सरे राह शिक्षक ने किया आत्मदाह
पाली अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे तथा बार-बार मिल रही धमकियों से दुखी होकर एक सरकारी शिक्षक ने मंगलवार को सरेआम अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम खान मोहम्मद खान समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस मामले में शिक्षक के भाई की रिपोर्ट के आधार पर एक जने के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार शिवाजी नगर निवासी अमृतलाल पुत्र सुजान मल माली सरकारी शिक्षक था। वह मंगलवार सुबह करीब 11 बजे घर से मोटरसाइकिल लेकर निकला था। शिवाजी नगर से साईंबाबा मंदिर के पिछवाड़े रेलवे ओवरब्रिज को लेकर बनाई गई कच्ची सड़क पर उसने अपनी बाइक खड़ी कर बेग में रखी बोतल से ज्वलनशील पदार्थ निकाला तथा अपने शरीर पर उड़ेलकर आग लगा दी।
इस मार्ग पर लोगों की आवाजाही कम होने के कारण कुछ ही देर में वह शत-प्रतिशत झुलस गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। राहगीरों की सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र थाने से पुलिस दल मौके पर पहुंचा। इस दौरान एसडीएम खान मोहम्मद खान भी वहां पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में मृतक के भाई सुरेश पुत्र सुजान मल माली ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाकर आरोप लगाया कि इसी मोहल्ले में रहने वाला कानाराम पुत्र मिश्रीलाल मेघवाल उसके भाई अमृतलाल को लगातार परेशान कर रहा था। शेष त्न पेज १५
वह बार-बार उसे मारने की धमकियां भी देता था। साथ ही उसने उसके भाई अमृतलाल समेत अन्य भाइयों के खिलाफ परेशान करने की नीयत से झूठा मुकदमा भी दर्ज कराया था। इसी से दुखी होकर उसके भाई ने आत्महत्या की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
परिजनों को संभालना भारी पड़ा
सरकारी शिक्षक के आत्मदाह कर लेने की जानकारी मिलने पर उसकी पत्नी समेत अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए। भाइयों के रुदन तथा पत्नी के विलाप से पूरा माहौल गमगीन हो गया। मृतक की पत्नी तो वहां पर शव के पास पहुंच कर विलाप करने लगी, जिससे उसको संभालना भारी पड़ गया। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी जमा हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें