बुधवार, 18 जनवरी 2012

मंदिर तोडऩे को लेकर ग्रामीणों व सेना के बीच विवाद गहराया

मंदिर तोडऩे को लेकर ग्रामीणों व सेना के बीच विवाद गहराया


सीमावर्ती क्षेत्र की घटना

रामगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र में तनोट से दो किलोमीटर दूर लोंगेवाला सड़क मार्ग पर बना वाजेश्वरी माता का मंदिर टूटने का विवाद गहरा रहा है। गौरतलब है कि चार दिन पूर्व यह मंदिर किसी ने तोड़ दिया था जिसके संबंध में संत गणपतराम नाम के व्यक्ति ने कलेक्टर और एसपी से शिकायत की थी। मंदिर मामले को लेकर रामगढ़ क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त हो गया है। वहीं आरोप लगाए जा रहे हैं कि सेना के अधिकारियों ने मंदिर पुजारी पर दबाव बनाकर उसी के हाथों से मंदिर तुड़वाया है। इसके विपरीत सेना के अधिकारी इससे इंकार कर रहे हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ममता विश्रोई ने रामगढ़ एसएसओ जगदीश विश्रोई को मौका निरीक्षण के लिए भेजा। पुलिस अधीक्षक ममता विश्रोई ने बताया कि मंदिर सरकारी जमीन पर बना हुआ है। उन्होंने बताया कि मौके पर शराब की बोतलें व सिगरेट आदि बिखरी पड़ी थी, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह स्थान असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें