बुधवार, 18 जनवरी 2012

मलखान और भंवरी की बेटी का डीएनए एक!

भंवरी मामले में गिरफ्तार विधायक मलखानसिंह विश्नोई की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। सूत्रों के अनुसार मलखान और भंवरी की एक बेटी के ब्लड सैंपल से डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट मिल चुकी है। दोनों के डीएनए में काफी समानताएं हैं, लेकिन सीबीआई अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे।

हालांकि, सीबीआई के दिल्ली में बैठे आला अधिकारियों का कहना है कि जांच अंतिम दौर में पहुंच चुकी है, इसलिए रिपोर्ट को पहले जाहिर करना उचित नहीं है, चार्जशीट में इस सवाल का जवाब मिल जाएगा। माना जा रहा है कि चार्जशीट में इनके आधार पर ही मदेरणा व मलखान पर आरोप तय किए जा सकते हैं।

इस मामले में गिरफ्तार भंवरी के पति अमरचंद ने सीबीआई को दिए बयान में आरोप लगाया था कि भंवरी की एक बेटी का पिता मलखानसिंह है। इसके बाद सीबीआई ने 27 दिसंबर को मलखान और भंवरी की बेटी के ब्लड सैंपल लिए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें