बुधवार, 21 मार्च 2012

ललित मोदी दिवालिया घोषित

ललित मोदी दिवालिया घोषित

लंदन। आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी को लंदन की एक अदालत ने निजी सुरक्षा कंपनी को 65000 पाउंड (लगभग 53 लाख रूपए) का भुगतान करने में नाकाम रहने पर दिवालिया घोषित किया है। मोदी पर अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा कंपनी पेज ग्रुप द्वारा 2010 में मुहैया कराई गई सेवाओं के लिए यह फीस बकाया है। "द टेलीग्राफ" की रिपोर्ट के मुताबिक यह आदेश पिछले महीने दिया गया। मोदी ने बचाव में कहा, "आदेश दिए जाने तक मुझे बिल्कुल जानकारी नहीं थी कि मेरे ऊपर कोई राशि बकाया है।


पता चला तो मैंने पैसा अदालत में जमा कराने की पेशकश की, लेकिन किसी कारण से संबंधित कंपनी ने इससे इनकार कर दिया।" लंदन में रहने वाले मोदी को लगता है कि यह सुरक्षा कंपनी का सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास है।

हमने मोदी को उनके और उनके परिवार के खिलाफ धमकियों के सिलसिले में कई सुरक्षा सेवाएं मुहैया कराई। हमने उन्हें कई बिल दिए, जिनका भुगतान नहीं किया गया।
- स्टुअर्ट पेज, अध्यक्ष, पेजग्रुप

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें