बुधवार, 18 जनवरी 2012

जयंती समारोह की सफलता के लिए यज्ञ


जयंती समारोह की सफलता के लिए यज्ञ


25 जनवरी को मनाई जाएगी तनसिंह जयंती ,तैयारियां जोरों पर

जैसलमेर  तनसिंह जयंती के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों के तहत मंगलवार को समारोह स्थल पर यज्ञ किया गया। इस अवसर पर आयोजित यज्ञ में श्रद्धालुओं ने आहुतियां देकर समारोह को सफल बनाने की प्रार्थना की। पूर्व विधायक गोवद्र्धन कल्ला, पुष्करणा समाज के अध्यक्ष बालकृष्ण जगाणी, नगरपालिका अध्यक्ष अशोक तंवर सहित तनसिंह जयंती समारोह समिति के सदस्यों ने यज्ञ में आहुतियां दी। बालकृष्ण जगाणी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यज्ञ की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यज्ञ से हमारी भावनाएं शुद्ध होती है।

उन्होंने मन, कर्म और वचन में भी शुद्धता लाने की बात कही। यज्ञ में भाग लेने वाले अतिथियों को संयोजक सवाईसिंह देवड़ा ने श्रीफल भेंट किए। कार्यक्रम में गायत्री परिवार के तारसिंह व लक्ष्मणसिंह, तारेन्दसिंह, सुल्तानसिंह, गिरधरसिंह, शेरसिंह, कंवराजसिंह खींवसर, मालमसिंह, भगवानसिंह, चतुरसिंह, पूंजराजसिंह सहित अन्य उपस्थित थे।मीडिया प्रभारी कंवराजसिंह ने बताया कि मोकला, सोनू, सांखला, रामगढ़, भोजराज की ढाणी, बरमसर, रूपसी लौद्रवा, हाबूर में हमीरसिंह जाम, सुल्तानसिंह, सवाईसिंह देवड़ा, बाबूसिंह व मनोहरसिंह ने भ्रमण कर अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें