बुधवार, 18 जनवरी 2012

सलाखें काट 8 कैदी फरार

सलाखें काट 8 कैदी फरार
नई दिल्ली। जिला कारागार सोनीपत के कैदियों ने बीती रात को लोहे की आरी से बैरक को काट डाला और आठ कुख्यात कैदी फिल्मी अंदाज में लगभग 20 फु ट से ज्यादा ऊंची दीवार को रस्से की मदद से फांदकर फरार हो गए।

जेल प्रशासन को घटना का पता तब लगा जब वार्ड की ड्यूटी बदली गई। जेल चारों तरफ से 20 फुट से ऊंची दीवारों से घिरा हुआ है और वहां हर तरफ सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। बताया जा रहा है कि सोनीपत जेल से 2003 से अब तक कैदियों के भागने की दो घटनाएं हो चुकी हैं। इसके अलावा जेल में कैदियों से मोबाइल तेजधार हथियार आदि बरामद हो चुके हैं।

सूत्रों के अनुसार ऎसा लगता है कि किसी न किसी ने जेल में कैदियों की मदद की है। साथ ही घटना के वक्त रात को जेल में जो भी कर्मचारी बैरिकों के आसपास ड्यूटी पर थे उन्हें निलंबित करके उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें