मंगलवार, 3 जनवरी 2012

भंवरी केस: जेल में आमने-सामने हुए मदेरणा-सहीराम

जोधपुर. भंवरी के अपहरण की साजिश के तार जोड़ने के लिए सीबीआई सहीराम विश्नोई को मंगलवार सुबह सेंट्रल जेल में बंद पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा से रूबरू कराने ले गई। जेल में इन दोनों को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की जा रही है।

कोर्ट ने पूर्व उप जिला प्रमुख सहीराम को जेल में बंद मदेरणा समेत सोहनलाल व शहाबुद्दीन से क्रास इंटेरोगेशन करने का सुबह 11 से अपराह्न 4 बजे तक का समय तय कर रखा है। सोहनलाल, शहाबुद्दीन और बलदेव ने 1 सितंबर को भंवरी का अपहरण किया और नेवरा रोड पर दूसरी गैंग के सरगरना विशनाराम को सौंप दिया।

संदेह है कि सहीराम जयपुर में पूर्व मंत्री मदेरणा के घर से इन आरोपियों को ऑपरेट कर रहा था। हालांकि सीबीआई इन सभी से पूछताछ कर चुकी है, मगर सहीराम ने रिमांड में बताई बातों की तसदीक करना जरूरी हो गया था। इसलिए सीबीआई ने सोमवार को कोर्ट में अर्जी लगा कर सहीराम को रूबरू कराने की अनुमति मांगी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें