बुधवार, 18 जनवरी 2012

फंदे से झूला प्रेमी युगल

फंदे से झूला प्रेमी युगल

बालोतरा। सरवड़ी गांव में एक प्रेमी युगल ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कल्याणपुर के थानाधिकारी मिश्रीमल माली के अनुसार सरहद सरवड़ी में मंगलवार सुबह जाल के पेड़ पर गीलाराम (22) पुत्र राणाराम निवासी भांडियावास व गुलाब (18) पुत्री मोहनराम निवासी सरवड़ी के शव फंदे से लटके पाए गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शवों को नीचे उतरवाया। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किए।

इस संबंध में मोहनराम पुत्र मदरूपाराम निवासी सरवड़ी व हीराराम पुत्र राणाराम निवासी भांडियावास ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि गीलाराम व गुलाब रविवार को बिना बताए घर से निकले थे। इन दोनों की सगाई हो रखी थी। काफी तलाश करने पर इनका पता नहीं लगा। मंगलवार सुबह उनके शव पेड़ से झूलते पाए गए। पुलिस ने मर्ग के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें