गुरुवार, 19 जनवरी 2012

घूस लेते एईएन, जेईएन व लाइनमैन गिरफ्तार

घूस लेते एईएन, जेईएन व लाइनमैन गिरफ्तार

जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने विद्युत कनेक्शन जारी करने के बदले पांच सौ रूपए की घूस लेते जोधपुर डिस्कॉम कालन्द्री (सिरोही) के सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता तथा लाइनमैन को बुधवार को गिरफ्तार किया। उप महानिरीक्षक (एसीबी) संजीब कुमार नार्जारी के अनुसार मूलत: झुंझुनूं हाल मोहब्बत नगर सिरोही निवासी विजय कुमार पुत्र धर्मपालसिंह ने रोजगार के लिए कालन्द्री में आरओ प्लांट (पानी फिल्टर) लगाया। यहां विद्युत कनेक्शन लेने के लिए उसने कालंद्री के सहायक अभियंता कार्यालय में कनिष्ठ अभियंता किशोर सिंह राठौड़ से मुलाकात की।

एसीबी को पेश लिखित शिकायत में विजय ने आरोप लगाया कि कनिष्ठ अभियंता राठौड़ ने सहायक अभियंता बलवंत सिंह सोलंकी के सामने उससे तीन हजार रूपए ले लिए। इसके बाद मीटर लगाने के लिए वे दो हजार रूपए की और मांग करने लगे। शिकायत का गोपनीय सत्यापन करवाने के दौरान एईएन बलवन्त सिंह तथा जेईएन किशोर सिंह ने लाइनमैन भंवर सिंह को पांच सौ रूपए देने को कहा। इस पर बुधवार को एसीबी ने ट्रैप कार्यवाही करते हुए सहायक अभियंता कार्यालय के सामने एईएन बलवंत सिंह, जेईएन किशोर सिंह व लाइन मैन भंवरसिंह को पांच सौ रूपए बतौर रिश्वत लेते रंगे हाथों को गिरफ्तार कर लिया।

पांच हजार की घूस ली
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पाली जिले के खिंवाड़ा स्थित टयूबवेल पर बिजली कनेक्शन जोड़ने के बदले पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते जोधपुर डिस्कॉम के एक लाइनमैन को बुधवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उप महानिरीक्षक (एसीबी) संजीब कुमार नार्जारी के अनुसार देसूरी (पाली) तहसील के खिंवाड़ा गांव निवासी जीवाराम पुत्र बडाराम सीरवी ने गत दिनों अपनी कृçष्ा भूमि पर टयूबवेल कनेक्शन के लिए गांव के जीएसएस में आवेदन किया। उसने निर्घारित डिमाण्ड राशि जमा भी करवा दी। इसके बाद लाइनमैन मघसिंह राजपुरोहित बिजली कनेक्शन जोड़ने की एवज में पांच हजार रूपए की रिश्वत मांगने लगा।

इस पर जीवाराम ने गत 16 जनवरी को एसीबी की पाली चौकी प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मीनारायण को लिखित शिकायत पेश की। सत्यापन करवाए जाने पर रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। बुधवार को लाइनमैन मघसिंह उतावलेपन में रिश्वत राशि लेने के लिए परिवादी के घर ही पहुंच गया और एसीबी के हाथों वहां पकड़ा गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें