गुरुवार, 19 जनवरी 2012

दिन दहाड़े युवक की हत्या


दिन दहाड़े युवक की हत्या

गुड़ामालानी क्षेत्र के खडीयाली नाडी बांड गांव की घटना, लाठियां व सरिये लेकर जीप में सवार होकर आए थे हत्यारे, भाई व रिश्तेदारों ने की हत्या, आरोपी भाई देर शाम गिरफ्तार

गुड़ामालानी (बाड़मेर) गुड़ामालानी थानांतर्गत खडीयाली नाडी सरहद बांड गांव में बुधवार दोपहर एक युवक की उसके सगे भाई सहित जीप में सवार होकर आए दस जनों ने लाठियों व सरियों के वार से हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलते ही बाड़मेर एसपी संतोष चालके, डीएसपी नाजिम अली, गुड़ामालानी सीआई ताराराम बैरवा सहित जाब्ता मौके पर पहुंचा। देर शाम तक हत्या के आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हत्या का कारण पारिवारिक रंजिश बताया जा रहा है। अन्य आरोपियों की तलाश में टीमें रवाना की गई हैं।

पुलिस के अनुसार घटना बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शी कमला पुत्री चिमनाराम जाट निवासी खडीयाली नाडी बांड ने पुलिस को बताया कि वह अपने पीहर में भाभी के साथ घर पर थी। इस दरम्यान पास से गुजर रहे कच्चे रास्ते से मोटरसाइकिल पर सवार रुकमणा राम (38) पुत्र धीमा राम जाट निवासी खडीयाली नाडी बांड जा रहा था। तभी एक जीप में सवार होकर आए जगमाल राम पुत्र कालू राम, केहराराम पुत्र पुनमाराम, भतीजा घमंडाराम, भाई खुमाराम, अचला राम पुत्र जगमाल, खंगाराराम पुत्र कानाराम जाट निवासी बांड व भैराराम दुदवाल गोलिया जैतमाल व तीन अन्य ने जीप से टक्कर मार कर उसे नीचे गिरा दिया। बदहवास रुकमणा राम गिरने के बाद पास ही बनी ढाणी की ओर भागा। आरोपियों ने पीछा कर घर में घुसकर उस पर लाठियों व सरियों से हमला कर दिया। रुकमणा राम की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने उसके शव को वापस मोटरसाइकिल के पास पटक दिया। महिलाओं के बीच-बचाव करने पर उनके साथ भी धक्का-मुक्की की। ढाणी के आंगन में जगह-जगह खून फैल गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। एसपी ने मामले की जांच प्रशिक्षु आरपीएस अमृतलाल जीनगर को सौंपी।






घूस लेते एईएन, जेईएन व लाइनमैन गिरफ्तार

घूस लेते एईएन, जेईएन व लाइनमैन गिरफ्तार

जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने विद्युत कनेक्शन जारी करने के बदले पांच सौ रूपए की घूस लेते जोधपुर डिस्कॉम कालन्द्री (सिरोही) के सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता तथा लाइनमैन को बुधवार को गिरफ्तार किया। उप महानिरीक्षक (एसीबी) संजीब कुमार नार्जारी के अनुसार मूलत: झुंझुनूं हाल मोहब्बत नगर सिरोही निवासी विजय कुमार पुत्र धर्मपालसिंह ने रोजगार के लिए कालन्द्री में आरओ प्लांट (पानी फिल्टर) लगाया। यहां विद्युत कनेक्शन लेने के लिए उसने कालंद्री के सहायक अभियंता कार्यालय में कनिष्ठ अभियंता किशोर सिंह राठौड़ से मुलाकात की।

एसीबी को पेश लिखित शिकायत में विजय ने आरोप लगाया कि कनिष्ठ अभियंता राठौड़ ने सहायक अभियंता बलवंत सिंह सोलंकी के सामने उससे तीन हजार रूपए ले लिए। इसके बाद मीटर लगाने के लिए वे दो हजार रूपए की और मांग करने लगे। शिकायत का गोपनीय सत्यापन करवाने के दौरान एईएन बलवन्त सिंह तथा जेईएन किशोर सिंह ने लाइनमैन भंवर सिंह को पांच सौ रूपए देने को कहा। इस पर बुधवार को एसीबी ने ट्रैप कार्यवाही करते हुए सहायक अभियंता कार्यालय के सामने एईएन बलवंत सिंह, जेईएन किशोर सिंह व लाइन मैन भंवरसिंह को पांच सौ रूपए बतौर रिश्वत लेते रंगे हाथों को गिरफ्तार कर लिया।

पांच हजार की घूस ली
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पाली जिले के खिंवाड़ा स्थित टयूबवेल पर बिजली कनेक्शन जोड़ने के बदले पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते जोधपुर डिस्कॉम के एक लाइनमैन को बुधवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उप महानिरीक्षक (एसीबी) संजीब कुमार नार्जारी के अनुसार देसूरी (पाली) तहसील के खिंवाड़ा गांव निवासी जीवाराम पुत्र बडाराम सीरवी ने गत दिनों अपनी कृçष्ा भूमि पर टयूबवेल कनेक्शन के लिए गांव के जीएसएस में आवेदन किया। उसने निर्घारित डिमाण्ड राशि जमा भी करवा दी। इसके बाद लाइनमैन मघसिंह राजपुरोहित बिजली कनेक्शन जोड़ने की एवज में पांच हजार रूपए की रिश्वत मांगने लगा।

इस पर जीवाराम ने गत 16 जनवरी को एसीबी की पाली चौकी प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मीनारायण को लिखित शिकायत पेश की। सत्यापन करवाए जाने पर रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। बुधवार को लाइनमैन मघसिंह उतावलेपन में रिश्वत राशि लेने के लिए परिवादी के घर ही पहुंच गया और एसीबी के हाथों वहां पकड़ा गया।

इंद्रा विश्नोई को सीबीआई ने 10 फरवरी तक समर्पण करने का अल्टीमेटम

जोधपुर.भंवरी का शव जलाने के आरोपी हिस्ट्रीशीटर विशनाराम और कैलाश जाखड़ को कोर्ट ने बुधवार को 30 जनवरी तक जेल भेज दिया है। जेल भेजने से पहले विशनाराम के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान करवाए, जिसमें उसने जुर्म कबूल किया। कोर्ट ने कैलाश के बयान कराने की भी इजाजत दे दी है।विशनाराम के तीसरे साथी अशोक को भी कोर्ट में पेश कर 25 जनवरी तक रिमांड पर लिया है।
 
उधर, लूणी विधायक मलखान की बहन इंद्रा विश्नोई को सीबीआई ने 10 फरवरी तक समर्पण करने का अल्टीमेटम दे दिया है। सीबीआई की एक टीम बुधवार को अजमेर के पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी के घर गई। उनसे चार घंटे पूछताछ की गई मगर चौधरी ने बताया कि सीबीआई टीम के सदस्य मिलने आए थे।

विशनाराम व कैलाश को 30 तक जेल भेजा

गैंगस्टर विशनाराम और उसका साथी कैलाश जाखड़ 4 जनवरी को पकड़े गए थे। सीबीआई ने 5 जनवरी को उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया था। बुधवार को रिमांड खत्म होने पर दोनों को दुबारा कोर्ट में पेश किया। वहां विशनाराम के मजिस्ट्रेट के समक्ष सीआरपीसी की धारा 164 में बयान करवाए गए। कैलाश के बयान गुरुवार को कराए जाने की उम्मीद हैं। बताया जाता है कि बयान में उसने सहीराम के कहने पर भंवरी को ठिकाने लगाने की बात कबूल की है। बाद में विशनाराम व अशोक को 30 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अशोक विश्नोई 25 तक रिमांड पर

विशनाराम की गैंग के चौथे साथी अशोक विश्नोई को सीबीआई ने 8 दिन के लिए रिमांड पर लिया है। उसने मंगलवार सुबह ही पुलिस के समक्ष समर्पण किया था। बाद में सीबीआई ने उसे अपहरण व हत्या के मामले में गिरफ्तार किया और बुधवार को कोर्ट में पेश कर 25 जनवरी तक रिमांड पर ले लिया। बताया जाता है कि जब अपहर्ता सोहनलाल, शहाबुद्दीन व बलदेव भंवरी को लेकर नेवरा रोड पर पहुंचे, तब अशोक और शहाबुद्दीन ने ही भंवरी को उठा कर विशनाराम की स्कॉर्पियो में डाला था।

इंद्रा, दिनेश व पुखराज पर दबाव बढ़ाया:

सीबीआई ने इंद्रा विश्नोई, आरोपी सोहनलाल के बेटे पुखराज और भतीजे दिनेश पुत्र बाबूलाल पर समर्पण करने का दबाव बढ़ाया है। सीबीआई ने बुधवार को उद्घोषणा कर तीनों को 10 फरवरी तक अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट (सीबीआई) के समक्ष पेश होने का अल्टीमेटम दिया है। सीबीआई ने तीनों को 10 जनवरी को भगोड़ा घोषित किया था तथा उनके ठिकानों पर दबिश भी दी थी, मगर वे हाथ नहीं आए। अब यदि वे समर्पण नहीं करते हैं तो सीबीआई उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई आरंभ कर देगी।

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गुलाम रसूल को हिरासत में लिया

जोधपुर.जिले के बाप क्षेत्र की मगने की ढाणी से बुधवार को इंटेलीजेंस ब्यूरो की सूचना पर सीआईडी ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गुलाम रसूल को हिरासत में लिया है। वह लंबे समय से सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण ठिकानों की जासूसी कर पाकिस्तान को गुप्त सूचनाएं भेज रहा था।


 


इंटेलीजेंस ब्यूरो उस पर लंबे समय से नजर रखे हुए थीं। ब्यूरो की सूचना पर सीआईडी ने उसे अपनी कस्टडी में लिया। बताया जाता है कि वह पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहा था। उसे पाकिस्तान से इस काम की एवज में भारी रकम मिलने की भी जानकारी मिली है। गुलाम रसूल बुधवार को गुप्त सूचनाएं पाकिस्तान भेज रहा था, तभी सीआईडी ने उसे पकड़ लिया।

उसके पास से महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। सीआईडी टीम गुलाम रसूल से जासूसी में सहयोग करने और पाकिस्तान से रुपए लाकर देने के बारे में पूछताछ कर रही है। कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। पता चला है कि वह स्थानीय युवकों को आईएसआई के नेटवर्क से जोड़ने का प्रयास भी कर रहा था। गुरुवार को उससे गुप्तचर एजेंसियां संयुक्त पूछताछ करेंगी।

बीएसएफ के क्रूर चेहरे को बेनकाब

बहरामपुर.सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 8 जवानों पर एक वीडियो के सामने आने के बाद गाज गिरी है। इस वीडियो में इन जवानों को गायों की तस्करी करने वाले एक बांग्लादेशी नागरिक को नंगा कर पीटते हुए दिखाया गया है। खबरों के मुताबिक बेरहमी से हुई पिटाई के बाद तस्कर की मौत हो गई।
 
मौत के बाद बीएसएफ के जवानों ने उसे बांग्लादेश की सीमा में फेंक दिया। यह घटना पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेहरामपुर के बांग्लादेश से लगी कहरापारा सीमा पर हुई। यह वीडियो तब सामने आया जब बीएसएफ जवान ने अपने सेलफोन में रिकॉर्डिंग करने के बाद एक दुकान पर रिंगटोन डाउनलोड करवाने गया। दुकानदार ने इस दौरान तस्कर पर किए गए अत्याचार का वीडियो मोबाइल फोन में देख लिया। इसके बाद दुकानदार उसे कॉपी कर लिया और उसकी सीडी पत्रकारों और मानवाधिकार संगठनों को सौंप दी। गायों का तस्कर बांग्लादेश के नवाबगंज का सलीम शेख है, जिसे तस्करी करते हुए पद्मा नदी पर चार मुरुशी द्वीप से गिरफ्तार किया गया।

षटतिला एकादशी 19 को, जानें महात्म्य व कथा

 

माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को षटतिला एकादशी कहते हैं। इस बार यह एकादशी 19 जनवरी, गुरुवार को है। षटतिला एकादशी का महात्मय पुराणों में वर्णित है। इससे संबंधित एक कथा भी है जो इस प्रकार है-

एक बार नारद मुनि भगवान विष्णु के धाम वैकुण्ठ पहुंचे। वहां उन्होंने भगवान विष्णु से षटतिला एकादशी की क्या कथा तथा उसके महत्व के बारे में पूछा। तब भगवान विष्णु ने उन्हें बताया कि- प्राचीन काल में पृथ्वी पर एक ब्राह्मण की पत्नी रहती थी। उसके पति की मृत्यु हो चुकी थी। वह मुझमें बहुत ही श्रद्धा एवं भक्ति रखती थी। एक बार उसने एक महीने तक व्रत रखकर मेरी आराधना की। व्रत के प्रभाव से उसका शरीर तो शुद्ध तो हो गया परंतु वह कभी ब्राह्मण एवं देवताओं के निमित्त अन्न दान नहीं करती थी अत: मैंने सोचा कि यह स्त्री वैकुण्ठ में रहकर भी अतृप्त रहेगी अत: मैं स्वयं एक दिन उसके पास भिक्षा लेने गया।

ब्राह्मण की पत्नी से जब मैंने भिक्षा की याचना की तब उसने एक मिट्टी का पिण्ड उठाकर मेरे हाथों पर रख दिया। मैं वह पिण्ड लेकर अपने धाम लौट आया। कुछ दिनों पश्चात वह देह त्याग कर मेरे लोक में आ गई। यहां उसे एक कुटिया और आम का पेड़ मिला। खाली कुटिया को देखकर वह घबराकर मेरे पास आई और बोली की मैं तो धर्मपरायण हूं फिर मुझे खाली कुटिया क्यों मिली? तब मैंने उसे बताया कि यह अन्नदान नहीं करने तथा मुझे मिट्टी का पिण्ड देने से हुआ है। मैंने फिर उसे बताया कि जब देव कन्याएं आपसे मिलने आएं तब आप अपना द्वार तभी खोलना जब तक वे आपको षटतिला एकादशी के व्रत का विधान न बताएं।

स्त्री ने ऐसा ही किया और जिन विधियों को देवकन्या ने कहा था उस विधि से षटतिला एकादशी का व्रत किया। व्रत के प्रभाव से उसकी कुटिया अन्न धन से भर गई। इसलिए हे नारद इस बात को सत्य मानों कि जो व्यक्ति इस एकादशी का व्रत करता है और तिल एवं अन्नदान करता है उसे मुक्ति और वैभव की प्राप्ति होती है।

बुधवार, 18 जनवरी 2012

"बिन्दु" ने बढ़ाई पार्टियों की धड़कनें

"बिन्दु" ने बढ़ाई पार्टियों की धड़कनें

अयोध्या। अपने को "राम" का सच्चा अनुयायी बताने वाले किन्नर गुलशन उर्फ बिन्दू को चुनाव में कितने वोट कितना मिलेंगे यह कहना अभी मुश्किल है लेकिन उसने अयोध्या विधानसभा सीट के चुनाव को रोचक बनाने के साथ ही उम्मीदवारों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। मशहूर रियल्टी शो बिग बास की लक्ष्मी, गोरखपुर की पूर्व महापौर आशा देवी, मध्य प्रदेश की पूर्व विधायक शबनम मौसी समेत देश के कोने कोने से किन्नर यहां गुलशन के चुनाव प्रचार के लिए आए हैं। गुलशन को समाज के दबे कुचले और महिलाओं का खासतौर से समर्थन मिल रहा है।

गुलशन के प्रचार में किन्नरों के साथ ही युवकों का हुजूम निकलता है। वह अपने को "राम" का सच्चा अनुयायी बताती है। कुछ किन्नरों की सुन्दरता को देख लोग दांतों तले अंगुली दबा लेते हैं। उनकी पहली प्रतिक्रिया होती है "क्या किन्नर भी इतने सुन्दर होते हैं।" गुलशन का कहना है कि रामायण और रामचरित मानस में भी लिखा है कि राम के वन जाते समय नर नारी सभी कुछ दूर के बाद वापस आ गए थे लेकिन किन्नरों का हुजूम उनके साथ बहुत दूर गया था। इसलिए राम के आदर्शो पर नर और नारियों से ज्यादा किन्नर चलते हैं।

अयोध्या विधानसभा में तीन लाख नौ हजार पांच सौ तीन मतदाता हैं। इस सीट पर राम जन्म भूमि आन्दोलन के समय 1991 से अभी तक लगातार भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। भाजपा के लल्लू सिंह यहां से विधायक हैं। समाजवादी पार्टी ने छात्र नेता तेज नारायण उर्फ पवन पांडेय को उम्मीदवार बनाया है जबकि बहुजन समाज पार्टी से व्यापारी नेता वेद गुप्ता प्रत्याशी हैं। कांग्रेस ने राजेन्द्र प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है। पीस पार्टी से राजन मिश्र उम्मीदवार हैं। किन्नर गुलशन के प्रचार के तरीके से इन उम्मीदवारों के होश उड़ गए हैं क्योंकि वह घर-घर पहुंच रही है।

अयोध्या और फैजाबाद शहर में उसका प्रचार काफी तेज है। भाजपा के ज्यादातर मतदाता शहरी हैं इसलिए उसके प्रचार से सर्वाधिक घबड़ाये हुए भाजपा समर्थक दिखाई पड़ रहे हैं। गुलशन विकास के मुद्दे पर कहती है कि मेरे आगे पीछे कोई नहीं है मैं किसके लिए भ्रष्टाचार करूंगी इसलिए मुझे सेवा करने का मौका दीजिए। सभी दलों को आपने परखा है एक बार किन्नर को भी परखिये। उसके इस मार्मिक अपील पर मतदाता कितना पसीजेगे यह तो मतगणना के दिन ही पता चलेगा लेकिन उसके चुनाव मैदान में आ जाने से खासा चुनाव दिलचस्प हो गया है। देश भर से यहां पहुंच रहे किन्नरों को देखने की ललक भी स्थानीय लोगों में देखी जा रही है।

मंत्री के सामने जमकर हंगामा किया अल्पसंख्यकों ने

 

जोधपुर। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्य मंत्री अमीन खां की मौजूदगी में पीपाड़ और पाली से आए अल्पसंख्यकों ने हंगामा किया। फिर इन लोगों ने मंच को घेर लिया। इससे संभाग स्तरीय बैठक न रह कर जनसुवाई जैसी लगने लगी।


कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार सुबह 10.30 बजे अल्पसंख्यकों की समस्याओं के समाधान और योजनाओं की जानकारी देने के लिए आयोजित संभागीय बैठक में इसी तबके के लोगों ने उस वक्त हंगामा मचाते हुए रोष जताया,जब विभाग के शासन सचिव रोहित आर ब्रांडन ने वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण के मामलों की शिकायतें संबंधित जिलों के अधिकारियों को देने को कहा। उन्होंने अफसरों को 30 दिन का समय देते हुए समाधान और सर्वे की कार्रवाई पूरी करने के निर्देश भी दिए।
शासन सचिव ब्रांडन के इतना कहते ही दोपहर 1.30 बजे सभागार में मौजूद पीपाड़, पाली, सिरोही व आबूरोड़ से आए अल्पसंख्यकों ने यह कहते हुए हंगामा मचाने लगे कि प्रशासनिक अफसर अगर हमारी सुनते तो हम लोग आपके पास आते ही क्यों? जो अफसर हमारी सुनते नहीं आप उन्हीं अफसरों को ही हमारी शिकायतों के निवारण की बात कहते हुए हमारे प्रकरण दे रहे हैं।


कुछ लोगों तो काले झंडे तक दिखाने की धमकी दे डाली। बाहर से आए लोगों ने कहा कि हम जेब का पैसा खर्च कर आए हैं,अपना समय इस लिए जाया करने नहीं आए हैं कि आप हमारी बात ही नहीं सुनो। इसके साथ हंगामा और रोष जताने का सिलसिला 15-20 मिनट चलता रहा। इसके बाद वहां मौजूद रिटायर पुलिस अधिकारी मुराद अली अबड़ा अपनी जगह से उठे और समझा बुझा कर बैठाने के प्रयास करने लगे, इसके बावजूद कई मंत्रियों के संबोधन सुने बिना ही बाहर चले गए।
चेयरमैन ने दिखाए तीखे तेवर: इससे पहले वक्फ बोर्ड के चेयरमैन लियाकत अली ने तीखे तेवर दिखाते हुए कि एक साल पहले इसी कक्ष में मंत्री अमीन खां की मौजूदगी में हुई बैठक की पालना रिपोर्ट आज तक नहीं मिली है। संभाग में 72 मामले पेंडिंग है इनमें से कुछ एसडीएम तथा कुछ प्रशासन स्तर पर पेंडिंग हैं। इसको लेकर न तो पाला हुई है और न ही आज तक कोई जवाब मिला है। दो माह में अगर यस या नो में पालना रिपोर्ट नहीं मिली तो मुख्यमंत्री से शिकायत करूंगा।

जैसलमेर ....आज की ताजा खबर.पुलिस न्यूज़ इनबॉक्स.

सडक सुरक्षा अभियान के तहत चौथे दिन 48 चालान

जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने यातायात सुरक्षा सप्ताह के दौरान 48 चलन काटे पुलिस अधिक्ष्क ममता विश्नोई ने बताया की में वाहन दुर्घटनाओं के दृष्टिगत इस पर प्रभावी रोकथाम हेतु जिला पुलिस द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह का अभियान दिनांक 16 जनवरी से प्रारंभ किया गया हैं जिसके तहत चौथे दिन यातायात शाखा जैसलमेर द्वारा 14, यातायात शाखा पोकरण द्वारा 12, पुलिस थाना जैसलमेर द्वारा 10, पुलिस थाना पोकरण द्वारा 02, पुलिस थाना रामग द्वारा 05, पुलिस थाना खुहडी द्वारा 02, पुलिस थाना झिझनियाली द्वारा 01, पुलिस थाना सम द्वारा 01 तथा पुलिस थाना सांगड द्वारा 01 वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाकर चालान काटे गये । सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान इस अभियान में ओवरलोडिंग वाहन, नो पार्किग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट पहने व तेज गति से वाहन चलाने वालें वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा मोटर वाहन एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही हैं तथा इसी के साथ उनसे समझाईस भी की जा रही हैं कि भविष्य में इन बातों को अपने कार्य व्यवहार में लेकर एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दें। जिला पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की हैं कि वह भी इसमें पुलिस का सहयोग करें। जनता की जागरुकता उनकी भावी पी की बुनियाद तय करती हैं, आज जो व्यवहार वह लोग करेंगे वैसा ही कार्य उनके वारिस भी करेंगे । पुलिस द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं एवं अभियानों से जनता को ही सुविधाजनक यातायात व्यवस्था मिल पायेगी तथा दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लग पायेगा। जनता यदि पुलिस यातायात व्यवस्था हेतु कोई सुझाव देना चाहती हैं

पत्नी द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का पर्दाफाश


जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने जुलाई माह में अवेध संबंधो के चलते हुई हत्या का परदाफास आज कर दिया पुलिस कप्तान ममता विश्नोई ने बताया की ग्यारह जुलाई को पुलिस थाना जैसलमेर शम्भूराम पुत्र पदमाराम जाति ओड नि0 राणीसर कॉलोनी जैसलमेर द्वारा श्रीमान सी.जे.एम. कोर्ट जैसलमेर में किया इस्तगासा प्राप्त हुआ कि उसके भाई इन्द्राराम की अवैध सम्बंधो के चलते इन्द्राराम की पत्नी श्रीमति कंवरा देवी व उसके प्रेमी खमाणाराम जाति ओड नि0 राणीसर कॉलोनी जैसलमेर ने हत्या कर फांसी का रूप से उसके घर वालों का भ्रमित कर सबूत नष्ट करने की गरज से बिना पोस्ट पार्टस करवाये उसके भाई की लाश का अंतिम संस्कार कर दिया। वगैरा पर पुलिस थाना जैसलमेर में अंतर्गत धारा 302,201,497,120 बी में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ की गई। अनुसंधान में श्री विरेन्द्रसिंह निपु व अनुसंधान टीम द्वारा गहनता से अनुसधांन करते हुऐ अनुसंधान को अंतिम रूप देकर अनुसंधान से मुल0 खमाणाराम पुत्र सरदाराराम व श्रीमती कंवरो देवी पत्नी स्व0 इन्द्राराम जाति ओड नि0 राणीसर कॉलोनी जैसलमेर को जूर्म धारा 302,201,497,120 बी/34 भादस आज दिनांक 18.01.2012 कों गिरफतार किया गया। बाद अनुसंधान मुलजिमा श्रीमती कंवरो को न्यायालय में पेश किया जहॉ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

पवन ऊर्जा की कम्पनी में चोरी कर फरार, चोर पुलिस की गिरफ्त में

तीन मुलजिम गिरफतार

माल बरामद, अन्य चोंरियॉ के सुराग लगने के आसार


जैसलमेर पुलिस ने पवन उर्जा कंपनियों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफास कर तीन जानो को गिरफ्तार किया पुलिस कप्तान ममता विश्नोई ने बताया की बुधवार को श्री खीमसिंह पुत्र मंगलसिंह जाति राजपूत नि0 रायंसर हाल सेक्युरिटी इन्चार्ज सुजलॉन कम्पनी जैसलमेर ने हाजर थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 17.01.11 की रात्रि में गार्ड अमरसिंह पुत्र तोलसिंह जाति राजपूत नि0 छोड़ पु.था. सांगड़ व लूणसिंह पुत्र तोलसिंह राणा राजपूत नि0 गीता आश्रम कच्ची बस्ती जैसलमेर ने कल्याणसिंह पुत्र लूणसिंह राजपूत नि0 गीता आश्रम कच्ची बस्ती जैसलमेर से मिलकर उसकी इण्डिका गाड़ी नं0 डभ 12 ल्। 7720 में सरहद आकल कम्पनी के आकल सरहद में स्थित स्टोर से जले हुए पेनलों से ताम्बा की पट्टीयां चुराकर तीनों भाग गये। वगैरा पर प्रकरण सं0 27/1 धारा 457,380 भादस में दर्ज कर मन पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार श्री विरेन्द्रसिंह निपु के नेत्त्व में श्री शोभसिंह सउनि मय टीम द्वारा अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। दौराने अनुसंधान श्री शोभसिंह सउनि मय श्री बालेन्द्रसिंह कानि0 364, श्री गंगासिंह नं0 706 व अन्य जाब्ता द्वारा तत्काल मुल0 व वाहन की तलाश कर मुल0 अमरसिंह पुत्र तोलसिंह जाति राजपूत नि0 छोड़ पु.था. सांगड़ व लूणसिंह पुत्र तोलसिंह राणा राजपूत नि0 गीता आश्रम कच्ची बस्ती जैसलमेर, कल्याणसिंह पुत्र लूणसिंह राजपूत नि0 गीता आश्रम कच्ची बस्ती जैसलमेर मय इण्डिका गाड़ी नं0 डभ 12 ल्। 7720 के दस्तयाब कर माल मसरूका ताम्बा बरामद किया गया। मुल0 से अन्य कम्पनी की चोरी की वारदातों के बारे में गहन पुछताछ जारी हैं।

14 बच्चों के पिता ने आज तक नहीं किया सेक्स

 

ट्रेंट आर्सेनॉल्ट 14 बच्चों के पिता हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक सेक्स का आनंद नहीं उठाया है।

जी हां, 36 वर्षीय आर्सेनाल्ट 14 एक ऐसे शख़्स हैं, जो 14 बच्चों के पिता होने के बावजूद आज तक वर्जिन हैं।

बकौल हफिंगटन पोस्ट अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में रहने वाले कंप्यूटर सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट आर्सेनॉल्ट बताते हैं कि वे अपने वीर्य को उन लोगों को दान कर देते हैं, जो किन्हीं वजह से बच्चे पैदा करने में असमर्थ होते हैं।

न्यूज़र डॉट कॉम को दिए एक इंटरव्यू में आर्सेनॉल्ट ने बताया "मैंने अपनी सारी सेक्सुअल ऊर्जा को वीर्य के उत्पादन में लगा दिया है, ताकि अधिक से अधिक जोड़े, मां-बाप बन सकें।"

गौरतलब है कि आर्सेनॉल्ट स्वेच्छा से वीर्य दान करते हैं और इसके लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लेते।

धरती कांपी, लोगों में हडकंप

धरती कांपी, लोगों में हडकंप

पाली/जालोर। मारवाड़-गोरवाड़ क्षेत्र के पाली, जालोर तथा सिरोही जिले के कुछ भागों में अपराह्न बाद भूकंप का कम्पन महसूस किया गया। धरती झूझने का एहसास होते ही लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। सूत्रों के अनुसार जालौर में भूकंप के कम्पन से पहले तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। कुछ ऎसी ही आवाज पाली जिले के सुमेरपुर में सुनाई दी। घरों के दरवाजें व खिड़कियां बजने लगे। बाली क्षेत्र में भी लोगों ने भूकंप का कम्पन महसूस किया।

फिलहाल कहीं से भी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीें है। लोगों ने बताया कि कम्पन करीब 3 मिनट तक महसूस किया गया। पाली एस पी अजयपाल लांबा ने भी इस बात की पुष्टि की कि कुछ लोगों ने कम्पन होने की बात कही है।

खूंटी में सात लोगों की गला रेत कर हत्या



खूंटी. झारखंड की राजधानी रांची से सटे नक्सल प्रभावित खूंटी जिले के मुर्हू के निकट घाघरा गांव में आज अज्ञात अपराधियों ने सात लोगों की गला रेत और पत्थर से कूच कर हत्या कर दी है। पुलिस घटनास्थल पर पहुँच चुकी है।



शवों को पहचानने की प्रक्रिया चल रही है। खूंटी के एसपी डॉ. एम तमिल वानन ने बताया कि इस घटना में किसका हाथ है यह अब तक पता नहीं चल पाया है। इसमें नक्सलियों के हाथ से इनकार भी नहीं किया जा सकता है। पूरे मामले की गहन छानबीन चल रही है। पुलिस ने ग्रामीणों को शव पहचानने के लिए बुलाया है। इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत और सनसनी मची हुई है।

सलाखें काट 8 कैदी फरार

सलाखें काट 8 कैदी फरार
नई दिल्ली। जिला कारागार सोनीपत के कैदियों ने बीती रात को लोहे की आरी से बैरक को काट डाला और आठ कुख्यात कैदी फिल्मी अंदाज में लगभग 20 फु ट से ज्यादा ऊंची दीवार को रस्से की मदद से फांदकर फरार हो गए।

जेल प्रशासन को घटना का पता तब लगा जब वार्ड की ड्यूटी बदली गई। जेल चारों तरफ से 20 फुट से ऊंची दीवारों से घिरा हुआ है और वहां हर तरफ सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। बताया जा रहा है कि सोनीपत जेल से 2003 से अब तक कैदियों के भागने की दो घटनाएं हो चुकी हैं। इसके अलावा जेल में कैदियों से मोबाइल तेजधार हथियार आदि बरामद हो चुके हैं।

सूत्रों के अनुसार ऎसा लगता है कि किसी न किसी ने जेल में कैदियों की मदद की है। साथ ही घटना के वक्त रात को जेल में जो भी कर्मचारी बैरिकों के आसपास ड्यूटी पर थे उन्हें निलंबित करके उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

इंश्योरेंस कराने के बहाने घर बुलाकर किया रेप

इंश्योरेंस कराने के बहाने घर बुलाकर किया रेप
जयपुर। मुरलीपुरा में रहने वाली एक युवती ने बलात्कार करने और अश्लील क्लिपिंग बनाने का मामला दर्ज कराया है। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने अर्जुन यादव नामक युवक को नामजद किया है। पुलिस के अनुसार वैशाली नगर में रहने वाली 25 वष्ाीüय युवती मुरलीपुरा इलाके में किसी मेडिकल इंश्योरेंस कंपनी में काम करती थी।


मई 2010 में युवती को मुरलीपुरा में रहने वाले अर्जुन यादव नाम के एक युवक ने अपने घर बुलाया। इंश्योरेंस प्लान समझने के दौरान ही अर्जुन ने युवती को कोल्ड ड्रिंक पीने को दी। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद युवती बेहोश हो गई और अर्जुन ने उसके साथ रेप किया। फिर युवती की अश्लील एमएमएस बना लिया। एमएमएस सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसने कई बार युवती के साथ रेप किया और दो लाख रूपए भी ठग लिए।

प्रेमिका की हत्या कर थाने पहुंचा प्रेमी

राजसमंद। एक सनकी प्रेमी ने राजसमंद जिले के कुमारिया थाने में मंगलवार रात कोहराम मचा दिया। खून से सनी हालत में जब वह थाने पहुंचा, तो पुलिसवाले उसे देख हक्के बक्के रह गए। जब उसने पुलिसवालों को बताया कि वह अपनी प्रेमिका को काट कर आया है, तो पुलिसकर्मियों को उस पर विश्वास नहीं हुआ और वे हंसने लगे।

सनकी प्रेमी को पुलिसवालों की यह हरकत इतनी नागवार गुजरी कि उसने पुलिसवालों से गाली-गलौज शुरू कर दी। जब पुलिस वाले उसे नजरंदाज करके जाने लगे, तो उसने अपने हाथ की नस ही काट डाली। थाने में खून की पिचकारी छूटी, तो पुलिसवालों को भी पसीने छूट गए। उन्होंने प्रेमी के कहे अनुसार जब पड़ताल की, तो उसके द्वारा बतायी गई हत्या की कहानी बिलकुल सही साबित हुई। बाद में सनकी प्रेमी का मेडिकल कराया गया और उसे गिरफ्तार किया गया।

तीन साल से चल रही थी प्रेम कहानी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कुमारिया थाना इलाके में स्थित खटीक मोहल्ला निवासी 19 वष्ाीüया सागर कुमारी का स्थानीय युवक भ्ौरूलाल से पिछले करीब तीन सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बारे में कुछ महीनों पहले सागर कुमारी के परिवार वालों को पता चला, तो उन्होंने सागर कुमारी की शादी तय कर दी। कुछ दिन पहले ही सागर कुमारी की सगाई भी कर दी गई और उसका घर से बाहर निकलना बंद कर दिया गया। इसी बात से गुस्साए भ्ौरूलाल ने कई बार सागर कुमारी को फोन भी किया और मिलने के लिए भी बुलाया लेकिन परिवारवालों की बंदिश के चलते बात नहीं बनी।

रस्सी डाली और चढ़ गया प्रेमिका के घर

पुलिस गिरफ्त में आए भ्ौरूलाल ने पुलिस को बताया कि वह कई दिनों से सागर कुमारी से मिलना चाह रहा था लेकिन कभी परिवारवाले और कभी खुद सागर कुमारी मना कर देती थी। इसी कारण उसने रस्सी के सहारे घर में घुसने की कोशिश की और सफल हो गया। मंगलवार शाम सागर कुमारी घर की दूसरी मंजिल पर अपने कमरे में अकेली थी। उस समय भ्ौरूलाल कमरे में घुस गया व सागर कुमारी पर साथ चलने के लिए दबाव बनाने लगा। जब सागर कुमारी ने मना कर दिया तो गुस्से में भ्ौरूलाल ने उसका गला दबा दिया।

लाश के पास बैठा बीस मिनट तक रोता रहा

सागर कुमारी की मौत हो जाने के बाद भ्ौरूलाल उसकी लाश के पास बैठा करीब बीस मिनट तक रोता रहा। बाद में कमरे के पास ही किचन से चाकू लाकर सागर कुमारी के शरीर पर सत्तर से भी ज्यादा वार चाकू से किये। पूरा कमरा खून से सन गया, तो बाद में वह खून से सने कपड़ों में ही कमरे से निकला और रस्सी के सहारे घर के पिछवाड़े जंगल की ओर उतर कर सीधे थाने जा पहुंचा।

पुलिस ने लाश की हालात देखी तो दंग रह गई

भ्ौरूलाल के साथ जब पुलिस सागर कुमारी के घर पहुंची, तो घर अंदर से बंद था। पता चला कि सागर कुमारी के माता पिता लाखेड़ा गांव गए हुए थे और घर में सागर कुमारी के अलावा उसकी बहन मनीषा ही मौजूद थी। पुलिस के पहुंचने पर उसने ही दरवाजा खोला। तब तक उसे नहीं पता था कि उसकी बहन की हत्या हो गई है। मनीषा के साथ पुलिस जब ऊपर पहुंची तो लाश की हालत देख कर दंग रह गई। सागर कुमारी के सिर, चेहरे और पेट पर चाकू से कई वार किए
गए थे। उसकी आंखे चेहरे से बाहर आ चुकी थीं और पेट की सारी आंतें फटी पड़ी थीं। लाश को जैसे तैसे समेट कर मुर्दाघर में लाया गया।