कचरा संग्रहित कर यहां लाने के निर्देश दिए। 
उन्होने बताया कि ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्लास्टिक की थैलियां पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है, इसलिए इसके प्रचलन पर रोक लगाने की पुख्ता व्यवस्था की जाए। उन्होंने चाय की दुकानों पर प्लास्टिक के कपों को भी सीधे नालों या नालियों में नहीं डालकर वहां कचरा पात्रों में संग्रहित करने के लिए संचालकों को पाबंद करने की हिदायत दी। उन्होंने केन्द्र सरकार गुटखों के पाउच पर रोक लगाने सम्बन्धी निर्णयों को भी कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए। 
डॉ. प्रधान ने हरित राजस्थान के तहत अगली सीजन के लिए अभी से तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग तथा अन्य विभागों की मांग के अनुरूप जिले की पारिस्थिति के अनुसार पौधे तैयार करने को कहा। साथ ही पूर्व में हरित राजस्थान के तहत किए गए पौधारोपण की जीवितता पर चर्चा की। 
बैठक में उपवन संरक्षक बी.आर. भादू, नगर पालिका आयुक्त हरीसिंह समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
बाड़मेर के पर्यटन स्थलों के संवर्द्धन 
पर ाई करोड रूपये व्यय होंगे 
बाड़मेर, 22 मार्च। 12वीं भाताब्दी के ऐतिहासिक महत्व के किराडू तथा जूना पतरासर के संवर्द्धन के लिए ाई करोड रूपये आगामी वितीय वशर में खर्च होंगे। इस आय का प्रस्ताव भारत सरकार द्वारा मंजूर कर लिया गया है। गुरूवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित पर्यटन समिति की बैठक में यह जानकारी दी गई। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने जिले के पर्यटन स्थलों का विकास कर इन्हे मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने को कहा। ताकि जिले में पर्यटन को बावा दिया जा सके। उन्होने बताया कि जिले में किराडू, महाबार के रेतीले टीबे तथा हस्तिल्प का पर्यटन के रूप में विकास किया जा सकता है। 
उन्होने पर्यटन समिति में दो सदस्यों के मनोनयन के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने के निर्दो दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
बबुगुलेरिया में कलेक्टर की रात्रि चौपाल 
विद्यालय में पेयजल कनेकन 
मुहैया कराने की मांग 
बाडमेर, 22 मार्च। जिले की रामसर तहसील के बबुगुलेरिया गांव में बुधवार सायं जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने रात्रि चौपाल की। इस दौरान बबुगुलेरिया सहित आसपास के गांवों से बडी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं चौपाल में प्रस्तुत की। 
जिला कलेक्टर ने जन समस्याओं की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्दो दिए। चौपाल भाुरू होने से पूर्व ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर का स्वागत किया। चौपाल के दौरान किसानों ने बिजली की कमी तथा पेयजल की समस्या की बात कही। जिला कलेक्टर ने इस मामले में डिस्कॉम के अधिकारियों को निराकरण करवाने को कहा। ग्रामीणों ने विद्यालयों में पेयजल कनेकन दिलवाने की मांग की तथा लम्बे समय से रिक्त पडे िक्षकों के पदों पर नियुक्ति की मांग की। ग्रामीण इलाकों की जर्जर सडकों की मरम्मत करवाने की भी मांग की। जिला कलेक्टर ने चौपाल में प्रस्तुत परिवेदनाओं की सुनवाई कर निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्दो दिए। 
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए बरसाती जल संग्रहण के लिए खेतों में टांका निर्माण करवाने को कहा। साथ ही बरसात की सीजन में अधिकाधिक पौधे लगाने को आहवान किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर करे क्षेत्र में पेयजल की समस्या को प्रमुखता से रखा तथा पानी की समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने पानी की नियमित आपूर्ति के लिए पेयजल स्त्रोतों के बारे में बताया। 
चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना की कठिनाईयों तथा बिजली कनेकन नहीं होने की भी जानकारी दी। ग्रामीणों ने बीपीएल की सर्वे सूची के अद्यतन तथा इस सूची में भामिल करने की मांग की। चौपाल में तहसीलदार जगदीा चन्द्र आचार्य समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
राज्य बीमा की दो स्लेब अधिक 
तक कटौती की जा सकेगी 
बाडमेर, 22 मार्च। राजस्थान सरकार के राज्य कर्मचारी राज्य बीमा की दो स्लेब तक अधिक कटौती करवाना चाहते है, वे मार्च देय अप्रेल के वेतन बिल से कटौती करवा सकते है। 
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदोक गुमनाराम लेघा ने बताया कि नव नियुक्त अध्यापक एवं प्रबोधक राज्य बीमा की कटौती अधिकतम 2200 रूपये प्रतिमाह करवा सकते है। उन्हें अपने घोशणा पत्र पूर्ति कर वेतन बिल के साथ प्रस्तुत करने होंगे। 
उन्होने बताया कि मार्च देय अप्रेल, 2012 से राजकीय आंदान की राि के लिए पृथक बिल बनाने के स्थान पर कर्मचारियों के वेतन बिल से प्राप्त आंदान की राि एक मुत जिला कार्यालय स्तर पर कोशालय से आहरित की जाएगी। जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी द्वारा केवल कर्मचारी के आंदान की राि का बिल ही कोश कार्यालय में प्रस्तुत किया जाएगा, उसके समतुल्य राजकीय आंदान की राि कोशालय से प्राप्त की जाएगी। पंचायत समिति, जिला परिशद/प्रतिनियुक्ति पर गये कर्मचारियों का राजकीय आंदान संबंधित समिति या परिशद या संस्था द्वारा पूर्ववत समान राि का चैक इस कार्यालय को प्रेशित किया जाएगा। कोशालय एवं उप कोशालयों में मार्च देय अप्रेल 2012 माह में वेतन बिल उपर्युक्त आदोानुसार पारित किये जाएगें। 
0- 

तीन मासूमो समेत पांच लोगो की दर्दनाक मौत


तीन मासूमो समेत पांच लोगो की दर्दनाक मौत 

चन्दन सिंह भाटी 


बाड़मेर। अपने परिवार की खुशहाली और सलामती की खातिर वो सुबह की पहली पूजा का लाभ लेने की उम्मीद से घर से पूरे परिवार के साथ बाड़मेर से तीन सौ किलोमीटर दूर औसियां माताजी मंदिर के लिए रवाना हुआ था , सभी ख़ुशी ख़ुशी रवाना हुए और बच्चो की गाड़ी में हंसी मज़ाक में खोये हुए चले जा रहे थे ! लेकिन वो ये नहीं जानते थे कि हंसी मातम में बदलने वाली हैं और कुछ ही पलों में परिवार बिखर जायेंगा कई हमेशा के लिए फ़ना हो जायेंगे और कइयो को अपने जाने का पता होश में आने के बाद मिलेगा ! यही दर्दनाक दास्ताँ बाड़मेर के एक परिवार के साथ हुई इस परिवार के पांच लोग एक साथ दुनिया को अलविदा कह गए और पीछे छूट गया रोता बिलखता परिवार !
 जोधपुर-बाड़मेर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-112 स्थित नागणा थाने के गांव निवानियां की ढाणी के समीप तडके एक स्पेसियो गाड़ी अनियंत्रित हो कर सड़क के किनारे स्थित स्कूल की दीवार में जा घुसी। घटना में महिला, पुरूष्  सहित तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार ,बाड़मेर के चौहटन थाने के गांव भाखरपुरा के एक परिवार के 14 लोग स्कार्पियो में सवार होकर धार्मिक  यात्रा के लिए ओसियां आ रहे थे। रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग-112 स्थित गांव निम्बानियो की ढाणी के समीप स्पेसियो गाड़ी अनियंत्रित होकर हाइवे स्थित एक दीवार में जा घुसी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नागाना थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल को बाहर निकाला।घटना में बाबूलाल (35), बाली (55), विस्वाराम (8 माह), लक्ष्मण (10 माह) व देवाराम (3 साल) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि चालाक बाबूलाल को गाड़ी चलाते समय झपकी आ जाने से वो अपना नियंत्रण खो बैठा और यह दुर्घटना घटित हो गई ! मौके पर बिखरे गाड़ी के पूर्जे और हालत यह दर्शा रही हैं कि दुर्घटना कितनी भीषण और दर्दनाक रही होगी !
तीन मासूम बच्चे नहीं बचे ----
 इस दुर्घटना में तीन मासूम बच्चे हमेशा के लिए दुनिया से रुखसत हो गए जिनमे विस्वाराम मात्र तीन माह का ही था और उसने अपने आँखों को अब तक नहीं अच्छी तरह खोल कर दुनिया की कोई  झलक भी नहीं देखी थी ! और साथ में दो अन्य मासूमो की इस दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई ! बाड़मेर के अस्पताल में जब एक साथ तीन बच्चो की लाशें पहुंची तो वहां पहले से मौजूद बाड़मेर पुलिस उपाधीक्षक नाज़िम अली खान भी भावुक हो गए ! वही परिजनों के भी रो-रो कर बुरे हाल हैं !
भगवान के दर जा रहे थे पास ही बुला लिया
यह परिवार भगवान् के दर पर अरदास के लिए जा रहा था कि औसिया माता उनके परिवार को सुख समृद्धि प्रदान करें लेकिन उनकी अरदास को भगवान् ने ज्यादा सुन लिया और हमेशा के लिए कइयो को अपने पास बुला लिया इस घटना के बाद इनके गाँव भाखरपुरा में मरघट से भयानक उदासी का सन्नाटा पसरा हैं ! सन्नाटे में घर उजड़ने का दर्द हर किसी को अनहोनी की ख़बर दे रहा हैं कि अप्राकृतिक मौतों ने इस गाँव के लोगो लम्बा शोक दे दिया हैं जो कई सालो तक लोगो को रह रह कर इस घटना की याद दिलाता रहेगा !  

जैसलमेर.....news today


अवैध रूप से हथकडी शराब रखने वाला गिरफतार 


जैसलमेरपुलिस थाना रामग के हल्खा क्षैत्र में सत्यदेव आडा थानाधिकारी पुलिस थाना रामग मय एवं जाब्ता द्वारा दौरान हल्खा गस्त सुचना मिलने पर सीताराम पुत्र भानीराम बावरी उम्र 17 साल निवासी 19 एनटी रायसिंहनगर, जिला गंगानगर के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमीट के अवैध रूप से 05 लीटर हथकडी शराब रखने पर गिरफतार कर उसके विरूद्ध 16/54 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना रामग में दर्ज किया। 


सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान सामग्री क्रय, विक्रय करते हुए 01 व्यक्ति गिरफतार 
पुलिस थाना पोकरण के पुलिस चौकी भणियाणा हल्खा क्षैत्र में हैड कानि0 सुरेश कुमार मय जाब्ता द्वारा गस्त करने के दौरान शिक्षण संस्थान के पास सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान सामग्री क्रय, विक्रय करते हुए भाउलाल पुत्र कंवरलाल छीम्पा निवासी भणियाणा को धुम्रपान अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया। 


तेज ध्वनि से टेप बजाना पडा महंगा, 01 टेक्सी चालक गिरफतार 


जैसलमेरपुलिस थाना पोकरण के हल्खा क्षैत्र में कल दिनांक 21.03.2012 को विनोद पुत्र भंवरलाल देशांतरी निवासी कुम्भारो की प्रोल पोकरण को, शक्ति स्थल पोकरण के पास से हैड कानि0 जेठूसिंह पुलिस थाना मय जाब्ता द्वारा थ्री विलर टैक्सी का टेप तेज ध्वनि से बजाकर राहगीरो को परेशान करता हुआ पाया जाने पर गिरफतार किया जाकर टेक्सी चालक के द्वारा ध्वनि प्रदूषण करने पर गिरफतार किया गया। 


शांति भंग के आरोप में 02 व्यक्ति गिरफतार 


पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में लडाईझगडे पर उतारु हरीश उर्फ गुटका पुत्र तेजाराम प्रजापत उम्र 24 साल निवासी गफूर भट्टा एवं ओमप्रकाश पुत्र कुम्भाराम भील उम्र 18 सालन निवासी गफूर भट्टा को शोभसिंह सउनि पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा शांति भंग के आरोप में रेल्वे स्टेशन जैसलमेर के सामने से धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया। 


शराब पीकर उत्पात मचाकर लोगो को परेशान करते 01 व्यक्ति गिरफतार 
पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में कल दिनांक 21.03.2012 को शैतानसिंह पुत्र रामलाल सोलकी उम्र 45 साल निवासी तालरिया पाडा जैसलमेर को थार ऑचलिक ग्रामीण बैंक के पास शराब पीकर उत्पात मचाकर लोगो को बाधा उत्पन्न करने के आरोप में हैड कानि0 रमेश कुमार पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा पुलिस अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया। 




पुलिस थाना खुहडी के हल्खा क्षैत्र में एक बालक गुमशुदा 




 पुलिस थाना खुहडी में श्री माणकराम मेघवाल निवासी भू जिला जैसलमेर ने रिपोर्ट दी कि ॔॔मेरा पुत्र 01 माह 20 दिन पूर्व अपने ननिहाल खुहड़ी गया था उसके बाद लोगों ने बताया कि जैसलमेर गया है मगर कोई पता नहीं चला जिसकी तलाश आसपास के क्षैत्रो में की गई मगर नहीं मिला। जिसका का नाम श्री हनुमानाराम पुत्र माणकाराम मेघवाल निवासी भू पुलिस थाना खुहड़ी जिला जैसलमेर हुलिया उम्र 15 वर्ष, रंग गेहुंआ, गाल पर तिले व ऑखे भूरे रंग की है जिसके बिदामी कलर का जोकेट व पेन्ट शर्ट पहने हुए है। जिस पुलिस थाना खुहड़ी में गुमसुदगी दर्ज कर तलाश प्रारंभ की गई। उक्त के बारे में किसी प्रकार की जानकारी मिलने पर तुरंत उसकी सुचना निम्नलिखित टेलिफोन नम्बरो पर देवे। 


जिला पुलिस अधीक्षकवृताधिकारीथानाधिकारी 
जैसलमेर वृत जैसलमेरपु0था0 खुहड़ी 

बुधवार, 21 मार्च 2012

मल्लीनाथ पशु मेले में पहुंचे 14 हजार पशु

मल्लीनाथ पशु मेले में पहुंचे 14 हजार पशु
बालोतरा। देश विख्यात मल्लीनाथ पशुमेला तिलवाड़ा में मंगलवार तक करीब 14 हजार पशु पहुंच चुके है। पूरे दिन मेला मैदान पर मेलार्थियों की चहल पहल बनी रही। मेलार्थियों ने मेले में से जरूरतमंद सामान की बढ़-चढ़ कर खरीदारी की। शाम को आयोजित पशु प्रतियोगिताओं में पशुपालकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। बुधवार को सफेद चिट्ठी कटने के साथ पशुओ की खरीद फरोख्त शुरू होगी।

सात शताब्दी से लूनी नदी की तलहटी में आयोजित हो रहे मेले में इस बार अधिक संख्या में पहुंचे पशुओं पर पूर्व के वर्षो की बजाए चहल पहल अधिक है। अब तक मेले में 13 हजार 629 पशु पहुंच चुके हैं, जिसमें से सर्वाधिक संख्या 7 हजार 480 बैलों की है। इसके अलावा देश के विभिन्न प्रांतों से बड़ी संख्या में पहुंचे घोड़े, घोडियां सभी के आकर्षण का केन्द्र बने हुए है। इसके चलते मंगलवार को पूरे दिन मेले में अधिक चहल पहल देखने का नजर आई।

मेले का निहारने व जरूरत के सामान की खरीदारी करने के लिए इस दिन हजारों की संख्या में मेलार्थी पहुंचे। मेलार्थियों ने पूरे मेले मैदान में घूम फिरने का आनंद उठाने के अलावा घरेलू जरूरत के सामान की बढ़-चढ़ खरीदारी की। इसके अलावा मेले में राजस्थान सहित पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, गुजरात से बड़ी संख्या में पहुंचे पशुपालकों ने मेले में पहुंचे पशुओं के मोल भाव किए, जिससे पशुपालक उत्साहित दिखाई दिए। बुधवार को सफेद चिट्टी कटने के साथ पशुओं की खरीद फरोख्त शुरू होगी।

इससे पूर्व रात्रि में मेला मैदान पर बाड़मेर सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक द्वारा मेलार्थियों व पशुपालकों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।इसमें जगदीश पंचारिया एण्ड पार्टी के कलाकारों ने राजस्थानी लोक गीतों पर नृत्यों की प्रस्तुति दी। कलाकारों के भवाई नृत्य को सभी ने खूब सराहा। देर रात तक चले इस कार्यक्रम का मेलार्थियों ने भरपूर आनंद उठाया।

गोष्ठी आयोजित
मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा में सोमवार शाम क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संगोष्ठी व प्रतियोगिताएं हुई। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मांजीवाला सरपंच कूंपाराम पंवार ने कहा कि पशुधन पशुपालक की आजीविका का मुख्य स्त्रोत है। पशुपालक उन्नत नस्ल के पशु अपनाएं। डॉ.बी.आर.जैदिया, डॉ.रमेश चौधरी, डॉ.संजय सिंघवी ने भी विचार व्यक्त किए। इसके बाद निदेशालय की ओर से मेले में घुड़ दौड़ व गीत प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

जिसमें घुड़सवारों व गायकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को निदेशालय की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर बी.सी.सी.बी. बैंक के सहायक अधिशासी अधिकारी प्रेमसुंदर शर्मा, बैंक के शाखा प्रबंधक हरीश गहलोत, सरपंच सुश्री अन्नपूर्णा भाटी, मोहनसिंह, शोभसिंह, चैनसिंह भाटी, पूर्व सरपंच गोपाराम पालीवाल, पूर्व उप सरपंच जबरसिंह तिलवाड़ा, ग्रामसेवक दीपाराम चौधरी मौजूद थे।

रातभर बंधक बना कर गैंग रेप

रातभर बंधक बना कर गैंग रेप

ग्वालियर। मुरार थाना क्षेत्र में हुए गैंगरेप के मामले को अभी 48 घंटे भी नहीं हुए थे, कि झांसी रोड थाना क्षेत्र में एक और गैंगरेप का मामला सामने आ गया। महिला को लिफ्ट देने के बहाने आरोपी ग्वालियर रेलवे स्टेशन से अपने साथ ले गए और एबी रोड स्थित कालेज के पीछे चौकीदार के कमरे में गैंगरेप किया। साथ ही महिला को रातभर बंधक बना कर रखा। एक आरोपी महिला को सुबह मोटरसाइकिल पर छोड़ने बस स्टैंड जा रहा था। झांसी रोड थाने के पास एक सिपाही को देखकर महिला ने शोर मचाया तो मामले का खुलासा हो सका। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।

भिंड निवासी रजिया (परिवर्तित नाम) सोमवार शाम सात और आठ बजे के बीच दिल्ली में इलाज करा रहे अपने भाई को देखकर ग्वालियर स्टेशन पर उतरी थी। रजिया के अनुसार वह भिंड की बस पकड़ने के लिए जाने लगी तभी मोटरसाइकिल पर एक युवक आया और उसे बस स्टैंड तक लिफ्ट देने की बात कह कर बैठा ले गया। युवक उसे बस स्टैंड तक न ले जाकर एबी रोड स्थित एक कालेज के पीछे बने चौकीदार के कमरे में ले गया। महिला के अनुसार दो और लोग पीछे चल रहे थे उन्होंने भी रेप किया।

महिला के शरीर में चोटों के निशान हैं। सुबह करीब ग्यारह बजे मुरारी शर्मा नामक युवक उसे बाइक से बस स्टैंड छोड़ने जा रहा था। झांसी रोड थाने के पास आते ही सिपाही को देखकर महिला चीखने लगी। पुलिस दोनों को थाने ले आई। पूछताछ में तीन लोगों के नाम सामने आए हैं। आरोपी एक कालेज के चौकीदार बताए जा रहे हैं। उधर कम्पू थाना क्षेत्र अंतर्गत अवाड़पुरा में भी एक युवती के साथ बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। घटना 13 मार्च की है, पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तलाश जारी
महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की छानबीन कर शेष आरोपियों की तलाश कर रही है।
प्रदीप पटेल, सीएसपी,झांसी रोड

बलात्कार की घटनाएं
जनवरी: शताब्दीपुरम में एक महिला को 15 दिन तक घर में बंधक बनाकर रेप, एक आरोपी गिरफ्तार।
जनवरी: जनकगंज क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीगंज में महिला को बहलाफुसलाकर रेप, आरोपी पकड़ा।
मार्च: मुरार में महिला से चार लोगों ने गैंग रेप किया, चारों आरोपी पुलिस ने पकड़े।
मार्च: कम्पू थाना क्षेत्र अंतर्गत अवाड़पुरा में बहलाफुसलाकर रेप, आरोपी फरार।

पति को बचाने के लिए होना पड़ा निर्वस्त्र

पति को बचाने के लिए होना पड़ा निर्वस्त्र

बांसवाड़ा। कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के नाथपुरा गांव में पति की जान बचाने के लिए एक आदिवासी महिला को निर्वस्त्र होने को मजबूर करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पाटन के आमलीपाड़ा गांव निवासी पति के इस्तगासे पर कुशलगढ़ कोर्ट ने पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए।

इस सम्बंध में एसपी अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को नामजद किया है। अभियुक्तों को पकड़ने पुलिस टीम देर रात गांव पहुंची। पूछताछ के लिए तीन-चार को पकड़ा है। एक पुलिस दल को नाथपुरा में ही तैनात किया गया है। घटना 13 मार्च 2012 की बताई जा रही है।

यह बताया इस्तगासे में
पति ने इस्तगासे में बताया कि वह 13 मार्च को अपने ससुराल नाथपुरा में किसी समारोह में आया था। समारोह के बाद ही नाथपुरा के कुछ लोगों ने उससे दुश्मनी निकालने का प्रयास किया। आरोप है कि तीन अभियुक्तों ने उसे जान से मारने की कोशिश की। इस दौरान बचाव में आई पत्नी को तीनों अभियुक्तों ने निर्वस्त्र हो जाने पर पति को छोड़ने की शर्त रखी। इसके बाद आदिवासी महिला को लज्जित किया गया। पति ने नाथपुरा गांव के कुंजी, कमला व आखन सहित अन्य पर आरोप लगाए हंै।

पुलिस की भूमिका पर सवाल
मामला गंभीर है। इस संबंध में बांसवाड़ा एसपी से चर्चा की है। 13 मार्च की घटना पर मामला अब दर्ज हो रहा है। पहले मामला दर्ज क्यों नहीं किया यह बड़ा प्रश्न है। आयोग प्रसंज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करेगा।
लाड कुमारी जैन, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष

नेता प्रतिपक्ष ने जताई चिंता
राज्य विधानसभा में प्रतिपक्ष की नेता वसुंधरा राजे ने महिला को निर्वस्त्र करने की घटना पर चिंता जताते हुए आरोप लगाया कि सरकार ऎसी घटनाओं को रोकने के बजाय कुंभकर्णी नींद सो रही है। उन्होंने कहा कि आए दिन महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं, ऎसी घटनाओं से स्पष्ट है कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।

ललित मोदी दिवालिया घोषित

ललित मोदी दिवालिया घोषित

लंदन। आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी को लंदन की एक अदालत ने निजी सुरक्षा कंपनी को 65000 पाउंड (लगभग 53 लाख रूपए) का भुगतान करने में नाकाम रहने पर दिवालिया घोषित किया है। मोदी पर अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा कंपनी पेज ग्रुप द्वारा 2010 में मुहैया कराई गई सेवाओं के लिए यह फीस बकाया है। "द टेलीग्राफ" की रिपोर्ट के मुताबिक यह आदेश पिछले महीने दिया गया। मोदी ने बचाव में कहा, "आदेश दिए जाने तक मुझे बिल्कुल जानकारी नहीं थी कि मेरे ऊपर कोई राशि बकाया है।


पता चला तो मैंने पैसा अदालत में जमा कराने की पेशकश की, लेकिन किसी कारण से संबंधित कंपनी ने इससे इनकार कर दिया।" लंदन में रहने वाले मोदी को लगता है कि यह सुरक्षा कंपनी का सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास है।

हमने मोदी को उनके और उनके परिवार के खिलाफ धमकियों के सिलसिले में कई सुरक्षा सेवाएं मुहैया कराई। हमने उन्हें कई बिल दिए, जिनका भुगतान नहीं किया गया।
- स्टुअर्ट पेज, अध्यक्ष, पेजग्रुप

पेड़ से टकराकर शोला बनी कार, जिंदा ही जल गया पूर्व सैनिक!



बाड़मेर एलपीजी किट लगी एक कार मंगलवार को बाड़मेर जोधपुर रोड पर लूणावास गेलावास के निकट पेड़ से टकराई व गैस रिसने से आग के शोले में तब्दील हो गई। दुर्घटना में कार चला रहे मदेरणा कालोनी निवासी पूर्व सैनिक हरिसिंह (55) की आग में झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बच्चे सहित चार लोगों को पुलिस व क्षेत्रवासियों ने तत्परता से बाहर निकाला।

 

झंवर थानाधिकारी परबत सिंह सोलंकी ने बताया कि मूलतया रिड़मलसर निवासी हरिसिंह के परिजन व कुछ अन्य लोग जोधपुर से जसोल जा रहे थे। सुबह 9:45 बजे लूणावास-गेलावास गांव के पास कार असंतुलित होकर सड़क के दूसरी ओर एक पेड़ से जा टकराई। जबरदस्त टक्कर से कार घूम गई और इसमें लगे गैस किट का पाइप फट गया। गर्म इंजन की चपेट में आने से गैस ने आग पकड़ी और कार लपटों में घिर गई। अचानक घटे इस घटनाक्रम से कार में बैठे लोग अंदर ही फंस गए। हरिसिंह की कार में ही मौत हो गई।



इस दौरान वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस व क्षेत्रवासियों ने अन्य चार जनों को बाहर निकाल लिया। हादसे में झुलसे भवानीसिंह (25) पुत्र हरिसिंह, कमलकिशोर (19) पुत्र हरीकिशन पंचारिया, ज्योतिदेवी (45) पत्नी हरीकिशन पंचारिया व गोपाल पुत्र कालू सिंह को एमडीएम अस्पताल पहुंचाया गया।



पुलिस की तत्परता से बची चार जानें



लोगों में आमतौर पर देरी से पहुंचने वाली पुलिस की छवि को गलत साबित करते हुए एसएचओ व उनकी टीम तत्काल मौके पर पहुंची। दुर्घटनास्थल के पास से गुजर रहे क्षेत्रवासी भगवान गिरी ने तत्काल धवा पुलिस चौकी व झंवर थानाधिकारी को सूचना दी। पुलिस टीम मिनटों में ही वहां पहुंची और कुछ लोगों के साथ मिलकर जलती कार के शीशे तोड़े और उसमें फंसे चार लोगों को बाहर निकाल लिया।

मंगलवार, 20 मार्च 2012

सैलानियो को डिस्काउंट देकर आकर्षित करने का "फार्मूला"

सैलानियो को डिस्काउंट देकर आकर्षित करने का "फार्मूला"  

जैसलमेर । गर्मी के मौसम में यहां सैलानियो की आवक न रूके, इसके लिए पर्यटन व्यवसायियो की ओर से सैलानियो को डिस्काउंट देकर आकर्षित करने का "फार्मूला" काफी कारगर साबित हो रहा है। मार्च महीने मे सैलानियो की आवक बढ़ाने के उद्देश्य से पर्यटको को पर्यटन से संबंधित सुविधा के लिए 30 से 40 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऑफ सीजन मे भी देशी-विदेशी सैलानियो को स्वर्णनगरी की ओर खींचने के लिए पर्यटन व्यवसायियो ने इस बार कमर कस ली है। इसके अलावा बजट क्लास के सैलानियो जैसी ही सुविधाएं अन्य पर्यटको को मुहैया करवाई जा रही हंै।

पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगो की कवायद अब रंग लाती दिख रही है, यही कारण है कि इन दिनो स्वर्णनगरी के सोनार दुर्ग, पटवा हवेली व गड़ीसर तालाब के समीप सैलानियो के बड़े गु्रप देखे जा सकते हैं। विशेषकर इन दिनो फ्रांस, इटली व स्पेन के विद्यार्थी व शिक्षक वर्ग के लोग तथा कम बजट वाले पर्यटक यहां पहुंच रहे हंै।

दोपहर के समय गर्मी की प्रचंडता के बावजूद देशी-विदेशी मेहमानों को स्वर्णनगरी का भ्रमण करते देखा जा सकता है। गर्मी में पर्यटकाें की आवक देखकर पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगाें के चेहरे खिल उठे हंै। पर्यटन स्थलों के अलावा बाजाराें में चमड़े के सामान, रेस्टोरेंट्स व हैण्डीक्राफ्ट्स की दुकानाें में भी सैलानियों की काफी चहल-पहल देखी जा सकती है।

गर्मी मे राहत का अहसास
डिस्काउंट देकर सैलानियो को आकर्षित करने का फार्मूüला कारगर साबित होने व गर्मी के बावजूद सैलानियाें के ग्रुप आने का सिलसिला बना रहने से गाइडिंग के कार्य से जुड़े लोगाें को गत सीजन की तुलना में अच्छा रोजगार मिल रहा है। यही कारण है कि पर्यटन व्यवसायियाें के चेहरे खिले हैं। अमूमन पर्यटकाें के इंतजार में बैठे रहने वाले टैक्सी चालकाें की भी इन दिनाें काफी पूछ होने लगी है। सम व खुहड़ी के रेतीले धोराें पर व अन्य दर्शनीय स्थलाें के समीप कैमल सफारी का कारोबार करने वाले लोग भी इस सीजन में उत्साहित हैं।

"बोनस" का "सीजन"
स्वर्णनगरी में गर्मी के मौसम में भी हस्तशिल्प व्यवसायियाें ने विदेशी पर्यटकाें को रिझाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। यहां आने वाले विदेशी सैलानी हस्तशिल्प से निर्मित वस्तुओं से अभिभूत तो है ही, साथ ही हैण्डीक्राफ्ट्स से संबंधित परिधान व सौंदर्य सामग्री उन्हें काफी आकçष्ाüत कर रही है। यहां आने वाले विदेशी सैलानियाें का सबसे अधिक रूझान पेचवर्क से निर्मित तोरण पर दिखाई दे रहा है। सीजन की तरह इन दिनाें में भी अच्छा रोजगार मिलने से पर्यटन कारोबारी उत्साहित है।

इन्होने कहा
गर्मी की दस्तक होने के बावजूद इस बार जैसलमेर मे पहुंचने वाले ये सैलानी कम बजट वाले हैं। ऎसे सैलानी बजट क्लास ट्यूरिस्ट की भांति पर्यटन सीजन मे पर्यटन की इच्छा पूर्ण नहीं कर पाते। वे इन्हीं दिनो मे यहां भ्रमण करते हैं।
-चंद्रशेखर श्रीपत
पर्यटन व्यवसायी व्यवसायी

लेडी गागा का संगीत गैर-इस्लामी!

लेडी गागा का संगीत गैर-इस्लामी!

जकार्ता। इंडोनेशिया की सर्वोच्च इस्लामी संस्था के एक सदस्य ने कहा है कि अमरीकी पॉप गायिका लेडी गागा के आगामी संगीत समारोह से मुसलमानों को दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि गागा विश्व के सबसे बड़े मुस्लिम देश के मूल्यों को कमजोर करना चाहती हैं। इंडोनेशियन काउंसिल ऑफ उलेमा के अध्यक्ष चोलिल रिडवान ने कहा कि राष्ट्र की नैतिकता नष्ट करने के इरादे से यह संगीत समारोह आयोजित किया जा रहा है।

चोलिल ने कहा कि गागा के परिधानों के तौर-तरीकों व उनके नृत्य को गैर-इस्लामी माना जाना चाहिए। वह पश्चिम से हैं और वह प्रस्तुतियां देते हुए अक्सर अंग प्रदर्शित करती हैं। उन्होंने कहा कि खुद उन्होंने कभी भी गागा की प्रस्तुति नहीं देखी है लेकिन दूसरों से उनके बारे में सुना है। उन्होंने कहा कि जिन 25,000 प्रशंसकों ने तीन जून को होने वाले "बॉर्न दिस वे बॉल" संगीत समारोह की टिकटें ली हैं उन्हें वे टिकटें वापस कर देनी चाहिए। गागा के शो की टिकटें 10 मार्च को बिकी थीं और पहले दो घंटे में ही सारी टिकटें बिक गई।

पुणे रेप काण्ड के दोषियों को फांसी की सजा

पुणे रेप काण्ड के दोषियों को फांसी की सजा

नई दिल्ली। पुणे की सत्र अदालत ने मंगलवार को विप्रो कंपनी के कॉल सेंटर की कर्मचारी से बलात्कार और हत्या के दो दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है। घटना 2007 की है। अदालत ने शनिवार को दोनों को दोषी करार दिया था। सजा सुनाते हुए न्यायाधीश ने कहा कि हत्या नृशंस तरीके से की गई है। सरकारी वकील उज्जवल निकम ने कहा कि मामले में कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं था लेकिन पुख्ता सबूत होन और 29 गवाहों के बयानों के बाद कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई।

निकम ने दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग की थी। 26 साल की युवती 1 नवंबर 2007 को जब ऑफिस की कैब से जा रही थी जब ड्राइवर पुरूषोत्तम बोराटे और उसके दोस्त प्रदीप कोकाटे ने उससे रेप किया और बाद में हत्या कर दी। रेप की शिकार युवती गोरखपुर की रहने वाली थी। वह अपनी बहन और जीजा के साथ रहती थी। 2006 में उसने कॉल सेंटर ज्वाइन किया था।

गुजरात से भागे देवर भाभी, सागर कुंड में कूदकर दी जान


 
जयपुर। गुजरात से भाग निकले देवर -भाभी ने आमेर के प्रसिद्ध सागर कुंड में कूदकर जान दे दी। दो दिन पहले युवती की लाश सागर कुंड में मिलने के बाद उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। लेकिन, जब मंगलवार दोपहर को देवर की लाश भी सागर कुंड में मिली। तब मामले का खुलासा हुआ। पुलिस के मुताबिक रिश्ते में देवर -भाभी मृतक युवक व युवती गत 13 मार्च को गुजरात से लापता हो गए थे।


पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त कपिल सोलंकी (23) पुत्र कांतिभाई तथा उसकी युवती की शिनाख्त पूजा (25) पत्नी चंद्र भाई के रुप में हुई है। दोनों देवर भाभी गुजरात में सूरत के संतोषी नगर के रहने वाले थे। पुलिस का मानना है कि दोनों गुजरात से भागने के बाद जयपुर पहुंचे। इसके बाद आमेर के सागर कुंड में करीब पांच दिन पहले कूदकर खुदकुशी कर ली। हालांकि, इसकी पुष्टि परिजनों के यहां पहुंचने पर की जाएगी। पुलिस ने दोनों शवों को एसएमएस अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है।

काजू बादाम से "ग्वार" की होड़

काजू बादाम से "ग्वार" की होड़
बाड़मेर। ग्वार के दामों में बढ़ोतरी का यही सिलसिला रहा तो काजू बादाम के दाम बिकने लगेगी। जनवरी माह में शुरू हुआ ग्वार के दामों में उछाल थम नहीं रहा है। पिछले साल महज 28 रूपए किलो बिकने वाला ग्वार इस साल 240 रूपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। किसान के घर अब ग्वार जवाब देने लग गई है लेकिन बाजार में मांग खत्म नहीं हो रही है।

ग्वार रेगिस्तानी इलाके की सबसे गरीब फसल मानी जाती थी। इसे बेचने के अलावा बचने पर गाय बकरी को दाले के रूप में खिलाकर खत्म करने की परंपरा रही है। जब कुछ भी खेत में निपजने की उम्मीद नहीं हों तब ग्वार बोया जाता है। कम पानी और मामूली सार संभाल में पैदा होने वाली यह फसल किसान का जितना पसीना बहता है उतना भी दाम नहीं देती है। फिर भी रेगिस्तान के मेहनतकश किसान ने इस फसल से कभी नाता नहीं तोड़ा है। धोरा धरती की पत्थर जैसी जमीन से पत्थर सी दिखने वाली ग्वार को बड़ी मात्रा में बोता रहा है।


इस बार ग्वार के दामों ऎसा उछाल आया कि किसान निहाल हो गए है और इसको चमत्कार से कम नहीं समझा जा रहा है। पिछले साल मात्र 28 रूपए किलोग्राम में बिकी ग्वार का दाम इस साल जनवरी में ही पचास रूपए हो गया था। फरवरी में सौ से हुई शुरूआत डेढ़ सौ रूपए तक पहुंची और मार्च में दाम 240 रूपए किलोग्राम हो गई है। 250 रूपए से काजू के दाम शुरू हो जाते हैं और 350 में बिदाम। यही उछाल रहा तो काजू बादाम और ग्वार एक दाम में बिकते नजर आएंगे।

क्यों आया उछाल
व्यापारियों की मानें तो विलायत मे ग्वार की मांग बहुत बढ़ गई है। इस मांग की पूर्ति के लिए यहां कंपनियां पहुंच गई है। इस कारण ग्वार में यह ज्वार आया है।

फिर भी ठगे ठगे
विडंबना यह है कि किसान इस बार खुद को ठगा महसूस कर रहे है। दिसंबर माह में 45 रूपए किलोग्राम के दाम आने पर अधिकांश किसानों ने ग्वार बेच दी। उन्हें लगा कि अब खूब हो गया लेकिन इसके बाद तो प्रतिदिन दाम बढ़ने लगे। अब जिसने जिस भाव बेची वह खुद को ठगा महसूस कर रहा है।

अब बीज का भी टोटा
इतने दाम बढ़ने पर किसान बची खुची ग्वार भी बेच रहे हैं। अगले साल बीज का भी उनके घर में टोटा आने की आशंका है।

सारी फसलें शर्मसार
ग्वार के सामने सारी नगदी फसलें शर्मसार हो गई है। जीरा 110, अरण्डी 33, मोठ 20, बाजरी, मतीरा 52 और तिल 50 रूपए किलोग्राम ही है। सबसे कम रहने वाला ग्वार सबसे आगे खड़ा हो गया है।

ग्वार ने निहाल किया
ग्वार ने किसानों को निहाल किया है। यह चमत्कारिक उछाल है, शायद भविष्य में कभी नहीं आए।
गौतम चमन
अनाज व्यापारी

थार पर मेहर
रेगिस्तान के जिन इलाकों में पेट्रोल नहीं मिला है, वहां इस साल ग्वार मिल गया है। गरीब लोग लखपति हो गए।
-ईश्वरसिंह, सरपंच, कोटड़ा

तिलवाड़ा मेले में जहरखुरानी की वारदात

तिलवाड़ा मेले में जहरखुरानी की वारदात
बालोतरा। तिलवाड़ा के मल्लीनाथ पशु मेले में तीन पशु व्यवसायी जहरखुरानी का शिकार बनकर लाखों रूपए गंवा बैठे। बेहोशी की हालत में उन्हें उपचार के लिए बालोतरा के राजकीय नाहटा चिकित्सालय पहुंचाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए शाम को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के लिए रेफर किया गया। पीडितों के पूरी तरह से होश में नहीं होने से वारदात के बारे में पूरी जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है।

तिलवाड़ा मेले में अश्वों की खरीद के लिए उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला अंतर्गत नोजिल गांव निवासी बाबू पुत्र किरपा व उसका पुत्र लाला सहित पड़ौसी गांव माठ का रहवासी उनका एक सहयोगी ईमामी पुत्र रोशन शुक्रवार शाम यहां पहुंचे थे। इन लोगों के पास घोड़ों की खरीद के लिए काफी रकम भी थी। एक अज्ञात व्यक्ति ने जान पहचान के बाद शनिवार रात इन्हें दूध में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। तीनों बेहोश हो गए। अज्ञात लुटेरा इनके पास उपलब्ध रकम लेकर फरार हो गया।

जानकारी मिलने पर एएसआई शंकरसिंह व शेराराम ने नाहटा अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया। वारदात के शिकार बने पिता पुत्र की बेहोशी रविवार शाम तक नहीं टूट पाई थी। अर्द्ध बेहोशी की हालत में पीडित इमामी ने पुलिस को दिए बयान में वारदात के बारे में जानकारी दी।

मेले की शुरूआत वारदात से
मेले की शुरूआत में ही जहरखुरानी की वारदात हो गई है। इस वारदात के बाद जान-माल की सुरक्षा को लेकर पशुपालकों व मेलार्थियों में काफी चिंता है।
--