बुधवार, 18 जनवरी 2012

लड़की चाहिए थी इसलिए मां ने बच्चे का लिंग काट दिया

बीजिंग.पूर्वी चीन में एक युवा मां ने अपने बेटे का लिंग सिर्फ इसलिए काट दिया क्योंकि उसे लड़की चाहिए था। मंगलवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात सामने आई। 


शंघाई डेली के मुताबिक 23 साल की यह महिला जिंग्सू प्रांत के यांचेंग शहर की रहने वाली है। महिली को इस अपराध के लिए 5 साल की सजा हुई है।

जिओ मेंग ने पिछले साल मार्च में बेटे याया को जन्म दिया था। मेंग के पति जहान और उसकी मां ने बताया कि याया के जन्म के बाद से मेंग प्रायः अपने आप से यह कहते रहती थी कि काश उसे एक लड़की हुई होती।

जहान ने शंघाई दैनिक जिन्लिंग इवनिंग न्यूज़ को बताया कि उसकी पत्नी अक्सर बच्चे को थप्पड़ मार देती थी और उसकी गर्दन पकड़ लेती थी। पहले उसने सोंचा कि ऐसा प्रसव के बाद होने वाले अवसाद के लक्षण हैं लिहाजा उसने इस बारे में कभी चिंता नहीं की।

पिछले साल 15 अगस्त को जहान की मां बच्चे की रोने की आवज सुनकर जब कमरे में पहुंची तो उसने याया के कटे लिंग को खून में लथ-पथ पाया। मेंग ने अपने बेटे के लिंग को कैंची से काट दिया था।

हालांकि इलाज के बाद याया की जिन्दगी बच गई। अब वह पेशाब भी सामान्य तरीके से कर सकता है। लेकिन डॉक्टरों से बताया कि याया अब कभी बाप नहीं बन पाएगा।

जहान ने बताया कि मेंग को अब इस बात कि चिंता है कि उसका बेटा अब एक बड़ा बोझ हो जाएगा क्योंकि उसके माता पिता को उसके लिए एक घर और एक पत्नी लानी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें