बुधवार, 18 जनवरी 2012

युवक की निर्मम हत्या बाड़मेर

युवक की निर्मम हत्या 
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के गुदा मालानी थाना क्षेत्र के बंद गाँव के समीप एक युवक की अज्ञात हत्यारों ने निर्ममता से हत्या कर फरार हो गए .गुडामालानी थाना अधिकारी ताराराम बैरवा ने बताया की बुधवार दोपहर बाद अज्ञात ह्तायारो द्वारा के युवक की धारदार हथियारों से निर्ममता से हत्या कर फरार हो गए पुलिस को सूचना मिलाने पर घटना स्थल पर पन्हुंचे हे ,उन्होंने बताया की की मृतक की पहचान की जा रही हे ,समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पी थी पुलिस दल मौके पर जांच में जुटी हें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें