ट्रेंट आर्सेनॉल्ट 14 बच्चों के पिता हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक सेक्स का आनंद नहीं उठाया है।
जी हां, 36 वर्षीय आर्सेनाल्ट 14 एक ऐसे शख़्स हैं, जो 14 बच्चों के पिता होने के बावजूद आज तक वर्जिन हैं।
बकौल हफिंगटन पोस्ट अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में रहने वाले कंप्यूटर सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट आर्सेनॉल्ट बताते हैं कि वे अपने वीर्य को उन लोगों को दान कर देते हैं, जो किन्हीं वजह से बच्चे पैदा करने में असमर्थ होते हैं।
न्यूज़र डॉट कॉम को दिए एक इंटरव्यू में आर्सेनॉल्ट ने बताया "मैंने अपनी सारी सेक्सुअल ऊर्जा को वीर्य के उत्पादन में लगा दिया है, ताकि अधिक से अधिक जोड़े, मां-बाप बन सकें।"
गौरतलब है कि आर्सेनॉल्ट स्वेच्छा से वीर्य दान करते हैं और इसके लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लेते।
Yes ...very good for childless couples....
जवाब देंहटाएंWarm Salute to this person.
जवाब देंहटाएं