बुधवार, 18 जनवरी 2012

सीमा पर फायरिंग,पाक तस्कर ढेर

सीमा पर फायरिंग,पाक तस्कर ढेर

अमृतसर। भारत- पाक सीमा पर मंगलवार रात बीएसएफ और पाकिस्तानी तस्करों के बीच फायरिंग हुई। फायरिंग में एक पाकिस्तानी तस्कर मारा गया है। बीएसएफ ने उसके पास से हेरोइन और जाली नोट बरामद किए है।

बीएसएफ अधिकारी के मुतबिक अमृतसर के दाऊके इलाके में मंगलवार रात तस्करों का एक समूह घुसपैठ की कोशिश में था। जब जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी फायरिंग में एक पाकिस्तानी तस्कर मारा गया। जवानों ने तस्कर के पास 17 किलो हेरोइन और 10 लाख के जाली नोट बरामद किए गए है। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 85 करोड़ बताई जा रही है।

यूपी चुनाव : राहुल को दिखाए गए काले झंडे

 

लखनऊ. कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को आज चुनावी रैली में काले झंडे दिखाए गए। राहुल अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत बुंदेलखंड दौरे पर हैं। बुधवार को राहुल जब उरई पहुंचे तो उन्‍हें कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाए।

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए राहुल के अभियान का पांचवा चरण जारी है। कांग्रेस के स्‍टार प्रचारक के तौर पर धुंआधार रैलियां कर रहे राहुल को कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाए। माना जा रहा है कि ये लोग बीजेपी कार्यकर्ता या फिर अन्‍ना हजारे के समर्थक रहे होंगे। बीजेपी और टीम अन्‍ना विदेशी बैंकों में जमा भारतीयों के काले धन को वापस लाने के लिए सरकार पर दबाव बना रही है।



कांग्रेस महासचिव ने बुंदेलखंड में एक सभा में बीएसपी मुखिया और मुख्‍यमंत्री मायावती पर राज्‍य के इस पिछड़े इलाके की उपेक्षा करने और रोजगार गारंटी योजना का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।



इस बीच, सपा के गढ़ कन्‍नौज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच टिकट बंटवारे को लेकर झड़प की खबर है। टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुंदेलखंड में भी प्रदेश अध्‍यक्ष रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।

युवक की निर्मम हत्या बाड़मेर

युवक की निर्मम हत्या 
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के गुदा मालानी थाना क्षेत्र के बंद गाँव के समीप एक युवक की अज्ञात हत्यारों ने निर्ममता से हत्या कर फरार हो गए .गुडामालानी थाना अधिकारी ताराराम बैरवा ने बताया की बुधवार दोपहर बाद अज्ञात ह्तायारो द्वारा के युवक की धारदार हथियारों से निर्ममता से हत्या कर फरार हो गए पुलिस को सूचना मिलाने पर घटना स्थल पर पन्हुंचे हे ,उन्होंने बताया की की मृतक की पहचान की जा रही हे ,समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पी थी पुलिस दल मौके पर जांच में जुटी हें

रियलिटी शो में रेप, टीवी पर चला लाइव

ब्राजील में मशहूर रियलिटी टीवी शो 'बिग ब्रदर ब्राजील' के एक प्रतिभागी पर साथी प्रतिभागी के साथ बलात्‍कार का आरोप लगा है।
इस शो के लाखों दर्शक रविवार सुबह उस समय चकित रह गए, जब उन्होंने देखा कि शो के एक प्रतिभागी 31 वर्षीय डेनियल एचनीज एक अन्य हाउसमेट 23 वर्षीय छात्रा मोनिक अमीन के साथ आपत्तिजनक अवस्था में हैं। इस दौरान मोनिक शराब के नशे में धुत्त थीं।



दरअसल रात में 'बिग ब्रदर' के घर पार्टी थी। पार्टी के दौरान सबने खूब शराब पी। इसके बाद डैनियल एकनिज अपनी साथी प्रतिभागी मोनिक अमीन (तस्‍वीर में) के बिस्‍तर में घुस गए। बलात्‍कार का पूरा सीन टीवी पर लाइव चल गया।



यह शो रियो डे जेनेरियो के स्टूडियो में फिल्माया जा रहा है। इसमें हुई पार्टी तो शो के स्क्रिप्‍ट का हिस्‍सा थी, लेकिन इसके बाद जो कुछ हुआ उसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। स्थानीय पुलिस अधिकारी के अनुसार डैनियल और मोनिक ने स्वीकार किया है कि दोनों ने अल्कोहल का सेवन किया और उन्हें पता था कि उनके आसपास क्या हो रहा है। उन्होंने यह भी माना कि दोनों ने एक-दूसरे की सहमति से ही टच किया था।
शो के नाइट कैमरों में कैद तस्वीरें बता रही हैं कि मॉडल डैनियल उस बिस्तर में घुस रहे हैं जहां अमीन सोई हुई हैं। इसके बाद उन्होंने अमीन के साथ बलात्कार किया। इस दौरान अमीन बेसुध नज़र आईं। अगली सुबह अमीन से डायरी रूम में जब इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इससे अनभिज्ञता प्रकट की।
पुलिस ने मामला सामने आने के बाद शो के सेट पर पहुंच कर दोनों ही प्रतिभागियों के अंडरगारमेंट्स ओर बेड शीट को अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने टीवी चैनल ग्लोबो को इस शो का प्रसारण रोकने या इसमें से डैनियलय को हटाने के लिए कहा है।

शाही आंगन में मृगेशा ने लिए फेरे





शाही आंगन में मृगेशा ने लिए फेरे



सिटी पैलेस में मंगलवार रात धनंजय सिंह के साथ परिणय सूत्र में बंधी, देश की नामी हस्तियां हुई शामिल

जयपुर. सौराष्ट्र की पूर्व राजकोट रियासत की मृगेशा कुमारी और खींवसर के धनंजय सिंह मंगलवार रात पारंपरिक रीति-रिवाज से विवाह सूत्र में बंध गए। सिटी पैलेस में आयोजित समारोह में राजनीति, बिजनेस और पूर्व रियासतों के राजपरिवार शाही जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे। इनमें गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह, नेपाल प्रिंसेज हिमानी शाह, सांसद ज्योति मिर्धा शामिल हुईं। पूर्व उदयपुर रियासत के अरविंद सिंह मेवाड़ और जोधपुर के पूर्व महाराज गजसिंह, फिल्म एक्टर डैन धमोआ व वाइफ नंदिता पुरी ने भी शादी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

दोपहर जयगढ़ किले में सांस्कृतिक समारोह के बीच मेहमानों ने एंजॉय किया तो राजमहल पैलेस में मृगेशा के पडले की रस्म ससुराल पक्ष की ओर से पूरी की गई। इसमें ससुराल पक्ष वालों ने दुल्हन को शगुन में गहने, शादी की पोशाक के साथ फल उपहार स्वरूप दिए, वहीं जयगढ़ में बारातियों के स्वागत के लिए स्नेह मिलन समारोह रखा गया। शाम को त्रिपोलिया गेट से बारात की निकासी शुरू हुई। दूल्हे धनंजय ने राजेन्द्र पोल गेट पर तोरण मारा। इसके बाद बारात का स्वागत किया गया। रात करीब 10 बजे फेरे लिए गए। इसके बाद दुल्हन की विदाई हुई। यह वेडिंग ईवेंट चंद्रा एंटरप्रिन्योर्स प्रा. लि. की ओर से हुआ।

यूथ जेनरेशन डांस फेस्टिवल'


 
पाली बांगड़ कॉलेज में चल रहे 'यूथ जेनरेशन डांस फेस्टिवल' के दूसरे दिन मंगलवार को प्रतिभागियों ने उम्दा प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया था। इस फेस्टिवल का समापन समारोह बुधवार को होगा। इस कंपीटिशन के दौरान सर्वाधिक एसएमएस प्राप्त करने वाले विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। मंगलवार को दूसरे दिन डांस फेस्टिवल की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई। इसके बाद पल्लवी चौहान ने कालबेलिया नृत्य कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही प्रिया ने 'रुनझुन', श्रद्धा ने 'निंबूड़ा', नीलम ने 'नचले' तथा ज्योत्सना ने 'छमक छल्लों' जैसे गीतों पर डांस की जोरदार प्रस्तुति देकर खूब दाद पाई। जया व नर्गिस की प्रस्तुति भी शानदार रही। छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीपसिंह कुंपावत के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन संगीता आर्य ने किया। निर्णायक की भूमिका अनुपम चतुर्वेदी, अनिल सिसोदिया ने निभाई। अतिथि रूप में पहुंचे संसदीय सचिव दिलीप चौधरी, पूर्व विधायक भीमराज भाटी, बीसूका उपाध्यक्ष अजीज दर्द, प्रकाश सांखला व लूणाराम जाट का स्वागत कार्यक्रम संयोजक यशपालसिंह कुंपावत, कमलेश डांगी ने किया। संबोधन के दौरान अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यार्थियों से लक्ष्य निर्धारण कर आगे बढ़ते रहने की सीख दी।




सरे राह शिक्षक ने किया आत्मदाह


सरे राह शिक्षक ने किया आत्मदाह



पाली  अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे तथा बार-बार मिल रही धमकियों से दुखी होकर एक सरकारी शिक्षक ने मंगलवार को सरेआम अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम खान मोहम्मद खान समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस मामले में शिक्षक के भाई की रिपोर्ट के आधार पर एक जने के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार शिवाजी नगर निवासी अमृतलाल पुत्र सुजान मल माली सरकारी शिक्षक था। वह मंगलवार सुबह करीब 11 बजे घर से मोटरसाइकिल लेकर निकला था। शिवाजी नगर से साईंबाबा मंदिर के पिछवाड़े रेलवे ओवरब्रिज को लेकर बनाई गई कच्ची सड़क पर उसने अपनी बाइक खड़ी कर बेग में रखी बोतल से ज्वलनशील पदार्थ निकाला तथा अपने शरीर पर उड़ेलकर आग लगा दी।

इस मार्ग पर लोगों की आवाजाही कम होने के कारण कुछ ही देर में वह शत-प्रतिशत झुलस गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। राहगीरों की सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र थाने से पुलिस दल मौके पर पहुंचा। इस दौरान एसडीएम खान मोहम्मद खान भी वहां पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में मृतक के भाई सुरेश पुत्र सुजान मल माली ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाकर आरोप लगाया कि इसी मोहल्ले में रहने वाला कानाराम पुत्र मिश्रीलाल मेघवाल उसके भाई अमृतलाल को लगातार परेशान कर रहा था। शेष त्न पेज १५

वह बार-बार उसे मारने की धमकियां भी देता था। साथ ही उसने उसके भाई अमृतलाल समेत अन्य भाइयों के खिलाफ परेशान करने की नीयत से झूठा मुकदमा भी दर्ज कराया था। इसी से दुखी होकर उसके भाई ने आत्महत्या की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

परिजनों को संभालना भारी पड़ा

सरकारी शिक्षक के आत्मदाह कर लेने की जानकारी मिलने पर उसकी पत्नी समेत अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए। भाइयों के रुदन तथा पत्नी के विलाप से पूरा माहौल गमगीन हो गया। मृतक की पत्नी तो वहां पर शव के पास पहुंच कर विलाप करने लगी, जिससे उसको संभालना भारी पड़ गया। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी जमा हो गई।






बाडमेर, 18 जनवरी.पुलिस .आज की ताजा खबर.


जीप तारबंदी से टकराई, चालक की मौत


बायतु कस्बे से डेढ़ किलोमीटर दूर अकदड़ा की ओर जाने वाली सड़क पर सोमवार देर रात मोड़ पर एक जीप अनियंत्रित होकर खेत की तारबंदी से टकरा गई। हादसे में जीप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बिना नंबर की पिकअप जीप रात को अकदड़ा की ओर जा रही थी। तेज गति में होने से मोड़ में गाड़ी खेत की तारबंदी के साथ लगी छीण (पट्टी) से जा टकराई। इससे छीण का आधा टुकड़ा उछलकर गाड़ी के आगे वाला कांच तोड़ते हुए चालक भंवराराम (32) पुत्र रामाराम जाट निवासी पन्नोणियों की ढाणी बायतु भीमजी के सिर पर जा लगा। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

मारपीट का मामला दर्ज

हिरोणियों धतरवालों की ढाणी निवासी तुलसी पत्नी दमाराम जाट ने मामला दर्ज कराया कि वह अपने टांके से पानी लेने गई थी। तब गीता पत्नी जोगाराम व जोगाराम पुत्र अचला राम जाट ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की, जिससे उसके कई चोटें लगीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


दहेज प्रताडऩा के आरोपी को जेल भेजा

बालोतरा सिवाना थाना क्षेत्र के दहेज प्रताडऩा के एक आरोपी को जेल भेजा गया। थानाधिकारी रामवीर जाखड़ ने बताया कि गट्टू देवी पत्नी लिखमाराम प्रजापत हाल माजीवाला की शिकायत पर उसके पति लिखमाराम पुत्र चुन्नीलाल प्रजापत निवासी मोकलसर को दहेज के लिए मारपीट व प्रताडि़त कर गंभीर चोटें पहुंचाने के मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे बालोतरा जेल भेज दिया गया।

मारपीट के आरोपी गिरफ्तार: जाखड़ ने बताया कि दिनेश कुमार पुत्र मंगलाराम निवासी धारणा के साथ उसकी दुकान में घुसकर मारपीट व तोडफ़ोड़ करने के आरोपियों यासीन पुत्र उमर, सिराज पुत्र उमर व साबिर पुत्र बरकत को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

विवाहिता को भगाने का मामला दर्ज

बाड़मेर गिड़ा थाने में विवाहिता को भगा ले जाने का मामला इस्तगासे के जरिए दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार लुनाड़ा निवासी ने मामला दर्ज कराया कि वह पांच माह पूर्व मजदूरी के लिए बालोतरा गया था। पीछे से उसकी पत्नी को पदमाराम पुत्र बन्नाराम निवासी लुनाड़ा बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। साथ में घर से 30 हजार रुपए व सोने-चांदी के गहने भी वे ले गए। उसने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी को आरोपी ने बंधक बना रखा है और उससे मिलने भी नहीं देता। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जयंती समारोह की सफलता के लिए यज्ञ


जयंती समारोह की सफलता के लिए यज्ञ


25 जनवरी को मनाई जाएगी तनसिंह जयंती ,तैयारियां जोरों पर

जैसलमेर  तनसिंह जयंती के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों के तहत मंगलवार को समारोह स्थल पर यज्ञ किया गया। इस अवसर पर आयोजित यज्ञ में श्रद्धालुओं ने आहुतियां देकर समारोह को सफल बनाने की प्रार्थना की। पूर्व विधायक गोवद्र्धन कल्ला, पुष्करणा समाज के अध्यक्ष बालकृष्ण जगाणी, नगरपालिका अध्यक्ष अशोक तंवर सहित तनसिंह जयंती समारोह समिति के सदस्यों ने यज्ञ में आहुतियां दी। बालकृष्ण जगाणी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यज्ञ की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यज्ञ से हमारी भावनाएं शुद्ध होती है।

उन्होंने मन, कर्म और वचन में भी शुद्धता लाने की बात कही। यज्ञ में भाग लेने वाले अतिथियों को संयोजक सवाईसिंह देवड़ा ने श्रीफल भेंट किए। कार्यक्रम में गायत्री परिवार के तारसिंह व लक्ष्मणसिंह, तारेन्दसिंह, सुल्तानसिंह, गिरधरसिंह, शेरसिंह, कंवराजसिंह खींवसर, मालमसिंह, भगवानसिंह, चतुरसिंह, पूंजराजसिंह सहित अन्य उपस्थित थे।मीडिया प्रभारी कंवराजसिंह ने बताया कि मोकला, सोनू, सांखला, रामगढ़, भोजराज की ढाणी, बरमसर, रूपसी लौद्रवा, हाबूर में हमीरसिंह जाम, सुल्तानसिंह, सवाईसिंह देवड़ा, बाबूसिंह व मनोहरसिंह ने भ्रमण कर अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

जैसलमेरी साफे की बढ़ी डिमांड


जैसलमेरी साफे की बढ़ी डिमांड

चूंदडी व पचरंगी साफे का चलन बढ़ा अन्य शहरों से भी लोग आते हैं साफा बंधवाने

जैसलमेर  मलमास की समाप्ति के साथ ही शहर में शादी समारोह की धूम शुरू हो गई है। शादी समारोह में शिरकत होने वाले हर आदमी की चाहत होती है कि वह जैसलमेरी साफे के साथ बारात में शामिल हो। इसी के चलते इन दिनों शहर के प्रमुख साफा बांधने के कारिगरों को साफे बांधने से फुरसत ही नहीं मिल रही है। जैसलमेरी शैली का साफा अपनी विशेष बनावट एवं मजबूती के लिए प्रसिद्ध है। आठ मीटर लंबे जैसलमेरी साफे में 12 पेंच होते है तथा कहा जाता है कि एक बार में यह साफा तलवार का वार भी सहन कर सकता है। सिर को पूरी तरह ढकने वाले इस साफे की डिमांड दिनों दिन अन्य शहरों में भी बढ़ रही है।

बढ़ गई डिमांड

शादीयां प्रारंभ होते ही जैसलमेरी साफा की डिमांड बढ़ गई। मरु महोत्सव के दौरान साफा बांधने में प्रथम स्थान पर रह चुके एवं साफा बांधने के एक्सपर्ट मुकेश कुमार बिस्सा ने बताया कि आम दिनों से अधिक संख्या में लोग इन दिनों साफा बंधवाने आ रहे है। यहां तक की जोधपुर, बीकानेर, मद्रास व नागपुर से भी लोग यहां साफा बंधवाने आ रहे है। जो जैसलमेरी लोग शहरों में रह रहे है तथा उनके शादी समारोह उन्हीं शहरों में है वह भी जैसलमेरी साफा बंधवाने यहां आ रहे है या अपने परिजनों के साथ साफे भिजवा रहे है। इन दिनों लोड़ इतना बढ़ गया है कि दिन में 50 से 60 साफे तक बांधने पड़ रहे है।

उन्होंने बताया कि यहां पर होने वाली शादियों में दूल्हा हर समारोह में अलग अलग रंग व डिजायन का साफा बांधते है जिसके चलते एक एक दूल्हे के लिए चार से पांच साफे बांधने पड़ रहे है।






मंदिर तोडऩे को लेकर ग्रामीणों व सेना के बीच विवाद गहराया

मंदिर तोडऩे को लेकर ग्रामीणों व सेना के बीच विवाद गहराया


सीमावर्ती क्षेत्र की घटना

रामगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र में तनोट से दो किलोमीटर दूर लोंगेवाला सड़क मार्ग पर बना वाजेश्वरी माता का मंदिर टूटने का विवाद गहरा रहा है। गौरतलब है कि चार दिन पूर्व यह मंदिर किसी ने तोड़ दिया था जिसके संबंध में संत गणपतराम नाम के व्यक्ति ने कलेक्टर और एसपी से शिकायत की थी। मंदिर मामले को लेकर रामगढ़ क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त हो गया है। वहीं आरोप लगाए जा रहे हैं कि सेना के अधिकारियों ने मंदिर पुजारी पर दबाव बनाकर उसी के हाथों से मंदिर तुड़वाया है। इसके विपरीत सेना के अधिकारी इससे इंकार कर रहे हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ममता विश्रोई ने रामगढ़ एसएसओ जगदीश विश्रोई को मौका निरीक्षण के लिए भेजा। पुलिस अधीक्षक ममता विश्रोई ने बताया कि मंदिर सरकारी जमीन पर बना हुआ है। उन्होंने बताया कि मौके पर शराब की बोतलें व सिगरेट आदि बिखरी पड़ी थी, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह स्थान असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ था।

फंदे से झूला प्रेमी युगल

फंदे से झूला प्रेमी युगल

बालोतरा। सरवड़ी गांव में एक प्रेमी युगल ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कल्याणपुर के थानाधिकारी मिश्रीमल माली के अनुसार सरहद सरवड़ी में मंगलवार सुबह जाल के पेड़ पर गीलाराम (22) पुत्र राणाराम निवासी भांडियावास व गुलाब (18) पुत्री मोहनराम निवासी सरवड़ी के शव फंदे से लटके पाए गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शवों को नीचे उतरवाया। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किए।

इस संबंध में मोहनराम पुत्र मदरूपाराम निवासी सरवड़ी व हीराराम पुत्र राणाराम निवासी भांडियावास ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि गीलाराम व गुलाब रविवार को बिना बताए घर से निकले थे। इन दोनों की सगाई हो रखी थी। काफी तलाश करने पर इनका पता नहीं लगा। मंगलवार सुबह उनके शव पेड़ से झूलते पाए गए। पुलिस ने मर्ग के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

कर्नल फिर गरजे प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में ... पार्टी विरोधी लोगो को पहली पायदान


कर्नल फिर गरजे प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में ...

पार्टी विरोधी लोगो को पहली पायदान
बालोतरा वीर तेजाजी बालक बालिका छात्रावास बालोतरा में स्व. बलदेव मिर्धा की 123 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ने जनप्रतिनिधियों व सरकार के खिलाफ बेबाक होकर सवाल दागे। साथ ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की मौजूदगी में खरी-खरी सुनाई तो सांसद हरीश चौधरी भी उखड़ गए। जब वे मंच पर आए तो बायतु विधायक पर कटाक्ष करने से नहीं चूके। बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को नुकसान करने वाले नेता तरक्की कर रहे हैं। जबकि मेहनत करने वाले नेताओं को तवज्जो नहीं मिल रही । उन्होंने भंवरी प्रकरण को लेकर कहा कि राजनीति के चलते पार्टी के मजबूत स्तंभकार को जिंदा ही मार दिया गया। यह कैसी राजनीति है। कर्नल ने आरोप लगाया कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहे एक नेता को निष्कासित किया था, फिर दो बार कांग्रेस ने उसे मंत्री बना दिया। इतना ही नहीं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन को भी छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया था। सिवाना में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के जिम्मेदार व्यक्ति को राज्यमंत्री का दर्जा दे दिया। इसके बाद जब सांसद हरीश चौधरी को मंच पर उद्बोधन के लिए बुलाया तो उन्होंने कहा कि मंच से झूठे वादे कर तालियां बटोरने से कुछ नहीं होता। विवाद की राजनीति नहीं होनी चाहिए। चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनावों में मैंने पार्टी से टिकट की मांग नहीं की थी। इसके बावजूद पार्टी ने टिकट दिया और जनता ने विश्वास जताया। जनता की पैरवी करने में अगर कोई कसर बाकी रहती है तो उसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार हूं। लेकिन नकारात्मक सोच से गलत संदेश जाता है। करीब पंद्रह मिनट तक चले भाषण में दस मिनट तक तो सांसद कटाक्ष करते रहे।

लड़की चाहिए थी इसलिए मां ने बच्चे का लिंग काट दिया

बीजिंग.पूर्वी चीन में एक युवा मां ने अपने बेटे का लिंग सिर्फ इसलिए काट दिया क्योंकि उसे लड़की चाहिए था। मंगलवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात सामने आई। 


शंघाई डेली के मुताबिक 23 साल की यह महिला जिंग्सू प्रांत के यांचेंग शहर की रहने वाली है। महिली को इस अपराध के लिए 5 साल की सजा हुई है।

जिओ मेंग ने पिछले साल मार्च में बेटे याया को जन्म दिया था। मेंग के पति जहान और उसकी मां ने बताया कि याया के जन्म के बाद से मेंग प्रायः अपने आप से यह कहते रहती थी कि काश उसे एक लड़की हुई होती।

जहान ने शंघाई दैनिक जिन्लिंग इवनिंग न्यूज़ को बताया कि उसकी पत्नी अक्सर बच्चे को थप्पड़ मार देती थी और उसकी गर्दन पकड़ लेती थी। पहले उसने सोंचा कि ऐसा प्रसव के बाद होने वाले अवसाद के लक्षण हैं लिहाजा उसने इस बारे में कभी चिंता नहीं की।

पिछले साल 15 अगस्त को जहान की मां बच्चे की रोने की आवज सुनकर जब कमरे में पहुंची तो उसने याया के कटे लिंग को खून में लथ-पथ पाया। मेंग ने अपने बेटे के लिंग को कैंची से काट दिया था।

हालांकि इलाज के बाद याया की जिन्दगी बच गई। अब वह पेशाब भी सामान्य तरीके से कर सकता है। लेकिन डॉक्टरों से बताया कि याया अब कभी बाप नहीं बन पाएगा।

जहान ने बताया कि मेंग को अब इस बात कि चिंता है कि उसका बेटा अब एक बड़ा बोझ हो जाएगा क्योंकि उसके माता पिता को उसके लिए एक घर और एक पत्नी लानी होगी।

मलखान और भंवरी की बेटी का डीएनए एक!

भंवरी मामले में गिरफ्तार विधायक मलखानसिंह विश्नोई की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। सूत्रों के अनुसार मलखान और भंवरी की एक बेटी के ब्लड सैंपल से डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट मिल चुकी है। दोनों के डीएनए में काफी समानताएं हैं, लेकिन सीबीआई अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे।

हालांकि, सीबीआई के दिल्ली में बैठे आला अधिकारियों का कहना है कि जांच अंतिम दौर में पहुंच चुकी है, इसलिए रिपोर्ट को पहले जाहिर करना उचित नहीं है, चार्जशीट में इस सवाल का जवाब मिल जाएगा। माना जा रहा है कि चार्जशीट में इनके आधार पर ही मदेरणा व मलखान पर आरोप तय किए जा सकते हैं।

इस मामले में गिरफ्तार भंवरी के पति अमरचंद ने सीबीआई को दिए बयान में आरोप लगाया था कि भंवरी की एक बेटी का पिता मलखानसिंह है। इसके बाद सीबीआई ने 27 दिसंबर को मलखान और भंवरी की बेटी के ब्लड सैंपल लिए थे।