धरती कांपी, लोगों में हडकंप
पाली/जालोर। मारवाड़-गोरवाड़ क्षेत्र के पाली, जालोर तथा सिरोही जिले के कुछ भागों में अपराह्न बाद भूकंप का कम्पन महसूस किया गया। धरती झूझने का एहसास होते ही लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। सूत्रों के अनुसार जालौर में भूकंप के कम्पन से पहले तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। कुछ ऎसी ही आवाज पाली जिले के सुमेरपुर में सुनाई दी। घरों के दरवाजें व खिड़कियां बजने लगे। बाली क्षेत्र में भी लोगों ने भूकंप का कम्पन महसूस किया।
फिलहाल कहीं से भी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीें है। लोगों ने बताया कि कम्पन करीब 3 मिनट तक महसूस किया गया। पाली एस पी अजयपाल लांबा ने भी इस बात की पुष्टि की कि कुछ लोगों ने कम्पन होने की बात कही है।
पाली/जालोर। मारवाड़-गोरवाड़ क्षेत्र के पाली, जालोर तथा सिरोही जिले के कुछ भागों में अपराह्न बाद भूकंप का कम्पन महसूस किया गया। धरती झूझने का एहसास होते ही लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। सूत्रों के अनुसार जालौर में भूकंप के कम्पन से पहले तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। कुछ ऎसी ही आवाज पाली जिले के सुमेरपुर में सुनाई दी। घरों के दरवाजें व खिड़कियां बजने लगे। बाली क्षेत्र में भी लोगों ने भूकंप का कम्पन महसूस किया।
फिलहाल कहीं से भी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीें है। लोगों ने बताया कि कम्पन करीब 3 मिनट तक महसूस किया गया। पाली एस पी अजयपाल लांबा ने भी इस बात की पुष्टि की कि कुछ लोगों ने कम्पन होने की बात कही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें