बुधवार, 18 जनवरी 2012

यूथ जेनरेशन डांस फेस्टिवल'


 
पाली बांगड़ कॉलेज में चल रहे 'यूथ जेनरेशन डांस फेस्टिवल' के दूसरे दिन मंगलवार को प्रतिभागियों ने उम्दा प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया था। इस फेस्टिवल का समापन समारोह बुधवार को होगा। इस कंपीटिशन के दौरान सर्वाधिक एसएमएस प्राप्त करने वाले विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। मंगलवार को दूसरे दिन डांस फेस्टिवल की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई। इसके बाद पल्लवी चौहान ने कालबेलिया नृत्य कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही प्रिया ने 'रुनझुन', श्रद्धा ने 'निंबूड़ा', नीलम ने 'नचले' तथा ज्योत्सना ने 'छमक छल्लों' जैसे गीतों पर डांस की जोरदार प्रस्तुति देकर खूब दाद पाई। जया व नर्गिस की प्रस्तुति भी शानदार रही। छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीपसिंह कुंपावत के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन संगीता आर्य ने किया। निर्णायक की भूमिका अनुपम चतुर्वेदी, अनिल सिसोदिया ने निभाई। अतिथि रूप में पहुंचे संसदीय सचिव दिलीप चौधरी, पूर्व विधायक भीमराज भाटी, बीसूका उपाध्यक्ष अजीज दर्द, प्रकाश सांखला व लूणाराम जाट का स्वागत कार्यक्रम संयोजक यशपालसिंह कुंपावत, कमलेश डांगी ने किया। संबोधन के दौरान अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यार्थियों से लक्ष्य निर्धारण कर आगे बढ़ते रहने की सीख दी।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें