गुरुवार, 19 जनवरी 2012

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गुलाम रसूल को हिरासत में लिया

जोधपुर.जिले के बाप क्षेत्र की मगने की ढाणी से बुधवार को इंटेलीजेंस ब्यूरो की सूचना पर सीआईडी ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गुलाम रसूल को हिरासत में लिया है। वह लंबे समय से सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण ठिकानों की जासूसी कर पाकिस्तान को गुप्त सूचनाएं भेज रहा था।


 


इंटेलीजेंस ब्यूरो उस पर लंबे समय से नजर रखे हुए थीं। ब्यूरो की सूचना पर सीआईडी ने उसे अपनी कस्टडी में लिया। बताया जाता है कि वह पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहा था। उसे पाकिस्तान से इस काम की एवज में भारी रकम मिलने की भी जानकारी मिली है। गुलाम रसूल बुधवार को गुप्त सूचनाएं पाकिस्तान भेज रहा था, तभी सीआईडी ने उसे पकड़ लिया।

उसके पास से महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। सीआईडी टीम गुलाम रसूल से जासूसी में सहयोग करने और पाकिस्तान से रुपए लाकर देने के बारे में पूछताछ कर रही है। कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। पता चला है कि वह स्थानीय युवकों को आईएसआई के नेटवर्क से जोड़ने का प्रयास भी कर रहा था। गुरुवार को उससे गुप्तचर एजेंसियां संयुक्त पूछताछ करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें