बुधवार, 18 जनवरी 2012

जैसलमेर ....आज की ताजा खबर.पुलिस न्यूज़ इनबॉक्स.

सडक सुरक्षा अभियान के तहत चौथे दिन 48 चालान

जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने यातायात सुरक्षा सप्ताह के दौरान 48 चलन काटे पुलिस अधिक्ष्क ममता विश्नोई ने बताया की में वाहन दुर्घटनाओं के दृष्टिगत इस पर प्रभावी रोकथाम हेतु जिला पुलिस द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह का अभियान दिनांक 16 जनवरी से प्रारंभ किया गया हैं जिसके तहत चौथे दिन यातायात शाखा जैसलमेर द्वारा 14, यातायात शाखा पोकरण द्वारा 12, पुलिस थाना जैसलमेर द्वारा 10, पुलिस थाना पोकरण द्वारा 02, पुलिस थाना रामग द्वारा 05, पुलिस थाना खुहडी द्वारा 02, पुलिस थाना झिझनियाली द्वारा 01, पुलिस थाना सम द्वारा 01 तथा पुलिस थाना सांगड द्वारा 01 वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाकर चालान काटे गये । सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान इस अभियान में ओवरलोडिंग वाहन, नो पार्किग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट पहने व तेज गति से वाहन चलाने वालें वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा मोटर वाहन एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही हैं तथा इसी के साथ उनसे समझाईस भी की जा रही हैं कि भविष्य में इन बातों को अपने कार्य व्यवहार में लेकर एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दें। जिला पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की हैं कि वह भी इसमें पुलिस का सहयोग करें। जनता की जागरुकता उनकी भावी पी की बुनियाद तय करती हैं, आज जो व्यवहार वह लोग करेंगे वैसा ही कार्य उनके वारिस भी करेंगे । पुलिस द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं एवं अभियानों से जनता को ही सुविधाजनक यातायात व्यवस्था मिल पायेगी तथा दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लग पायेगा। जनता यदि पुलिस यातायात व्यवस्था हेतु कोई सुझाव देना चाहती हैं

पत्नी द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का पर्दाफाश


जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने जुलाई माह में अवेध संबंधो के चलते हुई हत्या का परदाफास आज कर दिया पुलिस कप्तान ममता विश्नोई ने बताया की ग्यारह जुलाई को पुलिस थाना जैसलमेर शम्भूराम पुत्र पदमाराम जाति ओड नि0 राणीसर कॉलोनी जैसलमेर द्वारा श्रीमान सी.जे.एम. कोर्ट जैसलमेर में किया इस्तगासा प्राप्त हुआ कि उसके भाई इन्द्राराम की अवैध सम्बंधो के चलते इन्द्राराम की पत्नी श्रीमति कंवरा देवी व उसके प्रेमी खमाणाराम जाति ओड नि0 राणीसर कॉलोनी जैसलमेर ने हत्या कर फांसी का रूप से उसके घर वालों का भ्रमित कर सबूत नष्ट करने की गरज से बिना पोस्ट पार्टस करवाये उसके भाई की लाश का अंतिम संस्कार कर दिया। वगैरा पर पुलिस थाना जैसलमेर में अंतर्गत धारा 302,201,497,120 बी में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ की गई। अनुसंधान में श्री विरेन्द्रसिंह निपु व अनुसंधान टीम द्वारा गहनता से अनुसधांन करते हुऐ अनुसंधान को अंतिम रूप देकर अनुसंधान से मुल0 खमाणाराम पुत्र सरदाराराम व श्रीमती कंवरो देवी पत्नी स्व0 इन्द्राराम जाति ओड नि0 राणीसर कॉलोनी जैसलमेर को जूर्म धारा 302,201,497,120 बी/34 भादस आज दिनांक 18.01.2012 कों गिरफतार किया गया। बाद अनुसंधान मुलजिमा श्रीमती कंवरो को न्यायालय में पेश किया जहॉ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

पवन ऊर्जा की कम्पनी में चोरी कर फरार, चोर पुलिस की गिरफ्त में

तीन मुलजिम गिरफतार

माल बरामद, अन्य चोंरियॉ के सुराग लगने के आसार


जैसलमेर पुलिस ने पवन उर्जा कंपनियों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफास कर तीन जानो को गिरफ्तार किया पुलिस कप्तान ममता विश्नोई ने बताया की बुधवार को श्री खीमसिंह पुत्र मंगलसिंह जाति राजपूत नि0 रायंसर हाल सेक्युरिटी इन्चार्ज सुजलॉन कम्पनी जैसलमेर ने हाजर थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 17.01.11 की रात्रि में गार्ड अमरसिंह पुत्र तोलसिंह जाति राजपूत नि0 छोड़ पु.था. सांगड़ व लूणसिंह पुत्र तोलसिंह राणा राजपूत नि0 गीता आश्रम कच्ची बस्ती जैसलमेर ने कल्याणसिंह पुत्र लूणसिंह राजपूत नि0 गीता आश्रम कच्ची बस्ती जैसलमेर से मिलकर उसकी इण्डिका गाड़ी नं0 डभ 12 ल्। 7720 में सरहद आकल कम्पनी के आकल सरहद में स्थित स्टोर से जले हुए पेनलों से ताम्बा की पट्टीयां चुराकर तीनों भाग गये। वगैरा पर प्रकरण सं0 27/1 धारा 457,380 भादस में दर्ज कर मन पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार श्री विरेन्द्रसिंह निपु के नेत्त्व में श्री शोभसिंह सउनि मय टीम द्वारा अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। दौराने अनुसंधान श्री शोभसिंह सउनि मय श्री बालेन्द्रसिंह कानि0 364, श्री गंगासिंह नं0 706 व अन्य जाब्ता द्वारा तत्काल मुल0 व वाहन की तलाश कर मुल0 अमरसिंह पुत्र तोलसिंह जाति राजपूत नि0 छोड़ पु.था. सांगड़ व लूणसिंह पुत्र तोलसिंह राणा राजपूत नि0 गीता आश्रम कच्ची बस्ती जैसलमेर, कल्याणसिंह पुत्र लूणसिंह राजपूत नि0 गीता आश्रम कच्ची बस्ती जैसलमेर मय इण्डिका गाड़ी नं0 डभ 12 ल्। 7720 के दस्तयाब कर माल मसरूका ताम्बा बरामद किया गया। मुल0 से अन्य कम्पनी की चोरी की वारदातों के बारे में गहन पुछताछ जारी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें