बहरामपुर.सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 8 जवानों पर एक वीडियो के सामने आने के बाद गाज गिरी है। इस वीडियो में इन जवानों को गायों की तस्करी करने वाले एक बांग्लादेशी नागरिक को नंगा कर पीटते हुए दिखाया गया है। खबरों के मुताबिक बेरहमी से हुई पिटाई के बाद तस्कर की मौत हो गई।
मौत के बाद बीएसएफ के जवानों ने उसे बांग्लादेश की सीमा में फेंक दिया। यह घटना पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेहरामपुर के बांग्लादेश से लगी कहरापारा सीमा पर हुई। यह वीडियो तब सामने आया जब बीएसएफ जवान ने अपने सेलफोन में रिकॉर्डिंग करने के बाद एक दुकान पर रिंगटोन डाउनलोड करवाने गया। दुकानदार ने इस दौरान तस्कर पर किए गए अत्याचार का वीडियो मोबाइल फोन में देख लिया। इसके बाद दुकानदार उसे कॉपी कर लिया और उसकी सीडी पत्रकारों और मानवाधिकार संगठनों को सौंप दी। गायों का तस्कर बांग्लादेश के नवाबगंज का सलीम शेख है, जिसे तस्करी करते हुए पद्मा नदी पर चार मुरुशी द्वीप से गिरफ्तार किया गया।
मौत के बाद बीएसएफ के जवानों ने उसे बांग्लादेश की सीमा में फेंक दिया। यह घटना पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेहरामपुर के बांग्लादेश से लगी कहरापारा सीमा पर हुई। यह वीडियो तब सामने आया जब बीएसएफ जवान ने अपने सेलफोन में रिकॉर्डिंग करने के बाद एक दुकान पर रिंगटोन डाउनलोड करवाने गया। दुकानदार ने इस दौरान तस्कर पर किए गए अत्याचार का वीडियो मोबाइल फोन में देख लिया। इसके बाद दुकानदार उसे कॉपी कर लिया और उसकी सीडी पत्रकारों और मानवाधिकार संगठनों को सौंप दी। गायों का तस्कर बांग्लादेश के नवाबगंज का सलीम शेख है, जिसे तस्करी करते हुए पद्मा नदी पर चार मुरुशी द्वीप से गिरफ्तार किया गया।
gayo ki taskari karne wale ki bhi to galti hai na, ye sab midia kyo nahi batati hai, media ko esi desh virodhi new nahi deni chahiye.....
जवाब देंहटाएं