मंगलवार, 3 जनवरी 2012

शिवसेना के बाद कांग्रेस नेता के बार सेक्‍स रैकेट का भी भांडा फूटा!



मुंबई. शिवसेना के वरिष्ठ नेता एवं विधान परिषद सदस्य रामदास कदम के सावली बार के बाद अब मुंबई पुलिस की समाजसेवा शाखा ने पश्चिम उपनगर के कांग्रेस नेता के चारवॉक (बोरीवली) बार पर छापा मारकर वहां चलने वाले सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ किया है। पुलिस ने इस बार से १५ लड़कियों को छुड़ाने के साथ-साथ बार कैशियर के पास से ३.९८ लाख रुपए की नगदी जब्त की है।



समाजसेवा शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त वसंत ढोबले ने बताया कि बोरीवली का चारवॉक बार पूर्व शिवसेना विधान परिषद सदस्य घनश्याम दुबे का है। उल्लेखनीय है कि दुबे के बेटे डॉ. योगेश दुबे को कांग्रेस ने दहिसर विधानसभा सीट से २००९ के चुनाव में टिकट दिया था।





चुनाव हारने के बावजूद दिल्ली में अच्छी पकड़़ करने वाले यूपी के एक कांग्रेस नेता की मदद से योगेश ने एक महामंडल का अध्यक्ष पद हथिया कर लालबत्ती हासिल की हुई है। मगर सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के इस रसूखदार नेता के बार में सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ होने के खुद पार्टी के नेता सकते में आ गए हैं।





ढोबले ने बताया कि पुलिस ने यह छापा 31 दिसंबर की शाम ७.४० पर मारा था। उन्होंने चारवॉक बार पर छापे की घटना को मीडिया द्वारा अधिक तूल दिए जाने पर सफाई देते हुए कहा है कि शनिवार को सिर्फ चारवॉक बार पर ही नहीं, बल्कि घाटकोपर और कुर्ला इलाके के भी कई बारों पर छापा मारकर वहां से ४० से अधिक बार बालाओं को हिरासत में लिया गया था।





गौरतलब है कि गत मंगलवार को ढोबले के ही नेतृत्व में कांदिवली इलाके में चलने वाले सावली बार पर पुलिस ने छापा ९ लड़कियों को हिरासत में लेकर कई वर्षों से चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था। यह बार वरिष्ठ शिवसेना विधायक कदम की पत्नी के नाम पर है, लेकिन पुलिस ने बिना किसी दबाव में आए हुए बार चालक शरद शेट्टी और उसके कैशियर को प्रिवेंशन ऑफ इम्मॉरल टे्रफिक एक्ट (पीटा) के तहत गिरफ्तार किया था।
हालांकि कदम ने पुलिस के छापे के बाद ही यह बार पांच साल से शेट्टी को चलाने को दिए जाने की दलील देते हुए पूरी घटना से कन्नी काट ली थी। मगर शिवसेना के नेता के बार पर छापे की घटना के बाद से ही पुलिस पर सत्तारूढ़ दल के भी किसी बड़े नेता के बार पर छापा मारने का दबाव बन गया था। ताकि वह यह दलील दे सके कि छापे की कार्रवाई बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के की जा रही है।





चारवॉक बार में सेक्ट रैकेट का भंड़ाफोड़ होने की घटना के बारे में पूर्व विधान परिषद सदस्य घनश्याम दुबे की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। मगर उनके करीबी लोग बार में सेक्ट रैकेट चलने की बात को खारिज कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें