दिन दहाड़े युवक की हत्या
गुड़ामालानी क्षेत्र के खडीयाली नाडी बांड गांव की घटना, लाठियां व सरिये लेकर जीप में सवार होकर आए थे हत्यारे, भाई व रिश्तेदारों ने की हत्या, आरोपी भाई देर शाम गिरफ्तार
गुड़ामालानी (बाड़मेर) गुड़ामालानी थानांतर्गत खडीयाली नाडी सरहद बांड गांव में बुधवार दोपहर एक युवक की उसके सगे भाई सहित जीप में सवार होकर आए दस जनों ने लाठियों व सरियों के वार से हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलते ही बाड़मेर एसपी संतोष चालके, डीएसपी नाजिम अली, गुड़ामालानी सीआई ताराराम बैरवा सहित जाब्ता मौके पर पहुंचा। देर शाम तक हत्या के आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हत्या का कारण पारिवारिक रंजिश बताया जा रहा है। अन्य आरोपियों की तलाश में टीमें रवाना की गई हैं।
पुलिस के अनुसार घटना बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शी कमला पुत्री चिमनाराम जाट निवासी खडीयाली नाडी बांड ने पुलिस को बताया कि वह अपने पीहर में भाभी के साथ घर पर थी। इस दरम्यान पास से गुजर रहे कच्चे रास्ते से मोटरसाइकिल पर सवार रुकमणा राम (38) पुत्र धीमा राम जाट निवासी खडीयाली नाडी बांड जा रहा था। तभी एक जीप में सवार होकर आए जगमाल राम पुत्र कालू राम, केहराराम पुत्र पुनमाराम, भतीजा घमंडाराम, भाई खुमाराम, अचला राम पुत्र जगमाल, खंगाराराम पुत्र कानाराम जाट निवासी बांड व भैराराम दुदवाल गोलिया जैतमाल व तीन अन्य ने जीप से टक्कर मार कर उसे नीचे गिरा दिया। बदहवास रुकमणा राम गिरने के बाद पास ही बनी ढाणी की ओर भागा। आरोपियों ने पीछा कर घर में घुसकर उस पर लाठियों व सरियों से हमला कर दिया। रुकमणा राम की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने उसके शव को वापस मोटरसाइकिल के पास पटक दिया। महिलाओं के बीच-बचाव करने पर उनके साथ भी धक्का-मुक्की की। ढाणी के आंगन में जगह-जगह खून फैल गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। एसपी ने मामले की जांच प्रशिक्षु आरपीएस अमृतलाल जीनगर को सौंपी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें