बुधवार, 18 जनवरी 2012

कर्नल फिर गरजे प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में ... पार्टी विरोधी लोगो को पहली पायदान


कर्नल फिर गरजे प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में ...

पार्टी विरोधी लोगो को पहली पायदान
बालोतरा वीर तेजाजी बालक बालिका छात्रावास बालोतरा में स्व. बलदेव मिर्धा की 123 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ने जनप्रतिनिधियों व सरकार के खिलाफ बेबाक होकर सवाल दागे। साथ ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की मौजूदगी में खरी-खरी सुनाई तो सांसद हरीश चौधरी भी उखड़ गए। जब वे मंच पर आए तो बायतु विधायक पर कटाक्ष करने से नहीं चूके। बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को नुकसान करने वाले नेता तरक्की कर रहे हैं। जबकि मेहनत करने वाले नेताओं को तवज्जो नहीं मिल रही । उन्होंने भंवरी प्रकरण को लेकर कहा कि राजनीति के चलते पार्टी के मजबूत स्तंभकार को जिंदा ही मार दिया गया। यह कैसी राजनीति है। कर्नल ने आरोप लगाया कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहे एक नेता को निष्कासित किया था, फिर दो बार कांग्रेस ने उसे मंत्री बना दिया। इतना ही नहीं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन को भी छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया था। सिवाना में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के जिम्मेदार व्यक्ति को राज्यमंत्री का दर्जा दे दिया। इसके बाद जब सांसद हरीश चौधरी को मंच पर उद्बोधन के लिए बुलाया तो उन्होंने कहा कि मंच से झूठे वादे कर तालियां बटोरने से कुछ नहीं होता। विवाद की राजनीति नहीं होनी चाहिए। चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनावों में मैंने पार्टी से टिकट की मांग नहीं की थी। इसके बावजूद पार्टी ने टिकट दिया और जनता ने विश्वास जताया। जनता की पैरवी करने में अगर कोई कसर बाकी रहती है तो उसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार हूं। लेकिन नकारात्मक सोच से गलत संदेश जाता है। करीब पंद्रह मिनट तक चले भाषण में दस मिनट तक तो सांसद कटाक्ष करते रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें