बुधवार, 4 जनवरी 2012

बोलें ये गणेश व विष्णु मंत्र..पाएं ढेरों सुखों के साथ सफलता भी

संकल्प, इच्छाशक्ति, धैर्य, बुद्धि, विवेक, दृढ़ता, शांति व अच्छा आचरण ही जीवन में जिम्मेदारियों को उठाने व सफलतापूर्वक पूरा करने की राह आसान बना देते हैं। धर्मशास्त्रों के मुताबिक हिन्दू धर्म के परब्रह्म स्वरूप पंचदेवों में श्री गणेश की भक्ति बुद्धि व विवेक तो भगवान विष्णु की उपासना शांति, संयम व अच्छे गुणों से संपन्न बनाने वाली मानी गई है।  
कल बुधवार के साथ बने एकादशी तिथि के संयोग में भगवान विष्णु व श्री गणेश की उपासना घर-परिवार के साथ व्यक्तिगत जीवन में में ढेरों सुख व सफलताएं लाने वाली होंगी। जिसके लिये विशेष गणेश व विष्णु मंत्र के साथ पूजा का महत्व बताया गया है। जानते हैं आसान पूजा विधि व मंत्र -

- स्नान के बाद पीले वस्त्र पहन देवालय में श्री गणेश व भगवान विष्णु को पंचामृत (दूध, दही, शहद, घी व शकर का मिश्रण) व जल स्नान कराएं।

- श्री गणेश व श्री विष्णु को पीला चंदन, पीले फूल, पीले या पीतांबरी वस्त्र, जनेऊ अर्पित करें। श्री गणेश को दूर्वा तो विष्णु को कमल के फूल चढ़ाएं।

- श्री गणेश को मोदक व श्री विष्णु को केसरिया भात यानी चावल या दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं।

- चंदन धूप बत्ती व गाय के घी का दीप जलाकर नीचे लिख श्री गणेश व विष्णु मंत्रों का स्मरण कर आरती करें व सुख-सफलता की कामना के साथ मस्तक पर चंदन लगाएं व प्रसाद ग्रहण करें -

गणेश मंत्र -

विश्वकर्ता विश्वमुखो विश्वरूपो निधिर्घृणि:।

कवि: कवीनामृषभो ब्रह्मण्यो ब्रह्मणस्पति:।।

ज्येष्ठराजो निधिपतिर्निधिप्रियपतिप्रिय:।

हिरण्मयपुरान्त:स्थ: सूर्यमण्डलमध्यग:।।

विष्णु मंत्र -

नारायणाय विद्महे,

वासुदेवाय धीमहि,

तन्नो विष्णु: प्रचोदयात्।।

मंगलवार, 3 जनवरी 2012

रिश्वत लेते पकड़ा गया पुलिस चौकी प्रभारी


सिरोही  । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को सिरोही जिले के बरलूट थाने की कैलाशनगर पुलिस चौकी के प्रभारी को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे-हाथों गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के डीआईजी संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि चूरू निवासी भागीरथ कुम्हार ने सोमवार को एक शिकायत पेश की थी कि वह मकानों के प्लास्टर का काम करता है। उसने सिरोही के कैलाश नगर में रमेश पुरोहित के घर पर प्लास्टर किया था। इसका 18 हजार रुपए भुगतान बकाया था। इन रुपयों के लेन-देन में उसका रमेश से झगड़ा हो गया।



रमेश ने कैलाश नगर पुलिस चौकी में मारपीट की शिकायत की तो पुलिस ने उसे चौकी में बैठा दिया। चौकी प्रभारी एएसआई वैलाराम ने दूसरे दिन समझौता करवा दिया जिसमें तय किया कि रमेश उसे बकाया भुगतान नहीं करेगा। काम के पैसे तो हाथ से गए ही चौकी प्रभारी ने समझौता कराने के लिए भी उससे 5 हजार रुपए की रिश्वत मांग ली।



अब चौकी प्रभारी पिछले दस दिन से उसे पैसे देने के लिए परेशान कर रहा है। शिकायत का सत्यापन कराने के दौरान एएसआई 3 हजार रुपए लेने पर तैयार हो गया। यह राशि मंगलवार को देनी तय हुई थी। मंगलवार को परिवादी 3 हजार रुपए लेकर पुलिस चौकी गया और जैसे ही एएसआई ने रिश्वत राशि ली, ब्यूरो टीम ने उसे रंगे-हाथों गिरफ्तार कर लिया।

बाडमेर, 3 जनवरी..आज की ताजा खबर.


मुख्यमंत्री ने बाडमेर की सडकों की समीक्षा की 


बाडमेर, 3 जनवरी। मुख्यमंत्री आोक गहलोत ने मंगलवार को वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिये बाडमेर जिले की सडकों तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा की। 
इस मौके पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता आिक अली ने बताया कि बाडमेर जिले में सडकों की कुल लम्बाई 8414 किलोमीटर है तथा मरम्मत योग्य सडकों का काम प्रगति पर है। उन्होने बताया कि बाडमेरजोधपुर राश्ट्रीय राजमार्ग 112 का बागुण्डी से पचपदरा के वैकल्पिक मार्ग खेड पचपदरा 10 किलोमीटर सडक लाइफ लाईन के तौर पर प्रयोग में आ रही है जो कि अत्यन्त क्षतिग्रस्त है। इस पर मुख्यमंत्री ने उक्त सडक की मरम्मत के प्रस्ताव भेजने के निर्दो दिए। इसी तरह पुलिस अधीक्षक संतोश चालके ने जिले में कानून व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होने बताया कि गुण्डा एक्ट के तहत जिले में 19 लोगों को निश्कासित किया जा चुका है वहीं आरडीएक्स तस्करी के इनामी सभी 6 आरोपी गिरफतार किए जा चुके है। 
वीडियों कांफ्रेसिंग में जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
खादी ग्रामोद्योग प्रदार्नी का आयोजन 6 से 


बाडमेर, 3 जनवरी। राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला उद्योग केन्द्र द्वारा जिला स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदार्नी का आयोजन वृद्घावनधाम स्टोन रोड बाडमेर में 6 से 20 जनवरी तक किया जाएगा। 
खादी प्रदार्नी के संयोजक भीखाराम चौधरी ने बताया कि इस मेले में खादी की संस्थाएं, समितियां, आरईजीपी, पीएमईजीपी योजना में लाभान्वित ग्रामोद्योग इकाईयां एवं अन्य ग्रामोद्योग व्यक्तिगत इकाईया स्टाल लगाने हेतु 6 जनवरी तक संयोजक खादी प्रदार्नी जिला उद्योग केन्द्र बाडमेर के पास स्टॉल की बुकिंग करवा सकते है। स्टॉल किराया खादी संस्था, समिति के लिए 2500 रूपये, वित पोशित खादी बोर्ड, कमीान की इकाईयो के लिए 3000 रूपये एवं अन्य ग्रामोद्योग इकाईयों हेतु 4500 रूपये निर्धारित किया गया है। 
0- 
परिवार कल्याण िविरों का कार्यक्रम निर्धारित 


बाडमेर, 3 जनवरी। जिला प्रासन, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से जनवरी माह में जिले में विभिन्न स्थानों पर परिवार कल्याण िविरों का आयोजन किया जाएगा। िविरों में परिवार कल्याण के साथसाथ मातृ एवं िु स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध रहेगी। 
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेन्द्रसिंह ने बताया कि 4 जनवरी को चवा, 5 को सरणू, 6 को कवास व राणीगांव, 7 को बिला व समदडी, 8 को गडरारोड, 9 को िव व सोनडी, 10 को बाखासर, धोरीमना व बायतु, 11 को रामसर व सिवाना, 12 को चौहटन, गूंगा व कल्याणपुर, 13 को सिणधरी व खडीन, 14 को ओगाला व पचपदरा, 15 को िव, भूणिया व मण्डली, 16 को गुडामालानी व मोकलसर, 17 को सेडवा व पादरू, 18 को गिराब, 19 को भीमडा व रतासर, 20 को धोरीमना , गडरारोड व जसोल, 21 को कवास, भीयाड, नोखडा व समदडी, 22 को बिला व रमणीया, 23 को तारातरा व गिडा, 24 को सिवाना, 25 को बायतू, 27 को चौहटन, सिणधरी व पाटोदी, 28 को बाटाडू, सनावडा व गुडामालानी, 29 को रामसर, पचपदरा व कल्याणपुर, 30 को धोरीमना, हरसाणी व पारलू तथा 31 जनवरी को भाडखा में परिवार कल्याण िविर का आयोजन किया जाएगा। 


सेना ने राजस्थान में चिकित्सा राहत प्रदान की 

राजस्थान में राज्य सरकार के चिकित्सकों द्वारा की गई हड़ताल से स्वास्थ्य सेवायें बुरी तरह से प्रभावित हुई, सेना ने इस नाजुक घड़ी में चौबीसों घण्टे चिकित्सा सुविधा पहुँचाकर अत्यन्त सराहनीय कार्य किया। राज्य प्रशासन के अनुरोध पर सेना ने अपने मेडिकल संसाधनों व डाक्टरों की टीम को राजस्थान के लोगों को मेडिकल सुविधाऐं प्रदान करने हेतु रवाना किया। 

सेना ने जरूरतमंद लोगों को नियमित चिकित्सा सुविधाऐं प्रदान कीं। सेना के डाक्टरों के दल ने 23 दिसम्बर 2011 से 31 दिसम्बर 2011 तक वगैर विराम के राजस्थान के हर क्षेत्र में जाकर चिकित्सा सुविधाऐं उपलब्ध कराई। इस दौरान उन्होंने गंभीर रूप से बीमारों की गहन चिकित्सा तथा गर्भवती महिलाओं को प्रसव सुविधाऐं प्रदान करके अत्यन्त सराहनीय कार्य किया। 

इस अवधि के दौरान सरकारी अस्पतालों, आर्मी पॉलीक्लिीनिकों तथा सैनिक अस्पतालों में सेना के डाक्टरों द्वारा लगभग आठ हजार मरीजों का इलाज किया गया। सेना द्वारा दी गई चिकित्सा सुविधा से राज्य सरकार को सरकारी चिकित्सकों द्वारा राज्य के अनेक अस्पतालों में पैदा की गई इस नाजुक स्थिति से निपटने में मदद मिली। 

सेना के इस सेवाभाव से लोगों में न केवल सेना की साख में वृद्धि हुई है अपितु मौका पड़ने पर सिविल प्रधिकारियों की मदद पहुँचाने में सेना के सकारात्मक सोच को भी प्रस्तुत किया है। 

एमपी में गोवध पर होगी सात साल की सजा

एमपी में गोवध पर होगी सात साल की सजा



भोपाल। मध्यप्रदेश में गो वध पर अब सात साल की सजा होगी। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने गो वंश हत्या रोकथाम बिल को अपनी मंजूरी दे दी है। बिल के प्रावधान के मुताबिक गो वध के मामले दोषी पाए जाने वाले को तीन साल की जेल व 5000 रूपए के जुर्माने की बजाय सात साल की जेल होगी। संशोधित कानून के तहत कोई भी व्यक्ति बलि या फिर अन्य किसी कारण से गोहत्या नहीं कर सकेगा। अगर वह ऎसा करता है तो उसे सजा दी जाएगी।

यह बिल 2010 में राज्य विधानसभा में पारित हुआ था। गौरतलब है कि 3 सितम्बर 2010 को राज्य सरकार ने संशोधित बिल को राष्ट्रपति की सहमति के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय के पास भेजा था। बिल को 22 दिसम्बर 2011 को राष्ट्रपति की सहमति मिल गई थी। संशोधित बिल को मध्यप्रदेश के गजैट में 31 दिसम्बर 2011 को प्रकाशित किया गया। अब राज्य सरकार अधिसूचना जारी होने के बाद संशोधित बिल के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करेगी।

ममता का कांग्रेस पर हल्‍लाबोल

 

नई दिल्ली. तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के बीच गठबंधन टूटने की संभावना लगातार बढ़ती जा रही है। दोनों के बीच बढ़ती तल्खी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा है कि कांग्रेस सीपीएम के साथ मिलकर उनकी पार्टी पर हमला करना चाहती है। ममता ने यह बयान 'इंदिरा भवन' का नाम बदले जाने पर कांग्रेस के विरोध की प्रतिक्रिया में कहा है।



केंद्र में यूपीए की अहम सहयोगी तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ने यह भी कहा कि लोकपाल बिल पर आखिरी फैसला लेने से पहले सभी राजनीतिक दलों की राय लेनी चाहिए। ममता ने साफ कर दिया कि राज्‍यों में लोकायुक्‍त के गठन को लेकर अपने रुख पर वह अब भी कायम हैं कि यह राज्‍यों पर छोड़ देना चाहिए कि वो किस तरह का लोकायुक्‍त गठित करना चाहते हैं। ममता ने कहा, ‘हमारा मानना है कि लोकपाल सबकी सहमति से बनाना चाहिए और केंद्र सरकार को इस बारे में सभी राजनीतिक दलों से बात करनी चाहिए।’

दोनों पार्टियों के बीच बढ़ती दूरियों के संकेत पहले से ही मिल रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस के कई शीर्ष नेता सार्वजनिक तौर पर यह कह चुके हैं कि उनकी पार्टी को पश्चिम बंगाल में सरकार चलाने के लिए कांग्रेस के सहयोग की जरूरत नहीं है।

वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस भी ममता की सरकार को घेरने में पीछे नहीं है। कांग्रेसी सांसद मौसम नूर के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में इंदिरा गांधी की याद में रखे गए 'इंदिरा भवन' के नाम को बदलने के ममता के फैसले पर कड़ा ऐतराज जताया है। ममता इस भवन का नाम मशहूर बंगाली कवि काजी नजरुल के नाम पर 'नजरुल भवन' रखना चाहती हैं। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में इसी मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया है। कांग्रेस की सांसद मौसम नूर ने पश्चिम बंगाल सरकार के इस फैसले की कड़ी आलोचना की है।

दोनों के बीच मतभेद और दूरियां यहीं खत्म नहीं होती हैं। भूमि अधिग्रहण, एफडीआई और हाल ही में लोकपाल बिल पर सरकार का सिरदर्द बढ़ा चुकी ममता बनर्जी की पार्टी पेट्रोल की कीमत में फिर से बढ़ोतरी की संभावना को देखते हुए केंद्र को घेर सकती हैं। बीते नवंबर में पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी किए जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने यूपीए से समर्थन वापस लेने की धमकी दी थी।

कुछ हफ्ते पहले हुई बढ़ोतरी के बाद अभी तक तृणमूल कांग्रेस का रवैया बदला नहीं है। पार्टी की सांसद और ममता बनर्जी की सहयोगी काकोली घोष दस्तीदार ने कहा, 'हम दाम बढ़ाकर आम आदमी को परेशान नहीं करना चाहते हैं। हमने साफ किया है कि पेट्रोल, डीजल, एलपीजी के दाम बढ़ाने के खिलाफ हैं। जहां तक आगे होने वाली बढ़ोतरी का सवाल है, अभी उस पर हमें फैसला लेना है।' वहीं, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल रॉय के मुताबिक, 'पेट्रोलियम पदार्थों के दाम जब भी बढ़ेंगे, हम बैठक करेंगे और रणनीति तय करेंगे।'

तृणमूल कांग्रेस की ओर से लटक रही 'तलवार' के साए में बुधवार को कैबिनेट पेट्रोल की कीमत बढ़ाए जाने पर अंतिम फैसला लेगी। तेल कंपनियां बीते सोमवार को पेट्रोल के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी करना चाहती थीं, लेकिन इसके लिए उन्हें सरकार की तरफ से हरी झंडी नहीं मिली थी।

हो सकता है कि पांच राज्यों में चुनाव को देखते हुए सरकार तेल कंपनियों को पेट्रोल के दाम न बढ़ाने का संकेत दे। लेकिन केंद्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस तृणमूल कांग्रेस के लगातार विरोध से आजिज आ गई लगती है। यही वजह है कि पार्टी के भीतर तृणमूल कांग्रेस के बिना यूपीए गठबंधन को चलाने के लिए विकल्पों पर मंथन शुरू हो गया है। कांग्रेस ऐसे सहयोगी की तलाश कर रही है, जो हर तरह के हालात में उसके साथ रहे। पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद 22 सांसदों वाली समाजवादी पार्टी को कांग्रेस तृणमूल की जगह संभावित साथी के तौर पर देख रही है। कांग्रेस के कुछ रणनीतिकारों ने सलाह दी है कि तृणमूल को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद कांग्रेस-सपा गठबंधन तैयार कर वामपंथी दलों के साथ पुराने रिश्ते में जान फूंककर 2014 के लोकसभा चुनाव में जाना बेहतर विकल्प होगा।

भंवरी केस: जेल में आमने-सामने हुए मदेरणा-सहीराम

जोधपुर. भंवरी के अपहरण की साजिश के तार जोड़ने के लिए सीबीआई सहीराम विश्नोई को मंगलवार सुबह सेंट्रल जेल में बंद पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा से रूबरू कराने ले गई। जेल में इन दोनों को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की जा रही है।

कोर्ट ने पूर्व उप जिला प्रमुख सहीराम को जेल में बंद मदेरणा समेत सोहनलाल व शहाबुद्दीन से क्रास इंटेरोगेशन करने का सुबह 11 से अपराह्न 4 बजे तक का समय तय कर रखा है। सोहनलाल, शहाबुद्दीन और बलदेव ने 1 सितंबर को भंवरी का अपहरण किया और नेवरा रोड पर दूसरी गैंग के सरगरना विशनाराम को सौंप दिया।

संदेह है कि सहीराम जयपुर में पूर्व मंत्री मदेरणा के घर से इन आरोपियों को ऑपरेट कर रहा था। हालांकि सीबीआई इन सभी से पूछताछ कर चुकी है, मगर सहीराम ने रिमांड में बताई बातों की तसदीक करना जरूरी हो गया था। इसलिए सीबीआई ने सोमवार को कोर्ट में अर्जी लगा कर सहीराम को रूबरू कराने की अनुमति मांगी थी।

बाड़मेर.आज की ताजा खबर. ३ जनवरी, 201२


ढाणी में आग से विवाहिता जिंदा जली

दो ढाणियां खाक, दो बकरी के बच्चे भी मरे

सिणधरी (बाड़मेर) ग्राम पंचायत खारा महेचान में बामणी फांटा के पास स्थित दो ढाणियों में रविवार रात करीब 11 बजे अचानक आग लग जाने से एक ढाणी में सो रही महिला जिंदा जल गई। वहीं उसी ढाणी में बंधे दो बकरी के बच्चे भी जल मरे। आग में दोनों ढाणियां घरेलू सामान सहित खाक हो गई। सूचना मिलने पर प्रशासन, पुलिस व फायरब्रिगेड जाब्ता भी मौके पर पहुंचा। बामणी फांटा के पास स्थित वेहनाराम की ढाणी में उसकी पत्नी रुखमों (20) अकेली सो रही थी। ढाणी में दो बकरी के बच्चे भी बंधे थे। रात करीब 11 बजे अचानक आग लगने से पड़ोस में स्थित वेहनाराम के भाई दमाराम की ढाणी को भी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास करने के साथ प्रशासन को सूचना दी। दमकल मौके पर पहुंची, मगर तब तक सबकुछ जलकर खाक हो चुका था। प्रशासन की मौजूदगी में ही पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाया। उल्लेखनीय है कि मृतका की शादी एक वर्ष पूर्व ही हुई थी और इनके कोई संतान भी नहीं थी। विवाहिता का पति मजदूरी के लिए जोधपुर गया हुआ था। सिणधरी उप तहसीलदार राकेश चौधरी, थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह, पटवारी विष्णुराम, खारा महेचान सरपंच, पूर्व सरपंच सहित सैकडों ग्रामीण पहुंचे।

वनक्षेत्र में फिर लगी आग : सिणधरी के पास लोहिड़ा गांव में ओरण भूमि में रविवार शाम लगी आग में करीब एक किलोमीटर परिधि में लगे पेड़-पौधे आग की भेंट चढ़ गए।


लूनी नदी के किनारे स्थित ओरण भूमि पर आग की सूचना पर मुख्य आरक्षी रणवीरसिंह मय जाब्ता व ग्रामीण पहुंचे। इसके बाद ट्रैक्टर टंकियों से पानी लाकर आग पर काबू पाया। इस क्षेत्र में दूसरी बार आग की घटना से ग्रामीणों में भी दहशत नजर आई। 



इस्तगासे के जरिए हत्या का मामला दर्ज

बाड़मेर चौहटन थाने में इस्तगासे के जरिए एक युवक से मारपीट कर टांके में डालकर हत्या करने का मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार पताराम पुत्र हुकमाराम जाट निवासी बावड़ी कला ने मामला दर्ज करवाया कि गत 4 अक्टूबर 2011 को उसके चचेरे भाई वागाराम पुत्र गोरधन राम के साथ उसके सगे भाई खेताराम व सूजा राम के साथ नथाराम पुत्र हीरा राम व सोहन राम पुत्र उत्तमा राम जाट ने मिलकर मारपीट की। इसके बाद उसे टांके में डाल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पहले मर्ग दर्ज हुआ था, इसके बाद अब हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है।



बीते साल हादसों ने ली सौ जान


पिछले एक साल में दर्जनों अपंग हुए तो चोटिल होने वालों की संख्या अनगिनत, राजमार्गों पर मानकों की पालना में लापरवाही, कहीं पटरियां क्षतिग्रस्त तो, कहीं जानलेवा साबित हो रहे हैं डिवाइडर व स्पीड ब्रेकर।


बाड़मेरजगह-जगह बिना मापदंड के बने स्पीड ब्रेकर, ऊबड़-खाबड़ पटरियां और सड़क के बीचो-बीच रोड़ा बन खड़े दीवार नुमा डिवाइडर, ये दशा थार जिले से गुजरने वाले नेशनल व स्टेट हाई-वे की है। कहीं सांकेतिक चिह्न नदारद है तो कहीं हाई-वे परिधि में हुए अतिक्रमण ने रोड को संकरा कर दिया हैं। बीते साल के आंकड़े गवाह है कि खस्ताहाल सड़क मार्गों के कारण जिले में सौ से ज्यादा लोग काल का ग्रास बन चुके हैं।

पटरियों की मेंटिनेंस ही नहीं

राजमार्गों पर लगातार वाहनों की आवाजाही से डामर सड़क के पास बनी पटरियों का लेवल नीचा हो जाता है। नियमानुसार डामर व पटरी का लेवल मेंटिनेंस होते रहना चाहिए, पर ऐसा हो नहीं रहा। इसके चलते भारी व तेजगति से आ रहे वाहन की सड़क से उतरते ही पलटने की पूरी आशंका बन जाती है। वहीं बारिश के बाद सड़क पर कई जगहों पर रेन बस्ट हो जाते हैं, जो मरम्मत नहीं होने के चलते वाहन चालकों के लिए दुर्घटनाओं का सबब बनते हैं।

कुछ मोड़ खत्म करने के लिए प्रस्ताव भेजे हैं

॥कई ऐसे मोड़ हैं, जो आसानी से हट सकते हैं, पर उसके लिए जमीन अवाप्ति की जरूरत है। इसके लिए हमने प्रस्ताव बनाकर भेज दिए हैं। मेगा स्टेट हाई-वे की जिम्मेदारी रिडकोर के पास ही है। वैसे ज्यादातर दुर्घटनाएं चालक की लापरवाही के चलते होती है, जिसमें वाहन आमने-सामने से भिड़ते हैं।

गिरीश माथुर, एक्सईएन, नेशनल हाई-वे खंड, बाड़मेर।


दुर्घटनाओं का सबब बनी स्टेट मेगा हाई-वे की बनावट

जानकारों का मानना है कि पंजाब से कांडला की ओर जाने वाले नेशनल हाई-वे सं. 15 के बाइपास के रूप में बनाए गए स्टेट मेगा हाई-वे की बनावट दुर्घटनाओं का सबब बनी हुई है। जिले में गत वर्ष बड़ी दुर्घटनाएं भी स्टेट मेगा हाई-वे पर ही हुईं, जो शेरगढ़-पचपदरा-बालोतरा-सिणधरी-गुड़ामालानी-रामजी का गोल होते हुए कांडला की ओर जाता है। इस राजमार्ग पर पचपदरा से शेरगढ़ के बीच इतने घुमावदार मोड़ है कि तेजगति से आने वाले वाहन चालक को सामने से आ रहे दूसरे वाहन का एकदम से पता ही नहीं चलता। वहीं पचपदरा से सिणधरी तक जगह-जगह से क्षतिग्रस्त पटरियां भी दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। स्टेट मेगा हाई-वे पर गलत ढंग से बने चौराहे रात में भारी वाहन चालकों को नजर ही नहीं आते। बालोतरा शहर के बाहर से निकलने वाले बाइपास से पहले सड़क के बीचो-बीच दीवार की आकार के बने डिवाइडर से तो आए दिन वाहन टकराते हैं। हाई-वे अधिकारी इस बारे में यह कहकर पल्ला झाड़ देते हैं कि इसकी जिम्मेदारी व मेंटीनेंस रिडकोर कंपनी के जिम्मे हैं तो रिडकोर टोल वसूलने पर ज्यादा ध्यान देती नजर आती है, मेंटीनेंस पर कम। 


दो भारतीयों को चीन में किया यूरीन पीने पर मजबूर

शंघाई. चीनी कारोबारियों के कब्जे में एक पखवारे से अधिक समय तक बंधक बने रहे भारतीय कारोबारियों को अमानवीय यातनाएं दी गईं। दीपक रहेजा और श्यामसुंदर अग्रवाल नाम के दोनों कारोबारियों का दावा है कि जब वे चीनी कारोबारियों के बंधक थे, उस समय उन्हें यूरीन पीने और मानव मल खाने को मजबूर किया गया। अग्रवाल ने कहा, 'कृपया हमें बचाइए। हमें पुलिस चौकी से बाहर आने में डर लग रहा है, क्योंकि हमें डर है कि हमें मार दिया जाएगा।' अग्रवाल और रहेजा दोनों के एक पुलिस चौकी पर रखा गया है।
 
भारतीय अधिकारियों के मुताबिक बालचंद्रन बीते शनिवार को कोर्ट रूम में छह घंटे तक फंसे रह गए और चीनी लोगों ने उन्हें न तो भोजन करने दिया और न ही दवा खाने दी। डायबिटीज के मरीज बालचंद्रन ने कई बार खाने की मांग की, लेकिन उन्हें खाना नहीं मिला। इसके बाद जब बालचंद्रन बाहर निकले तो उनका सामना गुस्साए चीनियों और डरे हुए भारतीय व्यापारियों से हुआ। वे बेहोश होकर गिर गए और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था। हालांकि, अब वे अपने घर चले गए हैं और उनकी सेहत बेहतर बताई जा रही है। इससे पहले सोमवार को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने चीनी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की। शंघाई स्थित महावाणिज्य दूत ने स्‍थानीय प्रशासन से अपना विरोध दर्ज करा दिया है।

सोमवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने नई दिल्‍ली स्थित चीनी राजनयिक मिशन को तलब किया। डिप्‍टी चीफ मिशन झांग यूए ने कहा कि हम पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों देश की सरकारें इस हालात को संभाल लेंगी।

क्या है मामला
यिवू में यूरो ग्लोबल कंपनी का मालिक स्थानीय व्यापारियों को बकाया चुकाए बिना फरार हो गया। वह यमन या पाकिस्तान का नागरिक बताया जा रहा है। स्थानीय कारोबारियों ने उस कंपनी के दो भारतीय कर्मचारियों (दीपक रहेजा और श्यामसुंदर अग्रवाल) को दो हफ्ते से बंधक बना रखा था। बालाचंद्रन इन्हें ही रिहा कराने यिवू की कोर्ट में गए थे। वहां पांच घंटे तक सुनवाई चली। कोर्टरूम से बाहर निकलते समय स्थानीय व्यापारियों ने उन्हें बुरी तरह पीटा। वे बेहोश हो गए। उन्हें पैरों में भी चोट लगी है। अधिकारियों और कुछ भारतीय व्यापारियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। रविवार को उन्हें शंघाई लाया गया। जहां अब उनकी हालत में सुधार है।

पुलिस हिरासत में भारतीय
राजनयिक की पिटाई पुलिस अधिकारियों और जज की मौजूदगी में हुई। भीड़ नहीं चाहती थी कि बालाचंद्रन रहेजा और अग्रवाल को ले जा सकें। वे उनसे खरीदी उपभोक्ता सामग्री के लिए बकाया लाखों युआन मांग रहे थे। कोर्ट ने दोनों को रिहा कर दिया, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस हिरासत में रखा है। उनकी रिहाई के लिए एक वकील नियुक्त किया गया है। दोनों मुंबई निवासी हैं। उनके परिजन दूतावास से संपर्क में हैं। यिवू में 100 से ज्यादा भारतीय व्यापारी रहते हैं। पिछले साल भारतीयों ने 15 अरब डॉलर की खरीदारी की थी।

शिवसेना के बाद कांग्रेस नेता के बार सेक्‍स रैकेट का भी भांडा फूटा!



मुंबई. शिवसेना के वरिष्ठ नेता एवं विधान परिषद सदस्य रामदास कदम के सावली बार के बाद अब मुंबई पुलिस की समाजसेवा शाखा ने पश्चिम उपनगर के कांग्रेस नेता के चारवॉक (बोरीवली) बार पर छापा मारकर वहां चलने वाले सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ किया है। पुलिस ने इस बार से १५ लड़कियों को छुड़ाने के साथ-साथ बार कैशियर के पास से ३.९८ लाख रुपए की नगदी जब्त की है।



समाजसेवा शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त वसंत ढोबले ने बताया कि बोरीवली का चारवॉक बार पूर्व शिवसेना विधान परिषद सदस्य घनश्याम दुबे का है। उल्लेखनीय है कि दुबे के बेटे डॉ. योगेश दुबे को कांग्रेस ने दहिसर विधानसभा सीट से २००९ के चुनाव में टिकट दिया था।





चुनाव हारने के बावजूद दिल्ली में अच्छी पकड़़ करने वाले यूपी के एक कांग्रेस नेता की मदद से योगेश ने एक महामंडल का अध्यक्ष पद हथिया कर लालबत्ती हासिल की हुई है। मगर सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के इस रसूखदार नेता के बार में सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ होने के खुद पार्टी के नेता सकते में आ गए हैं।





ढोबले ने बताया कि पुलिस ने यह छापा 31 दिसंबर की शाम ७.४० पर मारा था। उन्होंने चारवॉक बार पर छापे की घटना को मीडिया द्वारा अधिक तूल दिए जाने पर सफाई देते हुए कहा है कि शनिवार को सिर्फ चारवॉक बार पर ही नहीं, बल्कि घाटकोपर और कुर्ला इलाके के भी कई बारों पर छापा मारकर वहां से ४० से अधिक बार बालाओं को हिरासत में लिया गया था।





गौरतलब है कि गत मंगलवार को ढोबले के ही नेतृत्व में कांदिवली इलाके में चलने वाले सावली बार पर पुलिस ने छापा ९ लड़कियों को हिरासत में लेकर कई वर्षों से चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था। यह बार वरिष्ठ शिवसेना विधायक कदम की पत्नी के नाम पर है, लेकिन पुलिस ने बिना किसी दबाव में आए हुए बार चालक शरद शेट्टी और उसके कैशियर को प्रिवेंशन ऑफ इम्मॉरल टे्रफिक एक्ट (पीटा) के तहत गिरफ्तार किया था।
हालांकि कदम ने पुलिस के छापे के बाद ही यह बार पांच साल से शेट्टी को चलाने को दिए जाने की दलील देते हुए पूरी घटना से कन्नी काट ली थी। मगर शिवसेना के नेता के बार पर छापे की घटना के बाद से ही पुलिस पर सत्तारूढ़ दल के भी किसी बड़े नेता के बार पर छापा मारने का दबाव बन गया था। ताकि वह यह दलील दे सके कि छापे की कार्रवाई बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के की जा रही है।





चारवॉक बार में सेक्ट रैकेट का भंड़ाफोड़ होने की घटना के बारे में पूर्व विधान परिषद सदस्य घनश्याम दुबे की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। मगर उनके करीबी लोग बार में सेक्ट रैकेट चलने की बात को खारिज कर रहे हैं।

जबर्दस्त हो जाएगी याददाश्त अपनाएं ब्रह्मी व बादाम का ये अचूक उपाय


कमजोर याददाश्त को बुढ़ापे की निशानी माना जाता है, लेकिन बार-बार भूलने की समस्या केवल बूढ़े लोगों के साथ ही नहीं बल्कि जवान लोगों के साथ भी होती है। दरअसल भूलने का मुख्य कारण एकाग्रता की कमी है। स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए दिमाग को सक्रिय रखना आवश्यक है। अगर आपके साथ भी यही समस्या है कमजोर स्मरण शक्ति आपके लिए परेशानी का कारण बनी हुई है, तो नीचे लिखे घरेलू उपायों को जरुर अपनाएं।

- अखरोट स्मरण शक्ति बढाने में सहायक है। 20 ग्राम अखरोट और साथ में 10 ग्राम किशमिश रोजाना लेना चाहिये।

- अलसी का तेल आपकी एकाग्रता बढाता है, आपकी स्मरण शक्ति तेज करता है तथा सोचने समझने की शक्ति को भी बढ़ाता है। नियमित रूप से अलसी के तेल के सेवन से आपको मष्तिष्क सम्बन्धी कोई विकार नहीं रहेगा।

- ब्रह्मी दिमागी शक्ति बढाने की मशहूर जड़ी-बूटी है। इसका एक चम्मच रस नित्य पीना हितकर है। इसके 7 पत्ते चबाकर खाने से भी वही लाभ मिलता है। ये दिमाग की शक्ति घटने पर रोक लगती है।

- बादाम 9 नग रात को पानी में गलाएं। सुबह छिलके उतारकर बारीक पीस कर पेस्ट बना लें। अब एक गिलास दूध गरम करें और उसमें बादाम का पेस्ट घोलें। इसमें 3 चम्मच शहद भी डालें। जाने पर उतारकर मामूली गरम हालत में पीएं। यह मिश्रण पीने के बाद दो घंटे तक कुछ न लें।

तारागढ़ का क़िला अजमेर

राजस्थान के गिरी दुर्गों में अजमेर के तारागढ़ का क़िला का एक ऐतिहासिक महत्त्वपूर्ण स्थान हैं। अजमेर शहर के दक्षिण-पश्चिम में ढाई दिन के झौंपडे के पीछे स्थित यह दुर्ग तारागढ की पहाडी पर 700 फीट की ऊँचाई पर स्थित हैं।इस क़िले का


निर्माण 11वीं सदी में सम्राट अजय पाल चौहान ने मुग़लों के आक्रमणों से रक्षा हेतु करवाया था। तारागढ़ क़िला दरगाह के पीछे की पहाड़ी पर स्थित है। पहले यह क़िला अजयभेरू के नाम से प्रसिद्ध था। मुग़ल काल में यह क़िला सामरिक दृष्टिकोण से काफ़ी महत्त्वपूर्ण था मगर अब यह सिर्फ़ नाम का क़िला ही रह गया है। यहाँ सिर्फ़ जर्जर बुर्ज, दरवाजे और खँडहर ही शेष बचे हैं।क़िले में एक प्रसिद्ध दरगाह और 7 पानी के झालरे भी बने हुए हैं। ब्रिटिश काल में इसका उपयोग चिकित्सालय के रूप में किया गया। कर्नल ब्रोटन के अनुसार बिजोलिया शिलालेख (1170 ईस्वी) में इसे एक अजेय गिरी दुर्ग बताया गया हैं। लोक संगीत में इस क़िले को गढबीरली भी कहा गया हैं। तारागढ़ क़िला जिस पहाडी पर स्थित हैं उसे बीरली कहा जाता हैं इसलिये भी इसे लोग गढबीरली कहते हैं। यहाँ एक मीठे नीम का पेड़ भी है। कहा जाता है कि जिन लोगों को संतान नहीं होती यदि वो इसका फल खा लें तो उनकी यह तमन्ना पूरी हो जाती है।12 वीं शताब्दी ईस्वी में शाहजहाँ के एक सेनापति गौड राजपूत राजा बिट्ठलदास ने इस क़िले का जीर्णोद्धार करवाया था, इसलिये भी कई लोग इसका संबंध गढबीरली से जोड़ते हैं।

सोमवार, 2 जनवरी 2012

हॉरर किलिंग: हत्यारा बना भाई, बहन और प्रेमी को भूना


मेरठ।। नए साल के पहले दिन मेरठ में प्रेमी जोड़े पर लड़की के परिवार वाले कहर बनकर टूट पड़े। हॉरर किलिंग की इस वारदात में लड़का घटनास्थल पर ही मर गया, जबकि लड़की हॉस्पिटल में मौत से लड़ाई लड़ रही है। लड़की ने बयान दिया है कि उस पर फायरिंग करने वालों में उसका भाई भी था।

मामला मेरठ के इंचौली थाने के मैथना गांव का है। सरिता पहले से ही शादीशुदा थी और पिछले कुछ समय से देवेंद्र नामक लड़के के साथ रह रही थी। सरिता के परिवार वाले इससे खुश नहीं थे। उन्होंने पहले गांव के चौराहे पर देवेंद्र पर गोलियां बरसाईं और बाद में उसके साथ रह रही सरिता को भी गोलियों से छलनी कर दिया। देर रात पुलिस ने वारदात में आरोपी बताए जा रहे रामलाल को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

क्या था पूरा माजरा

महिपाल जाटव के परिवार में पत्‍‌नी कमला के अलावा दो बेटे और तीन बेटियां थीं। महिपाल के 25 वर्षीय बड़े बेटे देवेंद्र और गांव की ही 22 वर्षीय सरिता के बीच छह साल से अफेयर था। सरिता की चार साल पहले घनश्याम के साथ शादी हो चुकी थी। इस शादी से उन्हें एक ढाई साल की बच्ची भी है। मगर, एक साल पहले सरिता ससुराल से मायके चली आई और छह महीने से वह देवेंद्र के साथ रह रही थी।

रविवार की सुबह लगभग दस बजे देवेंद्र को सरिता के भाइयों और रिश्तेदारों ने घेर लिया और उस पर गोलियां चला दीं। हमलावर देवेंद्र के घर भी पहुंच गए और सरिता पर भी कई गोलियां दाग दीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने देवेंद्र के परिवार वालों के साथ मिल कर दोनों को अस्पताल भर्ती करवाया, जहां देवेंद्र को मरा घोषित कर दिया गया। सरिता फिलहाल गंभीर हालत में है और उसका इलाज चल रहा है।

मुशर्रफ से हाथ मिला सकते हैं इमरान खान

मुशर्रफ से हाथ मिला सकते हैं इमरान खान

इस्लामाबाद। पूर्व क्रिकेटर और तहरीक ए इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ से हाथ मिलाने के संकेत दिए हैं। तहरीक ए इंसाफ पार्टी के नेता और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि मुशर्रफ की पार्टी ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग से गठबंधन का विकल्प खुला रखा है। कुरैशी ने कहा कि गठबंधन के संबंध में अंतिम फैसला समय आने पर लिया जाएगा। फैसले परिस्थितियों के मद्देनजर लिया जाएगा।

कुरैशी का बयान उस वक्त आया है जब मुशर्रफ के इस महीने पाकिस्तान लौटने की चर्चा है। पाकिस्तान में इस वक्त मेमोगेट विवाद को लेकर सेना और सरकार के बीच ठनी हुई है। कहा जा रहा है कि सेना और सरकार के बीच विवाद बढ़ने के चलते समय से पहले चुनाव कराए जा सकते हैं। मुशर्रफ 2009 से लंदन में निर्वासित जीवन जी रहे हैं। 8 जनवरी को कराची में होने वाली रैली को मुशर्रफ फोन से संबोधित करेंगे। इस दौरान मुशर्रफ पाकिस्तान लौटने की तारीख की घोषणा कर सकते हैं। मुल्तान में एक रैली को संबोधित करते हुए कुरैशी ने कहा कि हर पार्टी तहरीक ए इंसाफ पार्टी से हाथ मिलाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि अगर पीएमएलएन के सांसद संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे देते हैं तो पीपीपी के पास समय से पहले चुनाव कराने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा

फकीरा खां को बिस्मिलाह खां युवा पुरस्कार

फकीरा खां को बिस्मिलाह खां युवा पुरस्कार

बाड़मेर। अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार मांगणियार फकीरा खां को राष्ट्रीय बिस्मिलाह खां युवा पुरस्कार 2010 से नवाजा जाएगा। फकीरा खां को यह पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान की लोक कला,संस्कृति और भाषा में दिए गए योगदान के लिए दिया जाएगा। पुरस्कार राष्ट्रीय संगीत अकादमी दिल्ली की ओर से दिया जाएगा। राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के संयोजक चंदनसिंह भाटी ने बताया कि फकीर खां का राष्ट्रीय बिस्मिलाह खां 2010 युवा पुरस्कार के लिए चयन किया गया है।

खां को प्रशस्ति पत्र और पच्चीस हजार रूपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। खां विगत बीस वर्षो से अधिक समय से लोक गायकी के जरिए राजस्थानी संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाने में जुटे हैं। फकीरा खां थार क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ लोक वादक भी है, जिन्होंने सुफी तथा लोक गायकी को नया आयाम दिया। उन्होंने 40 से अधिक देशों में कार्यक्रम करके राजस्थानी लोक संस्कृति तथा लोक गायकी को नया मुकाम दिलाया।

भंवरी मामला: मलखान को 16 जनवरी तक जेल


जोधपुर. भंवरी अपहरण मामले में सीबीआई सोमवार सुबह से पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की पत्नी लीला मदेरणा से पूछताछ कर रही है। लीला मदेरणा को रविवार को भी सर्किट हाउस तलब कर आरोपी सहीराम विश्नोई से आमने-सामने कराया गया था। भंवरी और मदेरणा की आपत्तिजनक सीडी को लेकर सौदेबाजी हुई थी। इस सौदेबाजी में आशंका थी कि पैसों का लेन-देन लीला मदेरणा के मार्फत भी हो सकता है।

सीबीआई को अब तक पैसों के लेन-देन का सुराग नहीं मिला है इसलिए लीला को बार-बार बुला कर पूछताछ की जा रही है और सहीराम से आमने-सामने कराया जा रहा है।

मलखान समेत चार आरोपियों का मेडिकल:

लूणी विधायक मलखान सिंह को सोमवार दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद अदालत ने उन्‍हें जेल में भेजने के आदेश दिए। मलखान सिंह को 16 जनवरी तक जेल भेजा गया है। कोर्ट में पेश करने से पहले उनका मेडिकल कराया गया है। उनके साथ दूसरे आरोपी सहीराम विश्नोई, उमेशाराम और ओमप्रकाश का भी एमजीएच में मेडिकल कराया गया है।

हवाई सर्वे की स्टडी:

सीबीआई ने भंवरी का शव तलाशने के लिए रविवार को हाई रेज्यूलेशन कैमरे लगे रिमोट संचालित मिनी हैलीकॉप्टर से जालोड़ा के नहरी क्षेत्र का सर्वेक्षण किया था। सर्वेक्षण में आई तस्वीरों की एक्सपर्ट इंजीनियर स्टडी कर उस जगह को चिह्नित करने का प्रयास कर रहे हैं जहां भंवरी का शव दफन किया गया था।