बाड़मेर एलपीजी किट लगी एक कार मंगलवार को बाड़मेर जोधपुर रोड पर लूणावास गेलावास के निकट पेड़ से टकराई व गैस रिसने से आग के शोले में तब्दील हो गई। दुर्घटना में कार चला रहे मदेरणा कालोनी निवासी पूर्व सैनिक हरिसिंह (55) की आग में झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बच्चे सहित चार लोगों को पुलिस व क्षेत्रवासियों ने तत्परता से बाहर निकाला।
झंवर थानाधिकारी परबत सिंह सोलंकी ने बताया कि मूलतया रिड़मलसर निवासी हरिसिंह के परिजन व कुछ अन्य लोग जोधपुर से जसोल जा रहे थे। सुबह 9:45 बजे लूणावास-गेलावास गांव के पास कार असंतुलित होकर सड़क के दूसरी ओर एक पेड़ से जा टकराई। जबरदस्त टक्कर से कार घूम गई और इसमें लगे गैस किट का पाइप फट गया। गर्म इंजन की चपेट में आने से गैस ने आग पकड़ी और कार लपटों में घिर गई। अचानक घटे इस घटनाक्रम से कार में बैठे लोग अंदर ही फंस गए। हरिसिंह की कार में ही मौत हो गई।
इस दौरान वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस व क्षेत्रवासियों ने अन्य चार जनों को बाहर निकाल लिया। हादसे में झुलसे भवानीसिंह (25) पुत्र हरिसिंह, कमलकिशोर (19) पुत्र हरीकिशन पंचारिया, ज्योतिदेवी (45) पत्नी हरीकिशन पंचारिया व गोपाल पुत्र कालू सिंह को एमडीएम अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस की तत्परता से बची चार जानें
लोगों में आमतौर पर देरी से पहुंचने वाली पुलिस की छवि को गलत साबित करते हुए एसएचओ व उनकी टीम तत्काल मौके पर पहुंची। दुर्घटनास्थल के पास से गुजर रहे क्षेत्रवासी भगवान गिरी ने तत्काल धवा पुलिस चौकी व झंवर थानाधिकारी को सूचना दी। पुलिस टीम मिनटों में ही वहां पहुंची और कुछ लोगों के साथ मिलकर जलती कार के शीशे तोड़े और उसमें फंसे चार लोगों को बाहर निकाल लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें