जीप तारबंदी से टकराई, चालक की मौत
बायतु कस्बे से डेढ़ किलोमीटर दूर अकदड़ा की ओर जाने वाली सड़क पर सोमवार देर रात मोड़ पर एक जीप अनियंत्रित होकर खेत की तारबंदी से टकरा गई। हादसे में जीप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बिना नंबर की पिकअप जीप रात को अकदड़ा की ओर जा रही थी। तेज गति में होने से मोड़ में गाड़ी खेत की तारबंदी के साथ लगी छीण (पट्टी) से जा टकराई। इससे छीण का आधा टुकड़ा उछलकर गाड़ी के आगे वाला कांच तोड़ते हुए चालक भंवराराम (32) पुत्र रामाराम जाट निवासी पन्नोणियों की ढाणी बायतु भीमजी के सिर पर जा लगा। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
मारपीट का मामला दर्ज
हिरोणियों धतरवालों की ढाणी निवासी तुलसी पत्नी दमाराम जाट ने मामला दर्ज कराया कि वह अपने टांके से पानी लेने गई थी। तब गीता पत्नी जोगाराम व जोगाराम पुत्र अचला राम जाट ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की, जिससे उसके कई चोटें लगीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
दहेज प्रताडऩा के आरोपी को जेल भेजा
बालोतरा सिवाना थाना क्षेत्र के दहेज प्रताडऩा के एक आरोपी को जेल भेजा गया। थानाधिकारी रामवीर जाखड़ ने बताया कि गट्टू देवी पत्नी लिखमाराम प्रजापत हाल माजीवाला की शिकायत पर उसके पति लिखमाराम पुत्र चुन्नीलाल प्रजापत निवासी मोकलसर को दहेज के लिए मारपीट व प्रताडि़त कर गंभीर चोटें पहुंचाने के मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे बालोतरा जेल भेज दिया गया।
मारपीट के आरोपी गिरफ्तार: जाखड़ ने बताया कि दिनेश कुमार पुत्र मंगलाराम निवासी धारणा के साथ उसकी दुकान में घुसकर मारपीट व तोडफ़ोड़ करने के आरोपियों यासीन पुत्र उमर, सिराज पुत्र उमर व साबिर पुत्र बरकत को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
विवाहिता को भगाने का मामला दर्ज
बाड़मेर गिड़ा थाने में विवाहिता को भगा ले जाने का मामला इस्तगासे के जरिए दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार लुनाड़ा निवासी ने मामला दर्ज कराया कि वह पांच माह पूर्व मजदूरी के लिए बालोतरा गया था। पीछे से उसकी पत्नी को पदमाराम पुत्र बन्नाराम निवासी लुनाड़ा बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। साथ में घर से 30 हजार रुपए व सोने-चांदी के गहने भी वे ले गए। उसने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी को आरोपी ने बंधक बना रखा है और उससे मिलने भी नहीं देता। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें